Top Summer Vacation Activities Idea For Young Kids And Young Adult.

Table of Contents

समर वेकेशन में क्या-क्या करें ।

नई हॉबी पर कम करें ,नई आदतें बनाएं, सामाजिक संस्थाओ से जुड़े। आप अपने फ्यूचर के बारे में योजनाएं बनाएं,आप जहां जाने की सोच रहे हैं वहां तक जो पहुंचा है उनकी  बायोग्राफी पढ़ें ,वीडियो सुनो, किताबें पढ़े , इंटर्नशिप की योजना बनायें, स्किल ट्रेनिंग ले, अपनी पहचान और रुचि खोज कर उस पर काम करें,कोई रोल मॉडल भी बनाएं।

घर पर क्या करें।

फ्रेंड्स के साथ पार्क में घूमने जाएं, आउटडोर गेम खेलें, मूवी जाएं,  रेस्टोरेंट जाकर डिनर का प्लान करें। किसी भजन, कीर्तन, कथा में जाए ,ट्रेनिंग प्रोग्राम पर जाने का प्लान करें, कैंपिंग पर जाएं ,प्रकृति के करीब रहकर कुछ समय व्यतीत करें, कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाना सीखे, ड्राइविंग सीखे, स्विमिंग सीखे, पेंटिंग करना सीखे, संगीत नृत्य सीखें, अपनी पसंदीदा कोई विदेशी भाषा भी सीख सकते हैं ,आप सभी दोस्त मिलकर quiz competition करे,कोई मेला देखने जाए ,ऐतिहासिक स्थलों पर घूमने जाएं ,नदी किनारे जाए, सभी मित्र किसी एक मित्र के घर जाकर बैठ बातें करें, अपनी नींद को रोज पूरा कर ही उठे ।

अपने घर पर ही शरीर की देखभाल करें।

हेल्दी बेसन दूध के मिश्रण से मसाज करें, घर पर आराम करें, बॉडी को स्पा करें, घर पर ही कोई  फेस मास्क करें, गर्म पानी से नहाये,नेल कांटे और उसकी सुंदरता पर ध्यान दें

सुबह को ऐसे बिताएँ।

मॉर्निंग में योग- व्यायाम करें ,अपने सपनों के affirmations बोले, किताबें पढ़े , कोर्स से हटकर खुद की वेबसाइट बनाएं, घर पर ही ब्लॉगिंग करें ,content राइटिंग करें, यूट्यूब चैनल बनाकर उसे पर वीडियो और शॉट्स डालना सीखे,अच्छी-अच्छी आदतें बनाएं यूट्यूब पर कोई कोर्स करें ,अपने कमजोर फैक्टस पर कम करें,अपने नॉलेज और passion पर एक्शन ले ,अपने परिवार के साथ किसी एडवेंचर प्लेस पर घूमने जाने की योजना बनाएं, गौशाला जाकर सभी फ्रेंड्स गौ सेवा करें ,आपने जो दोस्त बनाये हैं उनका, जीवन टटोले की उनके लक्ष्य है या कि नहीं।

अध्यात्म के महत्व को जाने।

इस समय आपको अध्यात्म के रहस्य भी जानने की कोशिश करनी चाहिए। इस खाली समय किसी भी नशे से सावधान रहने की भी जरूरत है। अपने अवचेतन मन की मानसिक शक्ति को जानने के लिए सीक्रेट मूवी देखें।

अपना नॉलेज बैंक का बैलेंस बढ़ाएं।

ऐसी गतिविधि करें ,जो आराम दे कुछ सीखने का अवसर दे ,अपने व्यक्तित्व का विकास हो, अपनी नई ऊर्जा संग्रह करें,आत्म चिंतन करें।

You tube video and website.

हंसी खुशी का अड्डा यूट्यूब चैनल और khushiyan hi khushiyan.com वेबसाइट पर जाकर पढ़ें ।
यह वेब साईट जीवन को समझने,और यू ट्यूब चैनल (हंसी-खुशी का अड्डा) खुश रहना सिखाती है,इसे सब्सक्राइब करें।

आत्मनिर्भर और सेवा।

आत्मनिर्भर बनने के लिए जूडो , कराटे भी सीखना चाहिए ,सामाजिक सेवा के लिए वृद्धाश्रम में जाये, अपनी संस्कृति के महत्व को जानने समझने की कोशिश करें, नेतृत्व करना सीखें अपने पर्सनालिटी बढ़ाने पर काम करें ,अपनी presentation  और कम्युनिकेशन स्किल पर भी कोर्स करें और विशेष ध्यान दें।

Thank you

Nirmal tantia

Nirmal Tantia
Nirmal Tantia
मैं निर्मल टांटिया जन्म से ही मुझे कुछ न कुछ सीखते रहने का शौक रहा। रोज ही मुझे कुछ नया सीखने का अवसर मिलता रहा। एक दिन मुझे ऐसा विचार आया क्यों ना मैं इस ज्ञान को लोगों को बताऊं ,तब मैंने निश्चय किया इंटरनेट के जरिए, ब्लॉग के माध्यम से मैं लोगों को बताऊं किस तरह वे आधुनिक जीवन शैली में भी जीवन में खुश रह सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Why family is important for happiness dot Keep Yourself Healthy 9 Facts to Stay Fit How Happy Life Can Spend How many types of happiness are there? Happiness depends on this factor What to do to Be Happy Identification of a mentally healthy person Go viral to do something good and be happy Why is it important to be happy? What is food, what is its importance? Healthy diet is also important to be happy Habits to increase knowledge to be happy The Right Way to Eat Importance of 8 to live life Benefits of Satsang are immediate Seven Happiness Will Keep You Happy Forever Best Happy Habits Yes Food can make our mood Happy Entertainment Wave of happiness