अगर आप पैसों को लेकर हैं परेशान तो आज से शुरू करें धन प्राप्ति के ये अचूक उपाय | If you are worried about money
वस्तुओं के आदान-प्रदान का एक माध्यम धन कहा जाता है। एक वस्तु, मनुष्य के द्वारा जब दूसरे मनुष्य को दी जाती है और उसे हम जिस माध्यम के द्वारा प्राप्त करा सकते हैं, उसे धन कहते हैं।
Table of Contents
कैसे होते हैं धन कमाने वाले लोग
धन कमाने वाले लोग सुबह सुबह जल्दी उठते हैं और उनमें आलस्य लेश मात्र भी नहीं रहता ।उन्हें पता होता है कि वे अपना कुछ अधिक समय , परिश्रम कर ,कुछ बातों का त्याग कर ही, धन कमा सकते हैं। वे अपने कामों को आधा अधूरा कभी नहीं छोड़ते।वे मेहनती ,समर्पित भाव से काम करने वाले,एकाग्र वृति वाले, महत्वाकांक्षी और धन कमाने की इच्छा रखने वाले लोग होते हैं। उनको यह पता होता है कि उनका आर्थिक जीवन वे स्वयं ही बनाते हैं। वे टीवी देख कर समय नहीं गुजारते ,मोबाइल और सोशल मीडिया पर अपना समय बर्बाद नहीं करते, लॉटरी जीतने का ख्वाब नहीं देखते। किसी भी तरह की व्यवस्था पर आरोप नहीं लगाते। वे धन के महत्व को जानते हैं,निरंतर प्रयास करते हैं। वे अपना रास्ता निर्माण करने की दिशा में काम करते हैं।
धन क्या करता है
संपूर्ण रुप से समृद्ध जीवन बिताने के लिए कई चीजों का हमें उपयोग करना पड़ता है ,जो हमें अलग-अलग पुरुषों के द्वारा खरीदना पड़ता है, जिसे हम धन के द्वारा ही खरीद पाते हैं। सुखी और खुशनुमा जीवन का आधार धन का प्रवाह ही है ,जिससे हम हमारे मन, आत्मा और शरीर का विकास कर पाते हैं।वर्तमान युग में धन हमारी खुशियों को पूरा करने के लिए अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है ।
धन हमारे जीवन में खुशियां लाने की पूरी शक्ति रखता है । धन के प्रवाह से हमारे जीवन में हम जो चाहे वह कर पाते हैं, जो परिणाम में हमें खुशियां देता है।
धन और इस ब्रह्मांड का रहस्य
धन कमाने वाले लोग इस बात को जानते हैं हम जिस ब्रह्मांड में रहते हैं ,वो पूरी तरह से संपन्न है, और इसमें हर एक मनुष्य के लिए पर्याप्त मात्रा में धन है । वे ब्रह्मांड के प्रति पूरी तरह से संपूर्ण विश्वास करते हैं। वे कभी धन को गलत मार्ग से, या किसी को धोखा देकर भी कमाने में विश्वास नहीं करते ।उनका ब्रह्मांड से वादा होता है, वे अच्छा आदमी बनकर , सत्य के मार्ग पर चलकर ही धन कमाएंगे, और ऐसा दृढ़ संकल्प उन्हें धन देकर ही छोड़ता है।
धन के प्रति सोच
वे धन के प्रति अपने विचार, भाव, वचन ,सब कुछ सकारात्मक रखते हैं।वे जानते हैं की हर समय जो विचारों की तरंग हमारे मन में होती है , उसी तरह के परिणाम हमें देखने को मिलते हैं। वे धन की कमी की बातें न सोच कर ,संपूर्ण आर्थिक स्वतंत्रता के बारे में अधिक सोचते हैं। वे धन के प्रति सदैव सकारात्मक विचारों पर ही ध्यान देते हैं, और आर्थिक स्वतंत्रता को पाने के बाद उनका जीवन कैसा होगा उस पर कुछ समय रोज सुबह चिंतन करते हैं।
धन को सम्मान देना
चूंकि धन की इस आर्थिक युग में हमें हर समय जरूरत होती है ,और इसके बिना एक क्षण भी नहीं चल सकता ,ऐसी परिस्थिति में धन को अपने जीवन में मान देना जानते हैं। वे नोट को कभी फोल्ड करके नहीं रखते, साफ सुथरी जगह पर रखते हैं, सजाकर रखते हैं ,नोटों के साथ दूसरे पेपर और कार्ड या अन्य वस्तु को नहीं रखते।
धन और धनवान के प्रति आदर और प्रशंसा का भाव
वे धनवान लोगों का आदर करते हैं ,उनके साथ बातें करते हैं ,समय बिताते हैं ,उनकी प्रशंसा करते हैं। इस बात को भी जानते हैं कि धन की कमी होना ही सब दुखों का कारण है इसलिए वे धन के प्रति भी अच्छे शब्दों का ही इस्तेमाल करते हैं और उनके प्रति अच्छी भावना रखते हैं।
धन का प्रबंधन
धन का प्रबंधन हमें सीखने का प्रयास करना चाहिए । धन कैसे जीवन में निरंतर प्रवाहित होता रहे यह हमें सीखना खुशियों की गारंटी हो सकता है । इसके लिए अधिक से अधिक धन कमाना , उसे व्यवस्थित तथा निवेश करना, हमें सीखना चाहिए जो निरंतर हमारे जीवन में धन के प्रवाह को बना कर रख सकता है।
वे धन के लिए पेड़ लगाते हैं,रियल स्टेट,इंश्योरेंस,शेयर्स ,आदि में निरंतर निवेश करते हैं। इस तरह अपने जीवन में पैसों के विभिन्न में पेड़ लगाएं ताकि आपका भविष्य खुशहाल रहे।
धन के सलाहकार रखना
धन के निरंतर संरक्षण के लिए हमें सलाहकार रखना भी बहुत आवश्यक होता है ।इसके लिए हमें उनका संग करना भी आवश्यक है जिसने धन को पाया है।
धन को संभालना हमारे जीवन में बहुत ही महत्व रखता है। धन को संभालना, हमारे दैनिक जीवन में धन की गति को बनाए रखने में मदद करता है।
धन का निवेश
धन का निरंतर संग्रह हमें अपने भविष्य के निर्माण के लिए करना चाहिए ।धन का 20% हिस्सा अगर अलग-अलग निवेश में निरंतर अगर हम लगा सकें तो यह हमारी आर्थिक स्थिति को सदैव खुशहाल बनाए रखता है ।
धन से क्या होता है और कैसे
धन के द्वारा हम अपने जीवन की शैली को ऊंचा बना सकते हैं।धन के द्वारा अच्छा निवास स्थान, अच्छी तालीम, अच्छा खान-पान, अपने रिश्ते ,सब को एक सूत्र में बांधकर रख सकते हैं ।यह एक सफल जीवन का परिणाम कहा जाता है, जो हमें खुशियां देता है।
निरंतर सीखते हैं
धन को निरंतर संभालने के लिए हमें इसके लिए ज्ञान को अर्जित करना भी काफी आवश्यक है।धन की चाहत को बहुत ही अच्छी चाहत भी कहा जा सकता है।यह चाहत ही हमारे जीवन में धन को लाती है । धन् हमारे जीवन में आसानी से आता है तो ही हमारा जीवन सुख ,शांति ,समृद्धि, खुशियां आदि से भरा रहता है ।धनी बनने के लिए हमें धनी दिखाना भी बहुत ही जरूरी होता है ।
संग का रंग
धनी व्यक्ति का संग भी हमें धनी बनाता है,खुशियां देता है।धन कमाने के लिए हमें अपने समय को भी काफी महत्व देना चाहिए ,हर समस्या के समाधान पर काम करना चाहिए। जिससे हमारे धन की गति निरंतर बनी रहती है।धनी व्यक्ति सदैव दूर की सोचते हैं ।वे धन का खेल जीतने के लिए खेलते हैं।अपनी चुनौती से खुद को चुनौती से बड़ा मानना, उन्हे हर परिस्थिति में आगे ले जाता है, और वो सदैव खुश रहते हैं।
खर्च पर नियंत्रण
वे खर्च को नियंत्रण करना भी बखूबी जानते हैं।आर्थिक आजादी को प्राप्त कर खुश रहते हैं । इसके लिए वे खुद पर काबू रखना पड़ता है इस बात को भी बखूबी जानते हैं।वे खर्च आने पर भी उस पर चार बार विचार करके ही खर्चा करते हैं।
धन के सारे निर्णय योजना बना कर करना भी उनकी खुशियों को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है। वे धन को अपनी प्रतिष्ठा और कला को निखारने के काम पर लगाना बखूबी जानते हैं।
दान देना भी बहुत जरूरी
दान देना भी धन को निरंतर प्रवाहित करने केलिए बहुत जरूरी होता है।ऐसा देखा जाता है जो लोग निरंतर अपने कमाए गए धन का दसवां भाग दान करते हैं उनका धन कई गुना बढ़कर उनके जीवन में फिर लौट कर आता है और वो लोग हमेशा खुश रहते हैं ।
धन से क्या होता है
कमाए गए धन से वे अपने परिवार और रिश्तों को संजो कर रख भी खूब खुशियां पाते हैं, जो जीवन में हर क्षण उन्हें खुशियां प्रदान करती है। धन हमारे जीवन की हर स्थिति को आसान बनाता है, परिणाम में हम खुश रह पाते हैं।
धन हमारे समाज में हमारे मान-सम्मान की वृद्धि करता है, जो हमें खुशियां देती है। धन हमें आत्मविश्वास, संतुष्टि ,शारीरिक और मानसिक शांति प्रदान कराता है। धन का जीवन में निरंतर प्रवाह रहने से हमारे जीवन की 70% समस्या स्वयं ही समाप्त हो जाती है, और हम खुश रह पाते हैं।
धन की गति के निरंतर रहने से हम अपने जीवन में अपने परिवार के साथ साल में एक दो या तीन बार पर्यटन पर जाकर आनंद उठा सकते हैं ।
धन के निरंतर गति से हम किसी योगा क्लब का या अच्छे क्लब का मेंबर बन कर अपने स्वास्थ्य और समय का उपयोग कर सकते हैं।
अच्छे धन की गति बनी रहने से हम अपने परिवार के साथ अच्छे रेस्टोरेंट में खाना खा सकते हैं, और अच्छे रिसोर्ट में जाकर 2 दिन 3 दिन रह कर वहां तैराकी साइकिलिंग का आनंद भी हम ले सकते हैं ।
धन से हम अपने घर को सजा कर अपने कर्म क्षेत्र को सजा कर अपनी उर्जा में वृद्धि कर सकते हैं, जो जीवन में खुशियां लाती है।
अपने त्योहरों का आयोजन, अपने परिवार और इष्ट मित्रों के साथ हम धन की गति के निरंतर प्रवाह रहने से मना सकते हैं ।
विश्व परिभ्रमण भी हम धन के द्वारा कर के आनंद प्राप्त कर सकते हैं।किसी अच्छे क्लब का मेंबर बन कर भी हम जीवन की खुशियों को संजो सकते हैं।धन हमें आनंद देता है ।इसकी गति हमारे मनोबल को बढ़ाती है। हमें यह धनआकर्षक ,सफल ,उत्साह ,ऊर्जावान ,स्वस्थ्,शक्तिशाली, सौभाग्या और,यश को दिलाने में अहम भूमिका निभाताहै, जो जीवन में गजब की खुशी महसूस कराता है।धन और मानव का रिश्ता सांस और जीवन जैसा है।
धन के लिए कुछ सकारात्मक विचार बोलें।
धन आपको मैं प्रेम करता हूं आपको पसंद करता हूं।रुपया मेरा पक्का मित्र है सदैव मेरे साथ रहता है।धन को सुबह छुएं। धन को बार बार साथ रहने के लिए धन्यवाद करें।धन के लिए सोचें वो निरंतर आपके जीवन में बार बार आ रहा है।
धन को हमें दुआ के साथ ही कमाने का प्रयास करना चाहिए ।यही धन हम जब उपयोग में लाते हैं, तो हमें खुशी, सेहत, समृद्धि, सुख, और शांति देता है।
धन कमाने के लिए इस बात को जानना भी आवश्यक है हम जो कर रहे हैं उस क्षेत्र में दिग्गज बनें और लोगों को जब उस चीज की जरूरत हो तो उसे आपके पास आना ही पड़े। धन तब आपके पास स्वताः ही आ जाता है।
हम सात्विक और ईमानदारी से पैसा कमाएं।
Thank you
जय श्री कृष्ण