How world happiness day can be celebrated for happier life
खुशी प्रत्येक मानव के हितार्थ और कल्याण का विषय है,और हर प्राणी जो मानव तन को धारण किए हैं सबके लिए महत्वपूर्ण है इसलिए इस world happiness day को प्रत्येक शरीर धारी को चाहे वह किसी भी देश जाति संप्रदाय में पैदा हुआ हो जरूर मनाना चाहिए।
Table of Contents
इस दिन को कई तरीकों से भी हम मना सकते हैं
1.जैसे इस दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सारे विश्व में छुट्टी का घोषित करें जिससे सारे 193 देश इस खुशी के लिए जागरूक हों, और एक होकर इस पर विचार विमर्श करें।
2. इस दिन हम अपने से जुड़े सभी लोगों को आनंद संतोष और शांति देने का प्रयास करें ।
3. दूसरे की खुशी के लिए उसके साथ समय बिताएं
4. खुश रहने के विभिन्न तरीकों को पढ़ें उसे साझा करें और किसी के पास भी किसी तरह की कोई खुशी की वेबसाइट ब्लॉग, मैसेज या कोई तरीका हो तो उसे सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे को बताने का प्रयास करें।

5. इस दिन मुस्कुराने की कोई न कोई खोजने का प्रयास करना चाहिए हम स्वयं भी खुश रहे और आसपास भी खुशियां फैले।
6. कोई न कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम कहीं ना कहीं हर मोहल्ले हर शहर हर गांव और विश्व के हर देश में हो
7. इसे खुशी की जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाए क्योंकि खुशी तो हर मानव को हर उम्र में बचपन से 55 और वृद्धावस्था तक चाहिए होती है
8. इसके लिए कोई उम्र या जाति का बंधन न हो, बच्चों से वृद्धावस्था तक हर व्यक्ति अपने अनुभव को साझा करें।

9. इस दिन की सफलता के लिए अंतर्राष्ट्रीय योजनाऐं बनाई जाए
10. खुशी का महत्व एहसास कराने के लिए यह दिन ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाए ।
11. प्रत्येक स्कूल और कॉलेज में इस दिन को कुछ न कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम कर मनाया जाए।
12. इस दिन प्रति व्यक्ति आय कैसे बढे चर्चा हो
13. सब का स्वास्थ्य किस तरह सुचारू रूप से ठीक रहे विचार हो

14. किस तरह की शिक्षा प्रणाली सारे विश्व को जोडे,कि सबका विकास हो
15. किस तरह सामाजिक सहयोग और आपसी विश्वास की भावना बने
16. इस पर चर्चा होनी जरूरी है और यह कोई 1 दिन का त्योहार ना मानकर इसके लिए साप्ताहिक या मासिक कार्यक्रम आयोजित किया जाए।
17. इस दिन जीवन जीने के तरीकों पर चर्चा हो
18. स्वस्थ जीवन शैली
19. स्वच्छ जल

इसे भी पढ़े:-

Why you have to like to go Walk in a park Daily
पंचतत्व की सभी ऊर्जा शक्ति आकाश अग्नि जल वायु और पृथ्वी का सम्मिश्रण पार्क में मानव को मिल जाती है सुबह सुबह पार्क में घूमना(walk)किसी प्राकृतिक हिल station में जा

सुखी जीवन का रहस्य | Secret of happy life
खुशी मुल्यावान क्यों है सुखी जीवन का रहस्य हर मानव के अंतर्मन में यही कामना होती है कि वह अपने जीवन में अधिकतर खुशियां बटोरे। जीवन के सभी कार्य प्रार्थना

How world happiness day can be celebrated for happier life
खुशी प्रत्येक मानव के हितार्थ और कल्याण का विषय है,और हर प्राणी जो मानव तन को धारण किए हैं सबके लिए महत्वपूर्ण है इसलिए इस world happiness day को प्रत्येक

विश्व नींद दिवस | World Sleep Day
विश्व नींद दिवस यह प्रत्येक वर्ष 21 मार्च से पहले पड़ने वाले शुक्रवार को यह दिन मनाया जाता है जिसे विसूव कहते हैं विसुव ऐसा समय बिंदु होता है जिसमें

Happy words
दुनिया भर में happy शब्द जितना प्रचलन में है, बोला और सुना जाता है उतना अन्य कोई शब्द नहीं है। क्या बालक, क्या युवा, क्या बुजुर्ग,क्या पुरुष, क्या महिला, सभी

What is best answers for happiness
खुश रहने के लिए हमें यह समझने की जरूरत है एकमात्र जो इंसान वास्तव में हमको खुशी महसूस करा सकता है,वो हम स्वयं ही हैं। जिस तरह शरीर को स्वस्थ
20. प्रदूषण से मुक्त शहर
21. वृक्षारोपण अधिक से अधिक
22. अधिक न हो सके तो इस अवसर पर डिनर या लंच की एक पार्टी जरूर रखी जाए जिससे हम सबको प्रेरणा मिले।
23. हम सब एक दूसरे को छोटा बड़ा कुछ भी खुशियों से संबंधित कोई मैसेज भेजें या कोई तोहफा दे जिससे यह दिन हमें सारे वर्षभर खुश रहने की प्रेरणा दें।

बेशक हम चाहे खुशी की अलग-अलग परिभाषा रखते हो फिर भी यह खुशी हर मानव की चाह होती है चाहे वह किसी भी जाति से संबंध रखता हो, इसलिए इस दिवस को बहुत ही धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबको मिलकर आयोजित करना चाहिए।
तोहफा
यह तोहफा मैं विश्व के जन-जन को दे रहा हूं।इस खुशी के लक्ष्य को ध्यान में रखकर मैंने इस वेबसाइट का निर्माण किया और सारी पृथ्वी पर जन-जन में खुशियों के प्रति जागरूकता बने, यह खुशियां जन आंदोलन बने इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर इस वेबसाइट पर मैंने खुश रहने, खुशहाल समाज बने इस पर मैंने विभिन्न तरीके ब्लॉग और स्टोरी के जरिये बताये। आप सभी इस का लाभ उठाएं।
Happy world mission
India
जय श्री कृष्ण