How world happiness day can be celebrated for happier life

खुशी प्रत्येक मानव के हितार्थ और कल्याण का विषय है,और हर प्राणी जो मानव तन को धारण किए हैं सबके लिए महत्वपूर्ण है इसलिए इस world happiness day को प्रत्येक शरीर धारी को चाहे वह किसी भी देश जाति संप्रदाय में पैदा हुआ हो जरूर मनाना चाहिए।

Table of Contents

इस दिन को कई तरीकों से भी हम मना सकते हैं

1.जैसे इस दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सारे विश्व में छुट्टी का घोषित करें जिससे सारे 193 देश इस खुशी के लिए जागरूक हों, और एक होकर इस पर विचार विमर्श करें।

2. इस दिन हम अपने से जुड़े सभी लोगों को आनंद संतोष और शांति देने का प्रयास करें ।

3. दूसरे की खुशी के लिए उसके साथ समय बिताएं

4. खुश रहने के विभिन्न तरीकों को पढ़ें उसे साझा करें और किसी के पास भी किसी तरह की कोई खुशी की वेबसाइट ब्लॉग, मैसेज या कोई तरीका हो तो उसे सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे को बताने का प्रयास करें।

5. इस दिन मुस्कुराने की कोई न कोई  खोजने का प्रयास करना चाहिए हम स्वयं भी खुश रहे और आसपास भी खुशियां फैले।

6. कोई न कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम कहीं ना कहीं हर मोहल्ले हर शहर हर गांव और विश्व के हर देश में हो

7. इसे खुशी की जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाए क्योंकि खुशी तो हर मानव को हर उम्र में बचपन से 55 और वृद्धावस्था तक चाहिए होती है

8. इसके लिए कोई उम्र या जाति का बंधन न हो, बच्चों से वृद्धावस्था तक हर व्यक्ति अपने अनुभव को साझा करें।

9. इस दिन की सफलता के लिए अंतर्राष्ट्रीय योजनाऐं बनाई जाए

10. खुशी का महत्व एहसास कराने के लिए यह दिन ज्ञान दिवस के रूप में  मनाया जाए ।

11. प्रत्येक स्कूल और कॉलेज में इस दिन को कुछ न कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम कर  मनाया जाए।

12. इस दिन प्रति व्यक्ति आय कैसे बढे चर्चा हो

13. सब का स्वास्थ्य किस तरह सुचारू रूप से ठीक रहे विचार हो

14. किस तरह की शिक्षा प्रणाली सारे विश्व को जोडे,कि सबका विकास हो

15. किस तरह सामाजिक सहयोग और आपसी विश्वास की भावना बने

16. इस पर चर्चा होनी जरूरी है और यह कोई 1 दिन का त्योहार ना मानकर इसके लिए साप्ताहिक या मासिक        कार्यक्रम आयोजित किया जाए।

17. इस दिन जीवन जीने के तरीकों पर चर्चा हो

18. स्वस्थ जीवन शैली

19. स्वच्छ जल

इसे भी पढ़े:-

Worship of Hanuman Ji on Hanuman Janmotsav | हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी की उपासना

Worship of Hanuman Ji on Hanuman Janmotsav | हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान चालीसा के मंत्र और उपासना की अनोखी अद्भुत कथा हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर जाने और सीखें

Read More »

Students Should Understand These Things Carefully | Students इन बातों को ध्यान से समझ लें

विद्यार्थियों को यह बात हमेशा ध्यान रखनी चाहिए कि विद्या एक तप है, जिसमें हर विद्यार्थी को तपना ही पड़ता है, इस तपस्या से गुजरना पड़ता है।इस तपस्या से गुजरने

Read More »

These 9 Facts of Life Together Bring Happiness | जीवन के ये 9 तथ्य एक साथ मिलकर खुशियां लाते हैं

जीवन के ये 9 तथ्य एक साथ मिलकर खुशियां लाते हैं( These 9 facts of life together bring happiness) मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है,और वह समाज,परिवार रिश्तेदार और अपने मित्रों साथियों

Read More »

Happier to Together With Your Lifestyle Forever

अपनी जीवनशैली के साथ मिलकर हमेशा खुश रहें (Happier to Together With Your Lifestyle Forever)खुशी एक आदत है हमें आदतन खुश रहने की आदत डालनी चाहिए क्योंकि अगर हम खुश

Read More »

The greatness of Ayodhya Ramjanma pilgrimage | अयोध्या रामजन्म तीर्थ का महातम्य

अयोध्या की महिमा अपार है। भगवान श्री राम स्वयं अपने मुख से सुग्रीव,विभीषण आदि को रामचरितमानस में अयोध्या पुरी की महिमा बताते हुए कहते हैं,अयोध्या की महिमा जीव तभी जान

Read More »

20. प्रदूषण से मुक्त शहर

21. वृक्षारोपण अधिक से अधिक

22. अधिक न  हो सके तो इस अवसर पर डिनर या लंच की एक पार्टी जरूर रखी जाए जिससे हम सबको प्रेरणा मिले।

23. हम सब एक दूसरे को छोटा बड़ा कुछ भी खुशियों से संबंधित कोई मैसेज भेजें या कोई तोहफा दे जिससे यह दिन हमें सारे वर्षभर खुश रहने की प्रेरणा दें।

बेशक हम चाहे खुशी की अलग-अलग परिभाषा रखते हो फिर भी यह खुशी हर मानव की चाह होती है चाहे वह किसी भी जाति से संबंध रखता हो, इसलिए इस दिवस को बहुत ही धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबको मिलकर आयोजित करना चाहिए।

तोहफा

यह तोहफा मैं विश्व के जन-जन को दे रहा हूं।इस खुशी के लक्ष्य को ध्यान में रखकर मैंने इस वेबसाइट का निर्माण किया और सारी पृथ्वी पर जन-जन में खुशियों के प्रति जागरूकता बने, यह खुशियां जन आंदोलन बने इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर इस वेबसाइट पर मैंने खुश रहने, खुशहाल समाज बने इस पर मैंने विभिन्न तरीके ब्लॉग और स्टोरी के जरिये बताये। आप सभी इस का लाभ उठाएं।

Happy world mission
India 
जय श्री कृष्ण

Nirmal Tantia
मैं निर्मल टांटिया जन्म से ही मुझे कुछ न कुछ सीखते रहने का शौक रहा। रोज ही मुझे कुछ नया सीखने का अवसर मिलता रहा। एक दिन मुझे ऐसा विचार आया क्यों ना मैं इस ज्ञान को लोगों को बताऊं ,तब मैंने निश्चय किया इंटरनेट के जरिए, ब्लॉग के माध्यम से मैं लोगों को बताऊं किस तरह वे आधुनिक जीवन शैली में भी जीवन में खुश रह सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version