सुबह की सैर के क्या फायदे हैं | What are the benefits of early morning excursions?

प्रातः काल के समय जब सारी प्रकृति शक्तियाँ सक्रिय रहती हैं और यह सर्वप्रथम पृथ्वी से जुड़ती है ,तब इस समय का हम कैसे सदुपयोग कर सकते हैं, उस पर कुछ विचार।

Table of Contents

 

सुबह की सैर के क्या फायदे हैं | What are the benefits of early morning excursions?

हमारा शरीर पंच तत्व से बना है।
आकाश, वायु, अग्नि ,जल, भूमि इन पांच तत्वों से बना हमारा शरीर 4:30 से 5:30 के बीच बहुत ही सक्रिय होकर इन तत्वों से ऊर्जा की प्राप्ति कर, हमें जीवन में आनंद और प्रसन्नता दे सकता है, साथ ही हमारा शरीर :- निरोग ,तेजस्वी और फुर्तीला भी इन शक्तियों से जुड़ कर बना रहता है। प्रकृति से बना शरीर इस समय प्रकृति के संग रहकर इसका भरपूर लाभ ले सकता है। इस समय सभी सात्विक शक्तियां वातावरण में अपनी तेजस्वी ऊर्जा के संग विद्यमान रहती हैं।

 

सिर्फ आपको ही करना होगा

सेहत इंतज़ार नहीं करती।

जिंदगी में हर चीज इंतजार कर सकती है ।कोई मित्र मिलने आया है तो वह इंतजार कर सकता है, कोई मीटिंग हो तो लोग वहां अपना इंतजार कर सकते हैं ,कोई बहुत जरूरी लेटर भी अगर मेल बॉक्स में पड़ा हो तो वह इंतजार कर सकता है, पर हमारी सेहत किसी भी परिस्थिति और हमारे किसी भी जरूरी कार्य का इंतजार नहीं करती।

अगर हम अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देंगे ,हम स्वयं भी किसी का इंतजार करने लायक नहीं होंगे ,और मेरा तो यह मानना है ,यह समाज ,परिवार भी तभी तक हमारा इंतजार करता है, जब तक हमारा स्वास्थ्य और शरीर साथ देता है।इस लिए स्वास्थ्य के निर्माण के लिए हमें सुबह जल्दी जग कर प्रातः कालीन भ्रमण के शुभ अवसर का प्रकृति के संग का खूब लाभ उठाना चाहिए और अपने स्वास्थ्य पर काम करना चाहिए,समय देना चाहिए।

याद रखें जिसे अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए समय नहीं मिलता उसे बीमारी के लिए समय निकालना पड़ता है! और वो उस समय अकेला होता है!

यदि आप नही चलोगे तो गोली चलेगी

इस प्रातः कालीन समय में भ्रमण की आदत हमारे जीवन में उत्साह भर सकती है। इस समय सभी देवी, आध्यात्मिक शक्तियां सक्रिय रहती हैं जो हमारे जीवन को नई ऊर्जा से भरती हैं ।प्रातः कालीन भ्रमण हर उम्र का व्यक्ति कर सकता है ।

 

शिक्षित व्यक्ति जानता है स्वास्थ्य है तो जहां है

शिक्षित व्यक्ति को हेल्थ, वेल्थ और सक्सेस तीनों खुशियों के साथ चाहिए

अगर हमें अपने जीवन में खुशियां चाहिए, सफलता चाहिए तो इस समय का लाभ लेना चाहिए। इस समय की उर्जा हमें सात्विक विचार, नई सोच से भर देती है, जिससे हम अपने भविष्य की योजनाओं पर भी काम कर पाते हैं।
प्रातः काल का का समय हमारे शरीर को मन के साथ संतुलित करने का होता है । इस दौरान शरीर और मन की क्रिया को हम एक दिशा में ले जाते हैं, जिससे हमारा मन भी तरोताजा रहता है,आनंद और उत्साह से भर जाता है।

जब हम भ्रमण करते हैं,इस भ्रमण की क्रिया से हमारे हृदय की गति भी व्यायाम के रूप में संचालित होती है ,तथा हमारी सांसों के द्वारा प्राणायाम भी स्वत ही हो जाता है ।इन क्रियाओं से सभी मांस पेशियों में रक्त संचार को भी हम गति देते हैं ,और प्रसन्नता का अनुभव करते है।

इन क्रियाओं के द्वारा हम नई ऊर्जा शक्ति का निर्माण करते हैं जो हमारे मन को प्रफुल्लित करती हैं। इन तीनों क्रियाओं का मिश्रण हमारे मस्तिष्क में एक नई तरंग ,एक नया रसायन छोड़ता है, जो हमें संतुष्टि और खुशियां देता है,तरोताजा कर देता है,हम गजब की खुशी का अनुभव करते हैं।

इस समय हम खुली हवा में व्यायाम भी कर पाते हैं, जिससे हमारे शरीर में ऑक्सीजन की कमी दूर होती है,। इस व्यायाम से हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है, और हमें अच्छी नींद की भी प्राप्ति होती है ,यह नींद हमारे जीवन के अतिरिक्त तनाव को कम करती है।

आपके स्वास्थ्य को सिर्फ आप ही ठीक रख सकते हो!!!

सुबह की सैर हमारे शरीर को भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन देती है इसलिए सुबह की खुली हवा में गहरी सांस लेना चाहिए । इस क्रिया से हम भय मुक्त ,ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरपूर अपने आपको तरोताजा महसूस करते हैं।

सवेरे की सैर के दौरान एकांत स्थल पर बैठकर 20 से 30 मिनट के दौरान ध्यान भी लगा सकते हैं ।आंखें बंद करके इस दौरान हम अपने मस्तिष्क के धरातल पर अपने सोचे हुए किसी भविष्य की योजना को पूर्ण होते हुए देख सकते हैं ।इस समय के दौरान हम प्रकृति की उच्चतम शक्तियों से सीधे जुड़ सकते हैं, संपर्क साध सकते हैं और अपने आप को आनंद से भरा महसूस कर सकते हैं।

 

आपको नींद को हराना है, जीतना है फीट रहना है

इस समय हमें हमारा आलस्य और नींद ही इस ऊर्जा से दूर रखता है, सो इनसे सावधान रहें और इनको हर हाल में हरा कर रोज इस भ्रमण को जारी रखे।

इस समय के दौरान हमें नए नए मित्र बनाने का भी अवसर मिलता है जिनसे हम नई चीजें सीख पाते हैं और अपने जीवन में तेजी से उन्नति कर पाते हैं।

इस समय के दौरान हम अपने आप को तरोताजा बनाते हैं,जिससे हमें दिन भर अपने कार्य क्षेत्र में शारीरिक फुर्ती बनी रहती है , और हम प्रसन्नता से अपने कार्य को संपन्न कर पाते हैं।इस समय घुमते घुमते थोड़ा दौड़े इससे शरीर की अंदरुनी मांसपेशियां और हमारे लिवर, किडनी, आदि को भी व्यायाम मिलता है।

योग नही तो भोग नहीं !

प्रात काल की अमृत बेला के दौरान हम अपने शरीर से कुछ योग भी जरूर करें और अपने शरीर को स्वस्थ रखें।भ्रमण ,योग और प्राणायाम तथा व्यायाम का मिश्रण सचमुच हमारी यह आदत हमारे जीवन में कमाल कर सकती हैं।

 

प्राणायाम

इसी तरह इस प्रातः काल प्राणायाम के द्वारा भी हम अपने सांसों का आवागमन सटीक और नियमित रूप से करके प्रसन्नता का अनुभव कर अपने स्वास्थ्य को ठीक रख पाते हैं।

इन किया के द्वारा शरीर में रक्त का प्रवाह बढ़ता है,और जिससे हमारे मस्तिस्क की तीव्र गति वाले विचारों को भी हम नियंत्रित कर पाते हैं।

प्राणायाम के द्वारा हम अपने मन पर अतिरिक्त दबाव पड़ने की क्रिया को रोकते हैं, और खुशी का अनुभव करते हैं।

इस तरह खुशियां हमारे जीवन में नित्य के प्रातः कालीन भ्रमण ,प्राणायाम, योग व्यायाम के द्वारा आ सकती हैं इस पर हमें काम करना चाहिए ।कुल मिलाकर इस दौरान हमारे सांस, मांस पेशी, मन और मस्तिष्क सभी गतिशील होते हैं और हम खुशी को महसूस करते हैं ।

इस समय अपने स्वास्थ्य पर सकारात्मक विचार प्रकृति को भेजें

 

हमें प्रातः काल अपनी वाणी के द्वारा अपने शरीर के स्वस्थ्य रखने के लिए ऐसे शब्द ब्रह्मांड में भेजने चाहिए मैं स्वस्थ हूं

प्रातः काल अपने मस्तिष्क को जो विचार हम शब्दों के द्वारा बोल कर सिग्नल देते हैं ,हमारा मस्तिष्क उनको सत्य करने में लग जाता है, इसलिए हमें रोज अपने स्वास्थ्य के लिए कुछ अनमोल शब्दों का प्रयोग करना चाहिए। हमें ब्रह्मांड में यह विचार भेजने चाहिए, मैं स्वस्थ हूं ,मेरा शरीर स्वस्थ है, मैं रोज प्रातः काल की शक्तियों से जुड़ता हूं, मैं प्रसन्न हूं,आदि।

 

इस अनमोल धन को सम्हाले

हम यह अच्छी तरह समझ लें स्वास्थ्य को नजरंदाज कर कमाया धन आप अपने डॉक्टर के लिए कमा रहे हैं।प्रथम धन हमारा स्वास्थ्य धन है। बड़े भाग्य से पाया यह मनुष्य शरीर अनमोल है और यह शरीर स्वस्थ रहता है ,तभी हम खुशियां और आनंद ले सकते हैं।

Thank you friends
jai sree krishna…….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version