Why family is important for happiness dot
हमारे परिवार की वजह से ही हम कुछ कर दिखाने की सोचते हैं
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है वह अपना जीवन अपने रिश्तेदार,परिवार जनों के साथ व्यतीत करके ही आनंद और खुशी को महसूस करता है
वास्तविक धनवान वही है जिसकी तिजोरी नोटों के साथ-साथ रिश्तो से भरी हो वास्तव में जीना वही जानता है जिसने रिश्तो को कमाना सीखा है क्योंकि जीवन के हर पड़ाव पर हमें परिवार और रिश्तों की जरूरत होती है
रिश्तेदारों और परिवार के बीच रहकर ही हम त्योहार और उत्सव का आनंद उठा पाते हैं
घर में भाई बहन के साथ खेलकूद कर ही हम अपने बचपन को हंसी खुशी से बिता पाते हैं
जीवन के दूसरे पड़ाव में विवाह के बाद हम अपने पत्नी मित्र और रिश्तेदारों के साथ ही जीवन के हर एक पल का आनंद लेते हैं
परिवार हमारा सुरक्षा कवच, प्यार का बंधन अनुशासन की डोर होता है
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more