अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस एक मौलिक मानव के लक्ष्य के रूप में विश्व की खुशी, जश्न और खुशियों को बढ़ावा देने का दिन है। यह एक वैश्विक कार्यक्रम है,जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है। यह दिन हमें इस बात के लिए प्रेरित करता है की खुश रहना हम सब मानव का अधिकार है।
यह दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि खुशी प्रत्येक मानव के जीवन का प्रथम और आखरी लक्ष्य होती है। यह खुशी के विचार विमर्श का दिन है, इसलिए मानव के लिए यह दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होना चाहिए।
Table of Contents
प्रेरणा दिवस
यह दिन हमें आर्थिक विकास के साथ-साथ न्याय संगत खुश रहने की प्रेरणा देने का दिन है।इसलिए इस दिन को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया तो भी गर्व की बात होगी। आने वाली पीढ़ी को भी इसका लाभ मिल सकेगा।
खुशी का इतिहास
गहराई से इतिहास में जाकर देखा जाए तो हमारे पूर्वजों ने इस खुशी पर उतनी गहराई से विचार-विमर्श नहीं किया। ऐसा भी देखने में आता है और जिसकी वजह से ही वर्तमान के पूरे विश्वस्तरीय माहौल में शारीरिक और मानसिक दबाव से हर मानव पीड़ित है।इस खुशी को जो कि हर मानव की जरूरत है,और हमारे पूर्वजों ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया,और इसी वजह से सारा विश्व इस खुशी के मुहिम में एकजुट नहीं हो पाया।
हम जो करते हैं आने वाली पीढ़ी के लिए वही इतिहास बनता, प्रेरणा बनती है और उसके सृजन से ही वे शिक्षित हो प्रेरणा लेते हैं। इसलिए मुझे लगता है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस ओर ध्यान देने की विशेस जरूरत है।
खुशी को शिक्षा में जोड़ना
ऐसा भी देखा जाता है जिस चीज के लिए मानव शिक्षित किया जाता है उसी में उसकी बुद्धि प्रखर और तेज होती है। यह भी देखा जाता है कि जिस विषय को अपनी शिक्षा काल के दौरान व्यक्ति पढ़ लेता है उसे ही सारे जीवन वह उपयोग कर पाता है।इन दोनों बातों को देखते हुए इसे शिक्षा के दौरान ही विषय के रूप में सिखाया और पढ़ाया जाना जरूरी है।
जागरूक दिवस
इस दिन का उद्देश्य इस बात के लिए जागरूक करना है कि हम विकसित राष्ट्र बनने की दौड़ में अपनी खुशियों के इस विषय से समझौता ना करें। हम सब विश्व के लोग एक दूसरे की मदद कर सबका साथ सबका विकास करते हुए हम मानव इस खुशी के लिए जन जन को जागरूक करने का प्रयास करें ताकि सारे विश्व में खुशहाली तेजी से फैले।
यह दिवस कब से और किस दिन मनाया जाता है
इस अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस की स्थापना 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गई तब से यह प्रति वर्ष 20 मार्च को मनाया जाता है।
साथियों यह जीवन बड़ा ही अनमोल है स्कूलों में वर्तमान में हम पहले पढ़तेहैं फिर परीक्षा देते हैं किंतु हमारे वास्तविक जीवन में उल्टा होता है पहले परीक्षाएं और चुनौतियां
पढ़ाई में मन क्यों लगायें पढ़ाई में अगर मन नहीं लगता है तो अपनायें यह बातें बढ़ जाएगी सफलता की संभावना ( Adopt These Things, Your Chances of Success Will
रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) भाई और बहन के पवित्र प्रेम का त्यौहार है यह दो शब्दों से मिलकर बना है,जिसमें रक्षा का अर्थ है सुरक्षा और बंधन का अर्थ आपसी प्यार
खुशहाली सिर्फ एक देश किसी राष्ट्र या कुछ सीमित संप्रदाय तक सीमित ना रह कर सारे विश्व में संक्रामक की तरफ फैले और जो राष्ट्र जिस पद्धति के द्वारा अपने राष्ट्र को सक्षम और खुशहाल बना सके हैं इस दिन उन बातों को वे विश्व स्तर पर उन बातों को साझा करें,ताकि सारे विश्व में खुशहाली फैले।
इस दिवस के स्रोत को जानें
वर्षों के मानवीय अनुभव के बाद यह पाया गया की सिर्फ शांति और शिक्षा से ही हम मानव खुशी को जान और अनुभव कर सकते हैं। समृद्धि सफलता विकास और खुशहाली सभी शांति के माहौल में ही बढ़ते हैं। इसलिए सर्वप्रथम विश्व समुदाय को विश्वशांति और खुशहाली के लिए प्रयास कर आगे बढ़ना चाहिए।वाद विवाद कहीं भी दिखाई दे तो उसको शांति से हल कर उसके निवारण पर ध्यान देना चाहिए। हमेशा इस बात का प्रयास होना चाहिए की युद्ध की परिस्थिति न बने। इसके लिए जरूरत पड़ने पर सारे विश्व को एकजुट होना पड़े तो इसका भी प्रयास होना चाहिए।
विश्व एकता और शांति को प्रधानता
इसके लिए जरूरी है कि इन मुद्दों के लिए सारा विश्व एकजुट हो,समर्थन दें और एक दूसरे की भावनाओं की कद्र कर,एक दूसरे की सलाह को अपनाये।
अलग अलग तरीकों से मनाया जाता यह दिन
इस दिन को प्रत्येक देश अलग अलग तरीके से मनाते हैं किसी देश में यह चॉकलेट दिवस, तो कहीं लवर्स डे,कहीं खुशी के फसल के जश्न के रूप में,तो कहीं यह देश युवाओं को समर्पित कर मनाया जाता है, कहीं-कहीं यह दोस्तों के मिलन को महत्व देने वाले दिन के रूप में भी मनाया जाता है।
मैं निर्मल टांटिया जन्म से ही मुझे कुछ न कुछ सीखते रहने का शौक रहा। रोज ही मुझे कुछ नया सीखने का अवसर मिलता रहा। एक दिन मुझे ऐसा विचार आया क्यों ना मैं इस ज्ञान को लोगों को बताऊं ,तब मैंने निश्चय किया इंटरनेट के जरिए, ब्लॉग के माध्यम से मैं लोगों को बताऊं किस तरह वे आधुनिक जीवन शैली में भी जीवन में खुश रह सकते हैं