वस्तुओं के आदान-प्रदान का एक माध्यम धन कहा जाता है। एक वस्तु, मनुष्य के द्वारा जब दूसरे मनुष्य को दी जाती है और उसे हम जिस माध्यम के द्वारा प्राप्त करा सकते हैं, उसे धन कहते हैं।
Table of Contents
कैसे होते हैं धन कमाने वाले लोग
अगर आप पैसों को लेकर हैं परेशान तो आज से शुरू करें धन प्राप्ति के ये अचूक उपाय | If you are worried about money 146
धन कमाने वाले लोग सुबह सुबह जल्दी उठते हैं और उनमें आलस्य लेश मात्र भी नहीं रहता ।उन्हें पता होता है कि वे अपना कुछ अधिक समय , परिश्रम कर ,कुछ बातों का त्याग कर ही, धन कमा सकते हैं। वे अपने कामों को आधा अधूरा कभी नहीं छोड़ते।वे मेहनती ,समर्पित भाव से काम करने वाले,एकाग्र वृति वाले, महत्वाकांक्षी और धन कमाने की इच्छा रखने वाले लोग होते हैं। उनको यह पता होता है कि उनका आर्थिक जीवन वे स्वयं ही बनाते हैं। वे टीवी देख कर समय नहीं गुजारते ,मोबाइल और सोशल मीडिया पर अपना समय बर्बाद नहीं करते, लॉटरी जीतने का ख्वाब नहीं देखते। किसी भी तरह की व्यवस्था पर आरोप नहीं लगाते। वे धन के महत्व को जानते हैं,निरंतर प्रयास करते हैं। वे अपना रास्ता निर्माण करने की दिशा में काम करते हैं।
धन क्या करता है
संपूर्ण रुप से समृद्ध जीवन बिताने के लिए कई चीजों का हमें उपयोग करना पड़ता है ,जो हमें अलग-अलग पुरुषों के द्वारा खरीदना पड़ता है, जिसे हम धन के द्वारा ही खरीद पाते हैं। सुखी और खुशनुमा जीवन का आधार धन का प्रवाह ही है ,जिससे हम हमारे मन, आत्मा और शरीर का विकास कर पाते हैं।वर्तमान युग में धन हमारी खुशियों को पूरा करने के लिए अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है ।
धन हमारे जीवन में खुशियां लाने की पूरी शक्ति रखता है । धन के प्रवाह से हमारे जीवन में हम जो चाहे वह कर पाते हैं, जो परिणाम में हमें खुशियां देता है।
अगर आप पैसों को लेकर हैं परेशान तो आज से शुरू करें धन प्राप्ति के ये अचूक उपाय | If you are worried about money 147
धन और इस ब्रह्मांड का रहस्य
धन कमाने वाले लोग इस बात को जानते हैं हम जिस ब्रह्मांड में रहते हैं ,वो पूरी तरह से संपन्न है, और इसमें हर एक मनुष्य के लिए पर्याप्त मात्रा में धन है । वे ब्रह्मांड के प्रति पूरी तरह से संपूर्ण विश्वास करते हैं। वे कभी धन को गलत मार्ग से, या किसी को धोखा देकर भी कमाने में विश्वास नहीं करते ।उनका ब्रह्मांड से वादा होता है, वे अच्छा आदमी बनकर , सत्य के मार्ग पर चलकर ही धन कमाएंगे, और ऐसा दृढ़ संकल्प उन्हें धन देकर ही छोड़ता है।
धन के प्रति सोच
वे धन के प्रति अपने विचार, भाव, वचन ,सब कुछ सकारात्मक रखते हैं।वे जानते हैं की हर समय जो विचारों की तरंग हमारे मन में होती है , उसी तरह के परिणाम हमें देखने को मिलते हैं। वे धन की कमी की बातें न सोच कर ,संपूर्ण आर्थिक स्वतंत्रता के बारे में अधिक सोचते हैं। वे धन के प्रति सदैव सकारात्मक विचारों पर ही ध्यान देते हैं, और आर्थिक स्वतंत्रता को पाने के बाद उनका जीवन कैसा होगा उस पर कुछ समय रोज सुबह चिंतन करते हैं।
अगर आप पैसों को लेकर हैं परेशान तो आज से शुरू करें धन प्राप्ति के ये अचूक उपाय | If you are worried about money 148
धन को सम्मान देना
चूंकि धन की इस आर्थिक युग में हमें हर समय जरूरत होती है ,और इसके बिना एक क्षण भी नहीं चल सकता ,ऐसी परिस्थिति में धन को अपने जीवन में मान देना जानते हैं। वे नोट को कभी फोल्ड करके नहीं रखते, साफ सुथरी जगह पर रखते हैं, सजाकर रखते हैं ,नोटों के साथ दूसरे पेपर और कार्ड या अन्य वस्तु को नहीं रखते।
धन और धनवान के प्रति आदर और प्रशंसा का भाव
वे धनवान लोगों का आदर करते हैं ,उनके साथ बातें करते हैं ,समय बिताते हैं ,उनकी प्रशंसा करते हैं। इस बात को भी जानते हैं कि धन की कमी होना ही सब दुखों का कारण है इसलिए वे धन के प्रति भी अच्छे शब्दों का ही इस्तेमाल करते हैं और उनके प्रति अच्छी भावना रखते हैं।
धन का प्रबंधन
धन का प्रबंधन हमें सीखने का प्रयास करना चाहिए । धन कैसे जीवन में निरंतर प्रवाहित होता रहे यह हमें सीखना खुशियों की गारंटी हो सकता है । इसके लिए अधिक से अधिक धन कमाना , उसे व्यवस्थित तथा निवेश करना, हमें सीखना चाहिए जो निरंतर हमारे जीवन में धन के प्रवाह को बना कर रख सकता है।
Mutual funds
वे धन के लिए पेड़ लगाते हैं,रियल स्टेट,इंश्योरेंस,शेयर्स ,आदि में निरंतर निवेश करते हैं। इस तरह अपने जीवन में पैसों के विभिन्न में पेड़ लगाएं ताकि आपका भविष्य खुशहाल रहे।
धन के सलाहकार रखना
अगर आप पैसों को लेकर हैं परेशान तो आज से शुरू करें धन प्राप्ति के ये अचूक उपाय | If you are worried about money 149
धन के निरंतर संरक्षण के लिए हमें सलाहकार रखना भी बहुत आवश्यक होता है ।इसके लिए हमें उनका संग करना भी आवश्यक है जिसने धन को पाया है। धन को संभालना हमारे जीवन में बहुत ही महत्व रखता है। धन को संभालना, हमारे दैनिक जीवन में धन की गति को बनाए रखने में मदद करता है।
धन का निवेश
धन का निरंतर संग्रह हमें अपने भविष्य के निर्माण के लिए करना चाहिए ।धन का 20% हिस्सा अगर अलग-अलग निवेश में निरंतर अगर हम लगा सकें तो यह हमारी आर्थिक स्थिति को सदैव खुशहाल बनाए रखता है ।
अगर आप पैसों को लेकर हैं परेशान तो आज से शुरू करें धन प्राप्ति के ये अचूक उपाय | If you are worried about money 150
धन से क्या होता है और कैसे
धन के द्वारा हम अपने जीवन की शैली को ऊंचा बना सकते हैं।धन के द्वारा अच्छा निवास स्थान, अच्छी तालीम, अच्छा खान-पान, अपने रिश्ते ,सब को एक सूत्र में बांधकर रख सकते हैं ।यह एक सफल जीवन का परिणाम कहा जाता है, जो हमें खुशियां देता है।
निरंतर सीखते हैं
अगर आप पैसों को लेकर हैं परेशान तो आज से शुरू करें धन प्राप्ति के ये अचूक उपाय | If you are worried about money 151
धन को निरंतर संभालने के लिए हमें इसके लिए ज्ञान को अर्जित करना भी काफी आवश्यक है।धन की चाहत को बहुत ही अच्छी चाहत भी कहा जा सकता है।यह चाहत ही हमारे जीवन में धन को लाती है । धन् हमारे जीवन में आसानी से आता है तो ही हमारा जीवन सुख ,शांति ,समृद्धि, खुशियां आदि से भरा रहता है ।धनी बनने के लिए हमें धनी दिखाना भी बहुत ही जरूरी होता है ।
संग का रंग
धनी व्यक्ति का संग भी हमें धनी बनाता है,खुशियां देता है।धन कमाने के लिए हमें अपने समय को भी काफी महत्व देना चाहिए ,हर समस्या के समाधान पर काम करना चाहिए। जिससे हमारे धन की गति निरंतर बनी रहती है।धनी व्यक्ति सदैव दूर की सोचते हैं ।वे धन का खेल जीतने के लिए खेलते हैं।अपनी चुनौती से खुद को चुनौती से बड़ा मानना, उन्हे हर परिस्थिति में आगे ले जाता है, और वो सदैव खुश रहते हैं।
खर्च पर नियंत्रण
अगर आप पैसों को लेकर हैं परेशान तो आज से शुरू करें धन प्राप्ति के ये अचूक उपाय | If you are worried about money 152
वे खर्च को नियंत्रण करना भी बखूबी जानते हैं।आर्थिक आजादी को प्राप्त कर खुश रहते हैं । इसके लिए वे खुद पर काबू रखना पड़ता है इस बात को भी बखूबी जानते हैं।वे खर्च आने पर भी उस पर चार बार विचार करके ही खर्चा करते हैं।
धन के सारे निर्णय योजना बना कर करना भी उनकी खुशियों को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है। वे धन को अपनी प्रतिष्ठा और कला को निखारने के काम पर लगाना बखूबी जानते हैं।
दान देना भी बहुत जरूरी
अगर आप पैसों को लेकर हैं परेशान तो आज से शुरू करें धन प्राप्ति के ये अचूक उपाय | If you are worried about money 153
दान देना भी धन को निरंतर प्रवाहित करने केलिए बहुत जरूरी होता है।ऐसा देखा जाता है जो लोग निरंतर अपने कमाए गए धन का दसवां भाग दान करते हैं उनका धन कई गुना बढ़कर उनके जीवन में फिर लौट कर आता है और वो लोग हमेशा खुश रहते हैं ।
धन से क्या होता है
जीवन सरल होता है
खुशियां ही खुशियां
कमाए गए धन से वे अपने परिवार और रिश्तों को संजो कर रख भी खूब खुशियां पाते हैं, जो जीवन में हर क्षण उन्हें खुशियां प्रदान करती है। धन हमारे जीवन की हर स्थिति को आसान बनाता है, परिणाम में हम खुश रह पाते हैं।
अगर आप पैसों को लेकर हैं परेशान तो आज से शुरू करें धन प्राप्ति के ये अचूक उपाय | If you are worried about money 154
धन हमारे समाज में हमारे मान-सम्मान की वृद्धि करता है, जो हमें खुशियां देती है। धन हमें आत्मविश्वास, संतुष्टि ,शारीरिक और मानसिक शांति प्रदान कराता है। धन का जीवन में निरंतर प्रवाह रहने से हमारे जीवन की 70% समस्या स्वयं ही समाप्त हो जाती है, और हम खुश रह पाते हैं।
अगर आप पैसों को लेकर हैं परेशान तो आज से शुरू करें धन प्राप्ति के ये अचूक उपाय | If you are worried about money 155
धन की गति के निरंतर रहने से हम अपने जीवन में अपने परिवार के साथ साल में एक दो या तीन बार पर्यटन पर जाकर आनंद उठा सकते हैं ।
अगर आप पैसों को लेकर हैं परेशान तो आज से शुरू करें धन प्राप्ति के ये अचूक उपाय | If you are worried about money 156
धन के निरंतर गति से हम किसी योगा क्लब का या अच्छे क्लब का मेंबर बन कर अपने स्वास्थ्य और समय का उपयोग कर सकते हैं।
अगर आप पैसों को लेकर हैं परेशान तो आज से शुरू करें धन प्राप्ति के ये अचूक उपाय | If you are worried about money 157
अच्छे धन की गति बनी रहने से हम अपने परिवार के साथ अच्छे रेस्टोरेंट में खाना खा सकते हैं, और अच्छे रिसोर्ट में जाकर 2 दिन 3 दिन रह कर वहां तैराकी साइकिलिंग का आनंद भी हम ले सकते हैं ।
अगर आप पैसों को लेकर हैं परेशान तो आज से शुरू करें धन प्राप्ति के ये अचूक उपाय | If you are worried about money 158
धन से हम अपने घर को सजा कर अपने कर्म क्षेत्र को सजा कर अपनी उर्जा में वृद्धि कर सकते हैं, जो जीवन में खुशियां लाती है।
अगर आप पैसों को लेकर हैं परेशान तो आज से शुरू करें धन प्राप्ति के ये अचूक उपाय | If you are worried about money 159
अपने त्योहरों का आयोजन, अपने परिवार और इष्ट मित्रों के साथ हम धन की गति के निरंतर प्रवाह रहने से मना सकते हैं ।
अगर आप पैसों को लेकर हैं परेशान तो आज से शुरू करें धन प्राप्ति के ये अचूक उपाय | If you are worried about money 160
अगर आप पैसों को लेकर हैं परेशान तो आज से शुरू करें धन प्राप्ति के ये अचूक उपाय | If you are worried about money 161
विश्व परिभ्रमण भी हम धन के द्वारा कर के आनंद प्राप्त कर सकते हैं।किसी अच्छे क्लब का मेंबर बन कर भी हम जीवन की खुशियों को संजो सकते हैं।धन हमें आनंद देता है ।इसकी गति हमारे मनोबल को बढ़ाती है। हमें यह धनआकर्षक ,सफल ,उत्साह ,ऊर्जावान ,स्वस्थ्,शक्तिशाली, सौभाग्या और,यश को दिलाने में अहम भूमिका निभाताहै, जो जीवन में गजब की खुशी महसूस कराता है।धन और मानव का रिश्ता सांस और जीवन जैसा है।
अगर आप पैसों को लेकर हैं परेशान तो आज से शुरू करें धन प्राप्ति के ये अचूक उपाय | If you are worried about money 162
कुछ अच्छा बोलें और सोचें
धन के लिए कुछ सकारात्मक विचार बोलें।
धन आपको मैं प्रेम करता हूं आपको पसंद करता हूं।रुपया मेरा पक्का मित्र है सदैव मेरे साथ रहता है।धन को सुबह छुएं। धन को बार बार साथ रहने के लिए धन्यवाद करें।धन के लिए सोचें वो निरंतर आपके जीवन में बार बार आ रहा है।
धन के प्रति सिर्फ अच्छे विचार ही मन मस्तिष्क को दें
अगर आप पैसों को लेकर हैं परेशान तो आज से शुरू करें धन प्राप्ति के ये अचूक उपाय | If you are worried about money 163
धन को हमें दुआ के साथ ही कमाने का प्रयास करना चाहिए ।यही धन हम जब उपयोग में लाते हैं, तो हमें खुशी, सेहत, समृद्धि, सुख, और शांति देता है।
अगर आप पैसों को लेकर हैं परेशान तो आज से शुरू करें धन प्राप्ति के ये अचूक उपाय | If you are worried about money 164
धन कमाने के लिए इस बात को जानना भी आवश्यक है हम जो कर रहे हैं उस क्षेत्र में दिग्गज बनें और लोगों को जब उस चीज की जरूरत हो तो उसे आपके पास आना ही पड़े। धन तब आपके पास स्वताः ही आ जाता है।
अगर आप पैसों को लेकर हैं परेशान तो आज से शुरू करें धन प्राप्ति के ये अचूक उपाय | If you are worried about money 165