धन – समृद्धि की यात्रा | Money journey of prosperity | धन से धन कैसे कमाए।

पैसा कैसे एक जगह से चलकर संपन्नता और खुशहाली तक हमें पहुंचाता है, पैसा क्या करता है, जीवन में। जीवन में खुशियां बना कर रखने के लिए किस तरह पैसों का महत्व है, कैसे इसे संभालें, इसके महत्व को जाने। पैसों के बिना 1 मिनट भी जीवन नहीं चल सकता। पैसों से ही हमें मिलता है, आदर ,सम्मान,यश,कीर्ति,और खुशी। पैसा बहुत जरूरी है, इसके लिए संकोच न करें। जब भी पैसों की बात हो, तब अपनी बात स्पट रूप से और खुलकर रखें।

Table of Contents

पैसों से समाधान

रुपयों के प्रति लगाव को रखना शुरू करें, उसके प्रति सदैव सर्तक रहने की आदत डालें।सदैव ध्यान रखें पैसे का समाधान ही जीवन की अधिकांश चुनौतियों का स्थाई समाधान है। जैसे-जैसे जीवन में पैसों का क्षेत्र बढता है,वैसे वैसे ही जीवन में निखार आने लगता है। इसके उपयोग के प्रति लापरवाही की जीवन में बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है।

रुपया के मामले में हर मौका मायने रखता है।

धन – समृद्धि की यात्रा | Money journey of prosperity

रुपयों को व्यवस्थित रखना जीवन को व्यवस्थित रखना है। जैसे घर जब अव्यवस्थित और बिखरा रहता है ,तो हम उसे व्यवस्थित करते हैं ,ताश के पत्ते बिखरे रहते हैं और हम इन्हें इकट्ठा करते हैं।पैसों के सभी स्थान वैसे ही व्यवस्थित रखें ,तभी शांति और खुशियां जीवन में बनी रहती है। सदैव इस बात का ध्यान रखें ,आर्थिक स्थिति के मामले में आप कहां पर हैं ,क्या कमा रहे हैं, क्या खर्च कर रहे हैं, क्या जमा कर रहे हैं ,इसका पूरा हिसाब रखें।

पैसों से प्यार करें।

हम पैसे से जितना प्यार करेंगे पैसा भी हमसे उतना ही प्यार करेगा।आज और अभी से रुपए संबंधित कोई भी काम करने से पहले अपने आप को पूछने की आदत डालें मैं कोई काम नोट को फाड़ने के जैसा तो नहीं कर रहा। यह सब आदत और सावधानी ही पैसों की संभाल करेगी।

पैसों के प्रति गलती न दोहराएं।

पैसों के लिए कहीं,किसी भी तरह की भूल को कभी ना भूलें। गलती करना मनुष्य का स्वभाव है ,किंतु गलतियों से सीखना और उसे याद रखना, पैसे के मामले में बहुत जरूरी है।

खुश रहें।

पैसा उन्हीं के पास आता है जो खुश रहते है। हमेशा खुश रहे जब हम खुश रहते हैं तो धन के सभी द्वार से पैसों का आगमन हमारे जीवन में होने लगता है ।

बचत करें।

एक एक पैसे की बचत के लिए सक्रिय रहें। सभी बचत एक दिन बड़ा संग्रह बन जाती है,1 रूपिया की शक्ति को भी कम नही आंकना चाहिए।

हम अपने रुपए की इज्जत करें। १ रुपया भी हमारा मित्र है,जैसे लाखों और करोड़ों रुपये।

लिखित करें।

पैसों के सभी हिसाब लिखित रूप में रखें इससे आगे की स्थिति स्पष्ट दिखाई देती है।

जीवित मनुष्य की तरह अभिवादन करें, धन्यवाद करें।

पैसों को एक जीवित व्यक्ति की तरह सुबह-सुबह गुड मॉर्निंग करें। उसका अभिवादन करें ,अपने हाथ में उसे लेकर चुम्मे,स्पर्श करें,प्यार दें, प्रसन्नता की भावना दें।

Thank you करें रूपियों को।

रुपए के प्रति कृतज्ञता जाहिर करें, की आप हमारे जीवन में आप (रुपिया)हमारे साथ है। उन वस्तुओं की भी कृतज्ञता जाहिर करें, जिनके जरिए से यह हमारे पास आता है। कंप्यूटर,दुकान ,कर्मचारी ,हमारे व्यापारी, आदि जहां हम रुपयों को रखते हैं ,जैसे बैंक और हमारे व्यापारी, उन सब का भी शुक्रगुजार करें।

लेन देन आदर के साथ

किसी को पैसा देते और लेते वक्त पूरे सम्मान के साथ दें और ले। किसी को पैसा देते वक्त उसकी खुशहाली की कामना तथा दुआ भी साथ में दें।

पैसों का पेड़ लगाएं।

ऐसी धारणा मन में बैठा लें, पैसा पेड़ पर लगता है, पैसा सरलता से आता है ,पैसे से मन में शांति बनी रहती है ।अमीर आसानी से बना जा सकता है। जितना अधिक पैसा, उतनी अधिक खुशियां। पैसा ही सभी खुशियों का मूल है।पैसे को मन के बगीचे में पेड़ की तरह लगाएं, और उपरोक्त विचारों से उसे रोज सिंचें,जैसा हमारे मन में रूपियों के प्रति मान सम्मान होगा, वैसा ही रुपिया का साथ हमारे जीवन में होगा।

हम सब अपने विचारों की दुनिया में रहते हैं ,अपने जीवन में हम हमारे जीवन के वास्तुकार हैं। जैसा हम सोचते हैं, वैसा ही बनते हैं।

सोच में प्यार ,और आदर दें! प्रचुरता के बारे में सोचें।

दौलत और पैसे को प्राप्त करने के लिए उसकी प्रचुरता के बारे में ही सोचे। यही सोचे और कल्पना करें, कि वह सारा पैसा हमें चारों दिशाओं से ब्रह्मांड भेज रहा है।ऐसी प्रसन्नता मन में बना कर रखें, कि हम उस पैसे से किसी भी चीज को खरीद सकते हैं। किसी महंगी से महंगी वस्तु को देख कर भी यही सोचे कि मैं यह खर्च उठा सकता हूं। इसको खरीद सकता हूं ,और प्रसन्न रहें ,अपने जीवन में अधिक से अधिक पैसा प्राप्त करने के लिए।

स्वागत की तैयारी।

पैसों के स्वागत के लिए सदैव तैयार रहें पैसों के लिए किसी तरह का बहाना बनाकर किसी काम को कभी टालें नहीं। पैसों का स्वागत बेसब्री से करें।

पैसा किसके पास।

हम जितनी बड़ी जिम्मेदारी को स्वीकार करते हैं उतना ही बड़ा पैसा हमारे जीवन में आता है। हम जितनी बड़ी चुनौती को सुलझा सकते हैं, उतना बड़ा रूपिया बना सकते हैं।

अपने पैसों को मांगना आपका जन्म सिद्ध अधिकार है। मांगने से कभी डरना नहीं चाहिए खर्च जब भी आए बुद्धिमत्ता पूर्वक खर्च करने की कला सीखे। हर चीज के लिए मोलभाव करने की आदत रखें ,डिस्काउंट मांगे।

कर्ज लेना हो तो कभी उपभोग करने के लिए ना ले ,निवेश व्यापार रोजगार के लिए ही कर्ज लें।

रुपये को आकर्षित करने के लिए स्वयं को तरोताजा ऊर्जावान बनाकर रखें। उसके लिए सदैव हंसते गाते रहें, खूब बन ठन कर रहे।

दान दें।

धन प्राप्त करने के लिए खुले हाथों से दान दें। दान देने से हम ब्रह्मांड को यह संकेत देते हैं कि हमारे पास धन की प्रचुरता है।

पैसों के लिए ये भी सोचें और बोलें।

मेरे पास बहुत पैसा है!, हम इस पैसे का सदुपयोग करते हैं!, जरूरतमंद को देते हैं! ऐसा महसूस करें की अमुक डेट में कोई चेक मिला है जो आप आने का अनुमान कर रहे हैं। सोच से ही सब कुछ होता है, जितनी बड़ी सोच उतना बड़ा पैसा। हमेशा ऐसा ही सोचें,पैसा मुझे आसानी से और अक्सर मिलता है इसका मैं सदुपयोग करता हूं।

ध्यान।

दौलतमंद व्यक्ति के विचार हमेशा दौलत पर ही केंद्रित रहते हैं, जिससे वह दौलत को अपनी और आकर्षित करता है। हम जिस ओर ध्यान आकर्षित करते हैं ,वही चीज बढ़ती है। हम अपना ध्यान समृद्धि, धन, सफलता ,खुशी, उत्साह, और प्रगति की ओर लगाएं। ऐसा महसूस करें पैसा, चारों तरफ से आ रहा है निरंतर प्रसन्नता छाइ हुई है ।चारों तरफ से आर्डर आ रहा है हम सब बहुत खुश हैं।

जय श्री कृष्ण।

थैंक्स यू।

जिसको हम प्यार करेंगे, मान सम्मान, आदर देंगे, वही हमारे साथ होंगे।

Nirmal Tantia
मैं निर्मल टांटिया जन्म से ही मुझे कुछ न कुछ सीखते रहने का शौक रहा। रोज ही मुझे कुछ नया सीखने का अवसर मिलता रहा। एक दिन मुझे ऐसा विचार आया क्यों ना मैं इस ज्ञान को लोगों को बताऊं ,तब मैंने निश्चय किया इंटरनेट के जरिए, ब्लॉग के माध्यम से मैं लोगों को बताऊं किस तरह वे आधुनिक जीवन शैली में भी जीवन में खुश रह सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version