समय का सदुपयोग – कैसे समय का सदुयोग करें? | how to make good use of time
अभी का जो क्षण है ,जो हमारे हाथ में है ,जब हम कुछ कर सकते हैं , यही समय है बाकी जो बीत गया वह अतीत और इतिहास बन जाता है। जो किसी के द्वारा रोका ना जा सके, जिस पर किसी का वश नहीं, जो ब्रह्मांड के द्वारा नियंत्रित किया जाता है ,वह है समय। यह सबके लिए समान होता है हर मानव इसके उपयोग करने के लिए स्वतंत्र होता है ।कोई इसका किसी भी तरह से ऊपयोग कर अपने जीवन का निर्माण कर सकता है।
Table of Contents
कैसे समय का सदुयोग करें? | how to make good use of time
समय एक अमूल्य धन है जिसकी कीमत इसके व्यतीत हो जाने पर ही हम समझ पाते हैं।समय गतिमान, परिवर्तनशील ,और हमें हमारे लक्ष्य तक पहुंचाता है।जिसने समय का आदर किया वही जीवन में खुशियां प्राप्त कर पाया है।
समय का सदुपयोग कुछ रचनात्मक कार्यों में कर हम जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकते हैं।
हम पैसे देकर भी समय को निकल जाने पर वापस नहीं प्राप्त कर सकते इसलिए पल पल का समय हमें सोने की तरह कीमती जान कर उपयोग करना चाहिए ।
हम सही समय पर सही निर्णय और सही कार्य को करके ही भविष्य की खुशियों और आराम के जीवन का निर्माण कर सकते हैं।
कुछ कायों के लिए ना बोल कर भी हम समय का सदुपयोग कर पाते हैं।समय का सदुपयोग और समय को कीमती बनाने के लिए हमें अपने जीवन को योजना बना कर जैसे वार्षिक, मासिक और नित्य की योजना बना कर ही कार्य करना चाहिए।हमारे जीवन में हर घंटे, हर मिनट के समय को खर्च करने की योजना होनी चाहिए जो बड़ा परिवर्तन और खुशियां हमें जीवन में दे सकती है।
समय इन्सान की सभी परिस्थिति को बदलने की ताकत रखता है बस योजना बना कर इसका उपयोग करने की जरूरत होती है जो परिणाम में हमारे जीवन में खुशियों और सफलता को लाता है। जिस चीज के लिए हम अपना समय देते हैं उसी में हमें बड़ी उपलब्धियां प्राप्त होती है।
अपने टाइम की वैल्यू को हम बढ़ाएं इसके लिए हम जो काम अन्य लोगों को सौंपकर कराए जा सकते हैं वह काम हम अन्य लोगों को सौंपे, अपने समय को उस काम पर लगाएं जो अधिक से अधिक हमें सकारात्मक परिणाम दे सकते हैं तथा हम जो महसूस करते हैं यह काम मेरे सिवा कोई और नहीं कर सकता। इसके अलावा हम सबसे मुश्किल काम जो हमे नजर आता है ,उसे प्रथम खत्म करके भी हम अपने समय को बचा सकते हैं। क्योंकि जो मुश्किल काम होता है उसे हम टालते रहते हैं, जिससे हमारा समय ,हमारा मन उस काम पर बार-बार चिंतन कर समय को नष्ट करता है। हमें मानसिक शांति भी नहीं मिल पाती ,अतः हमें प्रसन्नता के लिए समय को बचाने के लिए सबसे मुश्किल काम को सबसे पहले करना लाभदायक होता है।
समय को बचाने के लिए हमें ना कहना सीखने की भी आवश्यकता है ।हम वो काम जो हमे हमारे लक्ष्य तक नहीं पहुंचाता उस काम के लिए हम ना कह सके, यह भी हमें सीखना होगा। उसके लिए हमें जो कार्य प्रोडक्टिव नजर ना आए उसके लिए हम इंकार करें ताकि हमारा समय बचे और हम अपने समय की वैल्यू बढ़ा सकें।
यह सब करने के लिए हमें रोज रात को खूद से भी यह बात पूछने की आवश्यकता है कि दिन भर में ऐसा कौन सा काम था जो मेरे ना करने पर भी हो सकता था और मैंने स्वयं किया ऐसा चिंतन हमारे अगले दिन के समय में बढ़ावा कर सकता है।
कुछ लोग ऐसा कहते हुए भी देखे जाते हैं कि, मेरे पास समय नहीं है, हकीकत में उनका जीवन बीना योजना के होता है, बिना किसी ज्ञान के चलता रहता है। बिना किसी योजना, बिना किसी लक्ष्य के जीवन जीने की वजह से उनके पास समय नहीं होता और हकीकत में उनके जीवन में कोई काम नहीं होता और वे समय और जीवन का महत्व नहीं जानते।
जीवन का अर्थ है समय जीवन का नाम ही है समय अगर हम अपने जीवन से प्यार करते हैं तो इसका मतलब है कि हम मिले हुए अपने जीवन के समय से प्यार करते हैं उसको जानते हैं उसकी कद्र करते हैं। समय को हम आलस्य कर कभी नहीं गंवा सकते।
हर दिन हमें मिलता है नया समय और अपार संभावनाएं
सुबह जल्दी उठना और अपने दिन को, समय को नियोजन कर व्यतीत करना जीवन में खुशियों की अपार संभावनाएं लाता है।
समय को जीवन में पुस्तकों को पढ़ने या किसी कला को सीखने के लिए जीवन में देना अपार खुशियां लाता है।
अपने रिश्ते परिवार और इस्ट मित्रों को समय दे कर भी हम जीवन को खुशहाल बना सकते हैं।
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग, प्राणायाम, व्ययाय्याम और प्रातःकालीन भ्रमण के लिए दिया हुआ समय भी स्वास्थ्य धन को निरंतर बना कर रखता है जो परिणाम में हमें खुशियां देता है।
कुछ समय का सत्संग या अनुभवी ,ज्ञानी पुरुष का संग भी जीवन में खुशियों के रंग भरने में अद्भुत कार्य करता है हमें खुशियां देता है।
अपने समय को धन रूप बनाने के लिए कार्य कर भी हम बहुत खुशी का अनुभव कर सकते हैं।समय का प्रबंधन हमें धन के प्रबंधन की तरह करना चाहिए क्योंकि समय का चक्र हर समय को बदलने की ताकत रखता है बस समय को थोड़ा समय देना पड़ता है।जिसने समय का कद्र किया उसी ने कुछ पाया है।हर सफल इंसान के पास ही यह समय पाया जाता है ,क्यों की वह नियोजित तरीके से जीवन को जीता है ।वह अपने समय को गर्दन के ऊपर के हिस्से में ज्ञान द्वारा निरंतर निवेश करता है।वह समय पर अवसर का लाभ लेता है और जीवन में खुशियों के लिए निर्णय लेता है। जाता हुआ समय हमें नया अनुभव और कला को सिखा कर जाता है।
कुल मिला कर समय का सदुपयोग कर मनुष्य पद ,प्रतिष्ठा ,प्रशंसा,पैसा , मान , प्रतिष्ठा ,खुशियां,और धन समृद्धि तथा सफलता सब प्राप्त करता है जो हमें जीवन में खुशियां देती है।
कुछ लोग अपने समय को आजकल सोशल मीडिया पर इंफॉर्मेशन और इंटरटेनमेंट के लिए बर्बाद कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें सीखना है यह समय कभी लौटकर नहीं आता। इस समय को वे इंटरनेट पर कुछ कोर्सेज , या ट्रेनिंग लेने में लगाएं तो बहुत कुछ सीख सकते हैं ,और समय का यह सदुपयोग उन्हें भविष्य में कुछ ना कुछ निश्चित रूप से प्राप्त करा सकता है।
यह नियम है कि कड़ी मेहनत करने वालों को यह ब्रह्मांड मित्रवत कुछ न कुछ उपहार जरूर देता है।
कम समय में ज्यादा प्राप्त करने के लिए यह तरीका अपनाएं, जो काम हमारे सिवा दूसरा कोई कर सकता है वह काम हम सदैव दूसरों के सुपुर्द कर ही करवाएं,इससे आपका समय और ऊर्जा दोनो बचेगी।
बीता हुआ समय कभी लौटकर नहीं आता और जो समय पर काम नहीं करते उनका जीवन फिर समय ही तय करता है।
हम अंत में यही कहना चाहूंगा जिसने भी जीवन में कुछ पाया है अपना अमूल्य समय देकर ही पाया है बिना इस समय को दिए कोई कुछ नहीं। एक बार जाने के बाद यह समय लौट कर कभी नहीं आता अतः समय की कद्र करें निरंतर इसे कुछ सीखने में और प्राप्त करने में ही खर्च करें।
Thank you धन्यवाद
जय श्री कृष्ण