Which is the powerful prayer time, for Happiness in life

ब्रह्मांड की दिव्य ऊर्जा शक्ति (powerful prayer time) जब सुबह सुबह सूर्य की किरण के माध्यम से पृथ्वी से टकराती है, और संपूर्ण प्रकृति को जागृत कर और ऊर्जा से भरती है, प्रातः काल का यह समय इस प्रार्थना के लिए सर्वोच्च है

हे ब्रह्मांड नायक आपका धन्यवाद है आप हर पल हर क्षण हमारे साथ हैं इसलिए आज का दिन हमारे जीवन का सर्वश्रेष्ठ दिन हे ब्रह्मांड नायक ,हमारा आज का दिन,आदर सम्मान प्रशंसा और चमत्कार से भरा हुआ है यह बात हम जानते हैं
हे ईश्वर हमारे भीतर असीम शक्ति शांति और प्रचुर बल है जिससे हम इस दुनिया की समस्त चुनौतियों से आसानी से निपट लेते हैं 

Table of Contents

इस  कायनात के आशीर्वाद से हमारे पास प्रचुर धन है जिसका हम सदुपयोग करते हैं

इस ब्रह्मांड की प्रचुर उर्जा के प्रभाव से हमारे संपर्क में आने वाला हर व्यक्ति वस्तु जगह परिस्थिति वातावरण समय धन मौसम यातायात सभी हमारे अनुकूल रहते हैं

हमारी जन्म कुंडली प्रकृति ब्रह्मांड और पूरी कायनात हर समय हमारे अनुकूल रहती है जिससे हम ऊर्जावान बने रहते हैं

हम कृपा शाली हैं, भाग्यशाली हैं, क्योंकि हम पर नारायण की असीम कृपा बरसती है

नारायण के आशीर्वाद से हमारा घर सुख शांति समृद्धि प्यार मान सम्मान विश्वास और केयर की दिव्य ऊर्जा से भरा हुआ, और पूरी तरह सुरक्षित है

हम जीवन के हर क्षेत्र में सफल हैं,हम विचार वाणी और व्यवहार से हर समय सकारात्मक रहते हैं,यह हमारे अंदर दिव्य ऊर्जा का स्रोत होने की वजह से निरंतर बहता है

हम सदैव सत्य बोलते हैं और सत्य मार्ग पर ही चलते हैं क्योंकि हमको पता है सत्य बोलने में सिर्फ एक बार ही डर लगता है किंतु हमारा भविष्य सुरक्षित हो जाता है

इस ब्रह्मांड की असीम कृपा से हमारे जीवन के सातों सुख हमारे पास है

उस ब्रह्मांड की असीम कृपा का बार बार धन्यवाद है जिसने हमें स्वस्थ रहने का आजीवन वरदान दिया है इसलिए हम पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं स्वस्थ हैं, स्वस्थ हैं


हम उस ब्रह्मांड की उन शक्तियों का बार-बार शुक्रिया करते हैं जो हमारे चित् को शांत और प्रसन्न रहने का वरदान देती है

हमारे आपसी संबंध,परिवार का प्यार सामाजिक रिश्ते पूरी तरह से हंसी खुशी से भरे हैं,जिसकी वजह से हम खुश और संतुष्ट रहते हैं

हम हर मानव को उस ईश्वरीय शक्ति का ही मेहमान रूप देखते हैं जिसकी वजह से हम निर्भय और प्रसन्न रहते हैं

इस ब्रह्मांड की दिव्य शक्ति और आशीर्वाद से हम सातों सुख से भरा जीवन जी रहे है और,यह हमारा स्वर्णिम जीवन, हंसी खुशी से भरा जीवन चल रहा है और जब तक हम जिएंगे ऐसा ही चलता रहेगा

ऐसा हमारा प्रबल विश्वास है, की हम इस ब्रह्मांड के ही स्रोत और अंश है इसलिए यह प्रमाण हमारी हमारी देखरेख स्वयं करता है

ब्रह्मांड को बार-बार धन्यवाद है, बार-बार प्रणाम है,इस जीवन को देने के लिए और ब्रह्मांड की समस्त शक्तियों को हमारे अंदर भरने के लिए, हमको खुश रहने का वरदान देने के लिए 

सुखी जीवन के लिए सकारात्मकता और विचारों का सौंदर्य

सुखी जीवन के लिए स्वस्थ शरीर

इसे भी पढ़े:-

Top Summer Vacation Activities Idea For Young Kids And Young Adult.

Table of Contents समर वेकेशन में क्या-क्या करें । नई हॉबी पर कम करें ,नई आदतें बनाएं, सामाजिक संस्थाओ से जुड़े। आप अपने फ्यूचर के बारे में योजनाएं बनाएं,आप जहां

Read More »

Top Summer vacation activities for students

Table of Contents विद्यार्थी के लिए उत्तम समय है । (Best Time for student) यह समय आराम और मनोरंजन  का है, यह समय उन कामों को करने का है जो

Read More »

हमेशा खुशहाल रहने  के rules जाने, अंतर्राष्ट्रीय खुशी  दिवस 2025 पर क्यों जरूरी है खुश रहना सीखना

साथियों यह जीवन बड़ा ही अनमोल है स्कूलों में वर्तमान में हम पहले पढ़तेहैं फिर परीक्षा देते हैं किंतु हमारे वास्तविक जीवन में उल्टा होता है पहले परीक्षाएं और चुनौतियां

Read More »

खुश रहने के स्वर्णिम सूत्र क्या है खुश रहने के रहस्य क्या है | Points for Happiness

खुश रहना क्यों जरूरी है – खुशी हमारी एक मानसिक स्थिति है जब हमारा मस्तिष्क शांति और सुकून को अनुभव करता है खुशी एक भावना है एक रसायन है जो

Read More »

Adopt These Things, Your Chances of Success Will Increase | अपनायें यह बातें बढ़ जाएगी सफलता की संभावना

पढ़ाई में मन क्यों लगायें पढ़ाई में अगर मन नहीं लगता है तो अपनायें यह बातें बढ़ जाएगी सफलता की संभावना ( Adopt These Things, Your Chances of Success Will

Read More »

What is Raksha Bandhan | रक्षा बंधन क्या है ?

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) भाई और बहन के पवित्र प्रेम का त्यौहार है यह दो शब्दों से मिलकर बना है,जिसमें रक्षा का अर्थ है सुरक्षा और बंधन का अर्थ आपसी प्यार

Read More »
Nirmal Tantia
मैं निर्मल टांटिया जन्म से ही मुझे कुछ न कुछ सीखते रहने का शौक रहा। रोज ही मुझे कुछ नया सीखने का अवसर मिलता रहा। एक दिन मुझे ऐसा विचार आया क्यों ना मैं इस ज्ञान को लोगों को बताऊं ,तब मैंने निश्चय किया इंटरनेट के जरिए, ब्लॉग के माध्यम से मैं लोगों को बताऊं किस तरह वे आधुनिक जीवन शैली में भी जीवन में खुश रह सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version