What is The Great Money Making Secret
Great Money इस आर्थिक युग में हम सब पैसा कामना चाहते हैं,हम मानव हर समय सिर्फ पैसों के बारे में सोचते हैं,कैसे हमारे जीवन में पैसा आए और कैसे हम ऐसो आराम भरी जिंदगी जी सकें,ऐसे में हमें पैसों के इस रहस्य को जानना बहुत जरूरी है।
Table of Contents
सिर्फ देने का तरीका सीखें जमकर बरसेगा पैसा
पैसों को जीवन में प्राप्त करने के लिए पैसों को देने का तरीका,पैसों को देने के लाभ और किस तरह पैसों को देना आने मात्र से पैसा अपने आप जीवन में बारिश की तरह बरस सकता है।
How to make money

हर दिन कुछ न कुछ देने की आदत
सर्वप्रथम इस कड़ी में हम कुछ न कुछ पैसे रोज देने की आदत डालें,किसी जरूरतमंद को मन ही मन तलाश करते रहें,और उसकी पैसों से सहायता करें। इस तरह जब हम रोज कुछ ना कुछ देते हैं तो उस देने की आदत से हम अपने मन के अनुभव को जान पाते हैं, पैसों के बारे में कुछ अच्छा सोच पाते हैं।
जान पाते हैं को पैसा देते समय और देने के बाद हमारे मन पर क्या क्या प्रभाव पड़ रहे हैं।जब हम इन प्रभावों को जानने लगते हैं तब ही हम उसमें जरूरी सुधार कर और पैसा प्राप्त कर सकते हैं।
पैसों को जीवन में लाने के लिए दूसरों को देना आना चाहिए

यह तो निश्चित है पैसा उन्हीं लोगों के जीवन में आसानी से आता है जिन्हें इन पैसों को किस भावना से देना है,कहां देना है,किसको देना है, कैसे देना,कब देना,क्यों देना यह ज्ञान होता है।
पैसों की आशा सिर्फ
पैसों को देकर जिनको देते हैं उनसे बदले में कुछ भी आशा न रखें, पैसों की आशा सिर्फ बृह्मांड नायक से ही रखें।
देने के तरीके को जानें
पैसों के लिए सिर्फ,पैसा देने के तरीके को सीखना है फिर ब्रह्मांड की शक्तियां अपने आप हमारे जीवन में पैसों को प्रकट कर देती हैं
पैसों के साथ दुआऐं भी दें

पैसों को जीवन में प्रकट करने के लिए जिन्हें पैसे दे,पैसों के साथ-साथ उन्हें यह दुआएं भी दें कि यह पैसा उनके जीवन उनकी सभी जरूरतों को पूरा कर,फिर कई गुना होकर हमारे जीवन में जल्द से जल्द वापस लौट कर आये।
उन लोगों को पैसा दें जो हमको अच्छा महसूस कराते हैं
उन लोगों की पैसों से मदद करें जो पैसे लेने के बाद हमें खुशी का अनुभव करवाते हैं।हमारे प्रति आभार की भावना प्रकट करते हुए दिखाई देते हैं।उन लोगों की भी मदद करें जिनसे हमारे निजी जीवन में कोई स्वार्थ नहीं, हमसे कोई लेन-देन नहीं और इनमें वे लोग भी हों,जिनकी मदद करने से हमें खुशी का अनुभव मिलता हो।
जब पैसा वापस मिलने की आशा न हो
कोई पैसा लेकर अगर नहीं दे रहा तो समझ लें की वो पैसा आपका नहीं था और दुखी न हों। इसे हम ऐसे भी समझ सकते हैं कि शायद पिछले जन्म का कुछ पैसा बाकी रह गया था मैंने वो पैसा इस जन्म में उसे वापस दे दिया है या इसे हम कोई अच्छा निवेश मानकर कुछ समय के लिए ईश्वरीय शक्ति पर छोड़ दें और खुश रहकर सकारात्मक सोच का निर्माण करें। उस व्यक्ति के प्रति भी अच्छी भावना बनाएं जो पैसा लेकर नहीं दे रहा है।
उसके लिए ऐसा सोचें की शायद विशेष किसी चुनौती की परिस्थिति में मेरा पैसा वो दे नहीं पा रहा है, वो पैसा उसके जीवन को आसान बना रहा है,और वह मुझे कई गुना होकर निश्चित ही मेरी जरूरत के समय मुझे वापस मिल जायेगा।किसी भी हाल में मन ही मन उस व्यक्ति के लिए अच्छे विचार ही मन में रखें।अगर सच्चे दिल से हम इस तरह करते हैं तो बहुत जरूरत के समय वह इंसान हमें हमारा रुपया वापस लौटा देता है
खुश होकर ही दें
रुपया जब भी किसी को दें अपने मन में खुश होकर ही दें ऐसा करने से जिसको हम जिसे रुपया देते हैं,उसके जीवन में भी वो पैसा खुशियां लाता है और बदले में हमें भी फिर से खुशियां लौट कर मिलती है
कोई पैसा लेकर अगर नहीं दे रहा तो समझ लें की वो पैसा आपका नहीं था और दुखी न हों। इसे हम ऐसे भी समझ सकते हैं कि शायद पिछले जन्म का कुछ पैसा बाकी रह गया था मैंने वो पैसा इस जन्म में उसे वापस दे दिया है या इसे हम कोई अच्छा निवेश मानकर कुछ समय के लिए ईश्वरीय शक्ति पर छोड़ दें और खुश रहकर सकारात्मक सोच का निर्माण करें। उस व्यक्ति के प्रति भी अच्छी भावना बनाएं जो पैसा लेकर नहीं दे रहा है।
उसके लिए ऐसा सोचें की शायद विशेष किसी चुनौती की परिस्थिति में मेरा पैसा वो दे नहीं पा रहा है, वो पैसा उसके जीवन को आसान बना रहा है,और वह मुझे कई गुना होकर निश्चित ही मेरी जरूरत के समय मुझे वापस मिल जायेगा।किसी भी हाल में मन ही मन उस व्यक्ति के लिए अच्छे विचार ही मन में रखें।अगर सच्चे दिल से हम इस तरह करते हैं तो बहुत जरूरत के समय वह इंसान हमें हमारा रुपया वापस लौटा देता है
खुश होकर ही दें
रुपया जब भी किसी को दें अपने मन में खुश होकर ही दें ऐसा करने से जिसको हम जिसे रुपया देते हैं,उसके जीवन में भी वो पैसा खुशियां लाता है और बदले में हमें भी फिर से खुशियां लौट कर मिलती है
What is The Great Money Making Secret?
What is The Great Money Making Secret?
What is The Great Money Making Secret?
What is The Great Money Making Secret?
कोई पैसा लेकर अगर नहीं दे रहा तो समझ लें की वो पैसा आपका नहीं था और दुखी न हों। इसे हम ऐसे भी समझ सकते हैं कि शायद पिछले जन्म का कुछ पैसा बाकी रह गया था मैंने वो पैसा इस जन्म में उसे वापस दे दिया है या इसे हम कोई अच्छा निवेश मानकर कुछ समय के लिए ईश्वरीय शक्ति पर छोड़ दें और खुश रहकर सकारात्मक सोच का निर्माण करें। उस व्यक्ति के प्रति भी अच्छी भावना बनाएं जो पैसा लेकर नहीं दे रहा है।
उसके लिए ऐसा सोचें की शायद विशेष किसी चुनौती की परिस्थिति में मेरा पैसा वो दे नहीं पा रहा है, वो पैसा उसके जीवन को आसान बना रहा है,और वह मुझे कई गुना होकर निश्चित ही मेरी जरूरत के समय मुझे वापस मिल जायेगा।
किसी भी हाल में मन ही मन उस व्यक्ति के लिए अच्छे विचार ही मन में रखें।अगर सच्चे दिल से हम इस तरह करते हैं तो बहुत जरूरत के समय वह इंसान हमें हमारा रुपया वापस लौटा देता है
खुश होकर ही दें
रुपया जब भी किसी को दें अपने मन में खुश होकर ही दें ऐसा करने से जिसको हम जिसे रुपया देते हैं,उसके जीवन में भी वो पैसा खुशियां लाता है और बदले में हमें भी फिर से खुशियां लौट कर मिलती है
Great Money
Great Money
Great Money
Great Money
What is The Great Money Making Secret?
What is The Great Money Making Secret?
What is The Great Money Making Secret?
What is The Great Money Making Secret?
हमारी पैसों के प्रति सोच और देने की भावना हमें अमीर बनती है

जब हम पैसा किसी को देते समय अच्छी सोच के साथ देते हैं तो यह पैसा उस व्यक्ति की जरूरत को पूरा करके फिर से हमारे पास आएगा,हमें और अमीर बनाकर हमारी देने की शक्ति को और बढ़ाएगा। ऐसी सोच से किसी को पैसा देने से ऐसा भी देखने में आता है देने वाला वह व्यक्ति और अमीर हो जाते हैं।
इस वक्त ऐसी भी सोच भी हमारे अंदर होनी चाहिए,और हमको इस बात का भी गर्व होना चाहिए कि ब्रह्मांड की शक्ति ने मुझे देने योग्य सोच और सामर्थ दी,जिससे मैं अमुक व्यक्ति को पैसे दे पाया,जिसे इस पैसों की बहुत जरूरत थी,इस तरह सोचते हुए पैसा देने से ब्रह्मांड की सारी शक्तियां आपको और अधिक देने के लिए तैयार हो जाती है।
इसे भी पढ़े:-

10 Best Healthy and Tasty Snacks to pack for your Next Flight
Healthy and Tasty Snacks to pack for your Next Flight आजकल हवाई यात्रा हम लोगों के बीच सफर का काफी लोकप्रिय माध्यम हो चुकी है,और हम ज्यादातर यात्राएं हवाई मार्ग

Which is the powerful prayer time, for Happiness in life
ब्रह्मांड की दिव्य ऊर्जा शक्ति (powerful prayer time) जब सुबह सुबह सूर्य की किरण के माध्यम से पृथ्वी से टकराती है, और संपूर्ण प्रकृति को जागृत कर और ऊर्जा से

What is Happiness and Why it is important | Happiness Psychology
खुशियों (Happiness) के बारे में हमेशा एक बात याद रखना जब भी आप खुशी के बारे में जानोगे,कुछ सीखना चाहोगे तो इसकी शुरुआत आपको अपने अंदर से ही करनी होती

Gifts store feelings and happiness | एहसास और खुशियां संजोते हैं गिफ्ट
Gift का अर्थ – Gifts store feelings and happiness प्यार और मान देने के लिए कोई वस्तु किसी को देना गिफ्ट कहलाता है। यह सामने वाले की प्रसन्नता,और उसकी पसंद

World earth day 22 April | विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल
विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल यह विश्व पृथ्वी दिवस हर वर्ष 22 अप्रैल को सारे विश्व द्वारा पर्यावरण के बचाव के लिए चर्चा कर उसे और संरक्षित करने के तरीकों

What is The Great Money Making Secret
Great Money इस आर्थिक युग में हम सब पैसा कामना चाहते हैं,हम मानव हर समय सिर्फ पैसों के बारे में सोचते हैं,कैसे हमारे जीवन में पैसा आए और कैसे हम
Secret of wealth

भरोसा ऐसा की पैसा कहीं से भी आ सकता है
पैसा देते वक्त ऐसा भी सोचना है कि यह पैसा अगर वापस नहीं भी मिलेगा तो पैसा मेरे पास किसी अन्य स्रोत से ब्रह्मांड भेज कर मेरी पूर्ति अवश्य कर देगा। इसलिए पैसा देते वक्त पैसों के साथ-साथ अच्छी भावना जरूर भेजें।
पैसा देते वक्त ऐसा भी सोचना है कि यह पैसा अगर वापस नहीं भी मिलेगा तो पैसा मेरे पास किसी अन्य स्रोत से ब्रह्मांड भेज कर मेरी पूर्ति अवश्य कर देगा। इसलिए पैसा देते वक्त पैसों के साथ-साथ अच्छी भावना जरूर भेजें।
What is The Great Money Making Secret?
What is The Great Money Making Secret?
What is The Great Money Making Secret?
What is The Great Money Making Secret?
पैसों के साथ मुस्कान भी दें

पैसों को देते वक्त चेहरे पर अगर मुस्कान होती है तो वह सकारात्मकता फैलाने का काम करती है और यह सकारात्मकता सिर्फ दो इंसान में नहीं बल्कि पूरे ब्रह्मांड में फैलती है और इस वजह से ब्रह्मांड से भी हमारा संबंध बनता है, ब्रह्मांड का हमारी और ध्यान आकर्षित हो जाता है जिसकी वजह से हम पुनः और कई गुना पैसा प्राप्त करते हैं।
देने के बाद ब्रह्मांड का आभार प्रकट करें
पैसा देते वक्त अपने मन ही मन ब्रह्मांड की शक्तियों का आभार प्रकट करें कि उन्होंने हमको इस योग्य बनाया कि हम किसी को पैसा दे सकते हैं।हमें किसी से मांगने की जरूरत नहीं होती हम देने वाले हैं,जब यह भावना हम वातावरण में पैसा देते वक्त भेजते हैं तब भी ब्रह्मांड हमें और देने के लिए तत्परता दिखाता है।
अच्छे इरादे के साथ दें

पैसा देते वक्त अच्छे इरादों के साथ पैसे को देने की आदत डालें अच्छे इरादे से मतलब है कि ऐसा सोचें यह पैसा उसके भी जीवन में कुछ ना कुछ योग करेगा जिसकी वजह से मैं और दुआएं और समृद्धि प्राप्त कर सकूंगा।यह पैसा मुझे वापस तो कहीं ना कहीं से ब्रह्मांड लौटा ही देगा।
कभी कम् हो तब भी दें
कई बार ऐसा भी होता है कि हम अपनी स्वयं की जरूरत से ऊपर उठकर पैसा देने की स्थिति में नहीं होते तभी ब्रह्मांड हमें हमारे सामने किसी जरूरतमंद को भेज देता है ऐसी स्थिति में भी सामने वाले व्यक्ति को मदद जरूर देने का प्रयास करें। जब अभाव की ऐसी स्थिति में भी हम उसे ब्रह्मांड की जरूरत समझ कर अमुक जगह पर पैसा देते हैं तब ब्रह्मांड दिल खोलकर हमें वापस देने का काम करता है
पैसों को देने से नाम हो इस आशा से न दें

किसी तरह के मान-सम्मान या नाम की आशा से किसी को भी पैसा देने से बचें अपना कर्तव्य और सामने वाले की जरूरत को ध्यान में रखकर ही पैसा देने की आदत डालें।
अपनी अच्छे अनुभव के लिए पैसा दें
पैसा देते वक्त हमारे मन की अवस्था,और हम गर्व और खुशी महसूस करते हों, सामने वाले के प्रति भलाई की भावना अगर हम महसूस करते हैं और हमें कुछ अच्छा अनुभव मिलता हो तभी हमें अनंत रूप से ब्रह्मांड और देता है।देने से मिलने वाली खुशी के लिए पैसा दें।
पैसा देना आने से नये दोस्त और नये नये अवसर दोनों मिलते हैं
जब हम पैसे देते समय तरीके से और देने के लिए तत्पर रहते हैं तब ब्रह्मांड हमें नए-नए ऐसे दोस्त और नए अवसरों से भी मालामाल कर देता है,यह हमें समृद्धि सफलता खुशियां धर्म अर्थ काम और मोक्ष तक हमको आसानी से पहुंचा देता है।।
जब हम अच्छी भावना से देते हैं, तो लोग भी बदले में कुछ देना चाहते हैं
जब अच्छी भावना से हम किसी को पैसा देते हैं तब बदले में वह भी हमें कुछ न कुछ लौटाने का प्रयास करते हैं चाहे वह भावना हो दुआएं हो वह कुछ न कुछ हमें जरूर देते हैं और ऐसा दिया हुआ पैसा या इस तरह पैसा देने का तरीका हमें और पैसा देता है।
पैसों को बचाने की जगह देना सीखें,पैसा अपने आप आयेगा
हमें बचपन से सिखाया जाता है कि हम पैसों को बचायें,पैसों को बचाना सीखें,पर हमें एक बार यह बात भी सीखनी जरूरी है कि हम पैसा किस तरह किसी को दे और अगर हमारे पास ब्रह्मांड की शक्तियों ने पैसा दिया है या ऐसा कुछ हम जानते हैं
कि हम पैसा कैसे और बना सकते हैं तो हम पैसा और बनाते रहें और ब्रह्मांड की सारी शक्तियों को जहां-जहां उसकी जरूरत है वहाँ वहाँ उस पैसे से आपूर्ति करते रहें इस तरह देने से हमें ब्रह्मांड और देने के लिए मजबूर हो जाता है
पैसा न हो तो उसकी जगह समय, कला, भी दें
पैसा ऐसे भी कमा सकते हैं
अगर हम किसी तरह पैसा देने में असमर्थ भी हैं तो उस समय हम अपना अमूल्य समय अच्छी भावना और उस व्यक्ति के मनोबल को बढ़ाकर भी उसकी मदद कर सकते हैं।
हम उसे किसी स्किल के बारे में जानकारी दे सकते हैं,जिससे वह पैसा स्वयं बना सके।उसे कोई पैसा मिलने का मार्ग बताकर भी हम ब्रह्मांड की शक्तियों को अपना निज कर्तव्य दर्शाते हैं,जिससे ब्रह्मांड की शक्तियां हमारी मदद करने के लिए पूरी ताकत लगा देती है।
पैसा ब्रह्मांड का हमको तोहफा
पैसा ब्रह्मांड का तोहफा है जो हमें यूनिवर्स से ही मिलता है और वही हमको पैसा देता और लेता है इसके लिए पैसों के हर रवैये और व्यवहार को खुशी खुशी करें।
You can make money fast with happiness, growth, relationship
आओ अमीर बनें ख़ुशी ख़ुशी जीवन जियें
जय श्री कृष्ण
Hindi blogger