The meaning of skill | स्किल का मतलब

The meaning of skill | स्किल का मतलब

स्किल का मतलब (Meaning of Skill ) है, किसी कौशल को कोई व्यक्ति बेहतर तरीके से करने में सक्षम बनता है। किसी काम में विशेष ज्ञान और क्षमता का होना स्किल कहलाता है इसके लिए कुछ अतिरिक्त प्रशिक्षण लेने की अगर जरूरत हो तो वह ले कर और भी सुंदर से उस काम को करना।

पढ़ाई के अतिरिक्त,अपनी शौक के अन्य किसी विषय या कोर्स की प्रॉपर ट्रेनिंग लेकर खुद में कोई नई स्किल डेवलप करना स्किल डेवलपमेंट कहलाता है,जैसे कंप्यूटर सीखना,कोई सिलाई सीखना,खेल में अच्छा करना कोई ऑनलाइन कोर्सेस सीखना आदि यह स्किल डेवलपमेंट अपने कार्य स्थल पर और प्रभावी प्रदर्शन के लिए आवश्यक विशेषताओं और गुन को बेहतर बनाने की क्षमता पर काम करना भी है।

इस स्किल development मे अपनी शौक को अपने कार्य शैली में परिवर्तित करना और उसको और अधिक गुणवत्ता से सीखना इस स्कएल के अंतर्गत आता है

Table of Contents

स्किल Development से क्या होता है

The meaning of skill | स्किल का मतलब

इस स्किल डेवलपमेंट के प्रोग्राम से अगर युवा पीढ़ी जुड़ती है तो उनका अनुभव बढ़ता है उनकी बार-बार प्रैक्टिस उन्हें अपने स्किल में मास्टरी दिलाती है।वे विधार्थी अपनी स्केल में मास्टरी करने के बाद उसे स्किल की नई-नई चुनौतियों से सामना करने योग्य बनते हैं।उन्हें इस स्केल के प्रभाव से कर्म क्षेत्र में और नए-नए अवसर मिलते हैं,जिससे उनमें उत्साह बढ़ता है और ऐसे नवयुवकों की व्यापारिक क्षेत्र में काफी डिमांड होती है इस स्किल डेवलपमेंट के जरिए हर बच्चा अपने शौक के मुताबिक अपनी कार्य क्षमता को विकास करके उसमें मास्टरी प्राप्त करता है और उसे वह अपनी आय का स्रोत बनाने में काम लेता है।

स्किल Development से देश पर प्रभाव

जब युवा इस स्केल के महत्व को समझते हैं तो देश में नए-नए उद्योग धंधे कम पूंजी मे भी आसानी से नवयुवक निर्माण कर लेते हैं। जिससे उस देश की बेरोजगारी खत्म होती है। इस तरह जब देश में युवकों का रोजगार बढ़ता है देश का उत्पादन बढ़ता है और इससे उस देश में समृद्धि और खुशहाली आती है।

भारत मे स्किल Development

यह कोर्स वर्तमान में भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से बिल्कुल मुफ्त  दिया जाता है और इसके बाद बच्चों को प्रमाण पत्र भी इसका दिया जाता है इस स्किल ट्रेनिंग को सीखने की उम्र 18 से 35 साल निर्धारित की गई है।

इस स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत कम्युनिकेशन स्किल को विशेष रूप से बच्चों को सिखाया जाता है,इसमें बॉडी लैंग्वेज, दूसरों की बातें को ध्यान से सुनना,पहले सामने वाले की बात को समझ कर सही शब्दों के द्वारा अपनी बात रखना,पॉइंट टू पॉइंट बात करना,बात करने के दौरान आई कॉन्टेक्ट बनाए रखना,अपने को कॉन्फिडेंट दीखना,इत्यादि चीज कम्युनिटी कम्युनिकेशन स्किल के अंतर्गत आता है।

इसी तरह बच्चे स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत एनीमेशन,ग्राफिक डिजाइन,फोटोग्राफी,वास्तुकला,इंटीरियर डिजाइन,डिजिटल मार्केटिंग,फैशन डिजाइन,वेब डिजाइन और कई तरह के जॉब स्किल को सीख कर अपनी आय का साधन निर्माण करते हैं।

भारत के लिए विशेष प्रभावी क्यों ?

भारत का 50% जनसंख्या का भाग युवा वर्ग है ,और युवा वर्ग को बेरोजगारी से बाहर निकालने के लिए स्किल डेवलपमेंट पर काम करना बहुत जरूरी है। इस स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत देश की उत्पादक क्षमता भी बढ़ती है देश की ज़रूरतें भी पूरी होती है,आम जनसाधारण की आय बढ़ती है और देश में समृद्धि आती है यह भारत जैसे राष्ट्र के लिए बहुत जरूरी भी है क्योंकि इससे समग्र,विकास,रोजगार,उद्यमशीलता,आत्मविश्वास,को बढ़ावा दिया जाता है जिससे बच्चे अपना स्वरोजगार पैदा कर पाते हैं।

यह युवा वर्ग को प्रशिक्षण देकर उनकी आय बढ़ाने का एक सूत्र भी है,जो युवाओं के समग्र विकास,रोजगार,अनुकूल चिंतन,उद्यमशीलता,आत्मविश्वास,जीवन कौशल को बढ़ाने में योगदान करता है।

स्किल ट्रेनिंग से क्या होता है

यह उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाने और उनके करियर के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देता है।इस स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम से किसी भी व्यक्ति के मौजूदा ज्ञान और कौशल को,किसी योग्यता विशेष के आधार पर आकलन कर उसे तैयार करने की एक मुहिम चलाया जाता है।युवाओं को बेहतर योजना के तहत आजीविका को प्राप्त करने के लिए उनको प्रशिक्षण देने मे यह स्किल डेवलपमेंट एक अहम भूमिका निभाता है।इसके तहत किसी कार्य को कुशल और प्रभावी बनने मे उसे मार्गदर्शन और शिक्षन् दिया जाता है।

स्किल से बेरोजगारी को अलविदा करे

यदि हम स्किल डेवलपमेंट को महत्व देते हैं तो इससे शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलता है और अगर हम थोड़े कम शिक्षित भी और अगर स्केल डेवलपमेंट को महत्व देते हैं तो कुछ न कुछ रोजगार आराम से प्राप्त कर पाते हैं। या अपना कोई व्यापार लगा लेते हैं।

इसे भी पढ़े:-

हमेशा खुशहाल रहने  के rules जाने, अंतर्राष्ट्रीय खुशी  दिवस 2025 पर क्यों जरूरी है खुश रहना सीखना

साथियों यह जीवन बड़ा ही अनमोल है स्कूलों में वर्तमान में हम पहले पढ़तेहैं फिर परीक्षा देते हैं किंतु हमारे वास्तविक जीवन में उल्टा होता है पहले परीक्षाएं और चुनौतियां

Read More »

खुश रहने के स्वर्णिम सूत्र क्या है खुश रहने के रहस्य क्या है | Points for Happiness

खुश रहना क्यों जरूरी है – खुशी हमारी एक मानसिक स्थिति है जब हमारा मस्तिष्क शांति और सुकून को अनुभव करता है खुशी एक भावना है एक रसायन है जो

Read More »

Adopt These Things, Your Chances of Success Will Increase | अपनायें यह बातें बढ़ जाएगी सफलता की संभावना

पढ़ाई में मन क्यों लगायें पढ़ाई में अगर मन नहीं लगता है तो अपनायें यह बातें बढ़ जाएगी सफलता की संभावना ( Adopt These Things, Your Chances of Success Will

Read More »

What is Raksha Bandhan | रक्षा बंधन क्या है ?

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) भाई और बहन के पवित्र प्रेम का त्यौहार है यह दो शब्दों से मिलकर बना है,जिसमें रक्षा का अर्थ है सुरक्षा और बंधन का अर्थ आपसी प्यार

Read More »

Know The Infinite Powers of Thought | जाने विचार की असीम शक्तियां

विचार क्या है। विचार एक ऊर्जा (एनर्जा) है, जो मनुष्य के अंत: करण,यानी हृदय मे प्रकट होती है। जिस प्रकार मन के विकार से काम, क्रोध, लोभ आदि मनोवेग पैदा

Read More »

Reality and Importance of Indian Education System

शिक्षा क्या है 84 लाख योनियों में केवल मनुष्य ही विद्यार्थी है, और शिक्षा का अधिकारी है बाकी अन्य तो सब भोग योनी है केवल मनुष्य योनि ही शिक्षा के

Read More »

स्किल से युवा को विशेष लाभ

इस स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत सबसे महत्वपूर्ण बात यह भी है,कि युवाओं को अपनी रुचि और शक्ति के क्षेत्र की पहचान करने का अवसर मिलता है और जब उन्हें यह पता चल जाता है, कि वे किस विषय में अच्छे हैं तो उन्हें,उनही विषयों मे कौशल को और निखारने की दिशा में काम करना शुरू कराया जाता है। इस कौशल विकास को सीखने के लिए ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग भी वर्तमान में किया जा रहा है।

गरीब माता पिता के लिए वरदान

कई बार देश में गरीब  माता-पिता अपने बच्चों को बड़ी ट्रेनिंग,शिक्षा और बड़ी डिग्री जब अपने बच्चों को पैसों की कमी की वजह से नहीं दिला पाते और इस वजह से वे काफी दुखी रहते हैं,तब जिन बच्चों में अपने कौशल निर्माण की क्षमता दिखाई देती दे वे बच्चे इस कार्यक्रम के तहत अपने कौशल को विकास कर आसानी से बड़ा पैसा कमा सकते हैं।इससे देश में बेरोजगारी भी खत्म होती है और बच्चों को भी नये अवसर मिल जाते है।
ये स्किल आपको जरूर सीखनी चाहिये

१)Selling स्किल
२) facing failure, success journey
3) find passion and create your income
4) emotional intelligence , understanding others
5) how to think, taking decision
6) how to negotiate,
5) how to invest money, employment
6) handle money
7) start business
8 manage  time
9) fitness and presentation
10) speaking

भारत मे स्किल का इतिहास

भारत में इस कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा शुरू की गई,एक खुशहाल, स्वस्थ समृद्ध और मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए इस स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम से प्रत्येक युवाओं को जोड़ना बहुत जरूरी है।
जय श्री कृष्ण
धन्यवाद 

Nirmal Tantia
मैं निर्मल टांटिया जन्म से ही मुझे कुछ न कुछ सीखते रहने का शौक रहा। रोज ही मुझे कुछ नया सीखने का अवसर मिलता रहा। एक दिन मुझे ऐसा विचार आया क्यों ना मैं इस ज्ञान को लोगों को बताऊं ,तब मैंने निश्चय किया इंटरनेट के जरिए, ब्लॉग के माध्यम से मैं लोगों को बताऊं किस तरह वे आधुनिक जीवन शैली में भी जीवन में खुश रह सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version