10 Best Healthy and Tasty Snacks to pack for your Next Flight
Healthy and Tasty Snacks to pack for your Next Flight आजकल हवाई यात्रा हम लोगों के बीच सफर का काफी लोकप्रिय माध्यम हो चुकी है,और हम ज्यादातर यात्राएं हवाई मार्ग से ही यात्रा करने की ही कोशिश करते हैं,किराया कई बार हवाई यात्राओं के दौरान इतना अधिक होता है,की अन्य खर्च हम बहुत सोच समझ कर करने के लिए मजबूर हो जाते हैं। ऐसे में यात्रा को सुखद और रोचक बनाने के लिए हम अपने घर से बना भोजन या स्नेकस् ले जाकर यात्रा को सुखमय और सस्ती भी बना सकते हैं।
Table of Contents
महंगे खाने से बचत

यात्रा के दौरान यात्रा को और मजेदार, सुगम तथा हंसी खुशी से भरी बनाने के लिए हम अपनी यात्रा के दौरान कुछ खाने के पदार्थ अगर घर से ले जाएं तो बार-बार टेस्ट बदलकर हम अपनी यात्रा को और सुखद बना सकते हैं।ऐसा करके हम महंगे खाने को जो एयरपोर्ट और हवाई यात्रा के दौरान हमें खरीदना पड़ता है,उससे अपने धन की बचत भी कर पाते हैं,और अपने साथ जाने वाले मित्र और परिवार के सभी सदस्यों को सुखद अनुभव की प्राप्ति भी करवा सकते हैं।
क्या करें
हम अपनी यात्रा के दौरान तैयारी करके अपने साथ कुछ व्यंजन हवाई यात्रा के दौरान ले जाते हैं इसके लिए थोड़ी सी सावधानी बरतने की जरूरत होती है, इस ब्लॉग के दौरान में आपको उन रोचक जानकारियों से अवगत कराता हूं।
खुशबुदार भोजन न लें

यात्रा के भोजन को साथ ले जाने की तैयारी करते समय सिर्फ इस बात का ध्यान रखें की हमारा भोजन या स्नेक्स कोई बहुत ज्यादा खुशबूदार नहीं हो क्योंकि हमारे भोजन या स्नैक्स की खुशबू से शायद अन्य यात्रियों को तकलीफ हो सकती है,इस बात का भी ध्यान रखें भोजन ज्यादा तरल ना हो जो गिरने और छिटकने से कहीं फ्लाइट में फैलकर अन्य यात्रियों के लिए परेशान करने वाला हो।
कैसे करें पैकिंग व्यवस्था
अगर यात्रा के दौरान हम आलू पराठा पोहा उपमा या कोई घर की बनी गर्म वस्तु ले रहे हैं तो उसे पेपर में इस तरह पैक करें कि वह कहीं भी फैले नहीं,और अपने मित्र परिवार आदि को देते वक्त वह पैकिंग इस तरह की हो बस निकाला और दिया।एक एक आदमी को जितना हम देंगे, उस तरह के छोटे बड़े पात्र आजकल कागज या प्लास्टिक के बाजार में उपलब्ध हैं, उसमें घर से ही पैक करके ले जाएं और निकाल कर उन्हें तुरंत दे।अगर वह पदार्थ चम्मच से खाने का हो तो चम्मच उसी पर सेलोटेप के माध्यम से चिपका कर घर से ही ले जाएं। घर से ले जाने के लिए ऐसे पात्र या पैकिंग की व्यवस्था करें जो खाने के बाद आसानी से डिस्ट्रॉय कर फेंका जा सके।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान आप आसानी से घर से बना भोजन ले जा सकते हैं।
हम कई बार तरह-तरह के भोजन मन को प्रफुल्लित करने के लिए घर से बना कर तैयारी कर ले जा सकते हैं,जो हमारी यात्रा को सुगम और खुशियों भरी बना सकता है। इसमें हमें सिर्फ यही ध्यान रखना होता है,की पैकिंग हम अच्छे से करें और तरल पदार्थ को लेने से बचें।
क्या स्नैक्स हम ले सकते हैं?
पोहा
उपमा,
इडली चटनी
कटे फल
थेपला
सूखे मेवे
सुखी मिठाई
मेवा, मूंगफली
चिप्स ,आलू भुजिया, पापड़ी
कैडबरी और बिस्किट
इसके अलावा तुरंत मूड चेंज के लिए इनको भी प्रयोग करें
यात्रा के दौरान अपने साथ भोजन और स्नेकस के अलावा सुपारी चूर्ण, सौंफ, अजवाइन आदि भी पैकिंग कर के रखें। वर्तमान समय में तो यह सब छोटी पैकेट के रूप में जो पॉकेट में कैरी की जा सके, बाजार में आसानी से उपलब्ध है।
इसे भी पढ़े:-

10 Best Healthy and Tasty Snacks to pack for your Next Flight
Healthy and Tasty Snacks to pack for your Next Flight आजकल हवाई यात्रा हम लोगों के बीच सफर का काफी लोकप्रिय माध्यम हो चुकी है,और हम ज्यादातर यात्राएं हवाई मार्ग

Which is the powerful prayer time, for Happiness in life
ब्रह्मांड की दिव्य ऊर्जा शक्ति (powerful prayer time) जब सुबह सुबह सूर्य की किरण के माध्यम से पृथ्वी से टकराती है, और संपूर्ण प्रकृति को जागृत कर और ऊर्जा से

What is Happiness and Why it is important | Happiness Psychology
खुशियों (Happiness) के बारे में हमेशा एक बात याद रखना जब भी आप खुशी के बारे में जानोगे,कुछ सीखना चाहोगे तो इसकी शुरुआत आपको अपने अंदर से ही करनी होती

Gifts store feelings and happiness | एहसास और खुशियां संजोते हैं गिफ्ट
Gift का अर्थ – Gifts store feelings and happiness प्यार और मान देने के लिए कोई वस्तु किसी को देना गिफ्ट कहलाता है। यह सामने वाले की प्रसन्नता,और उसकी पसंद

World earth day 22 April | विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल
विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल यह विश्व पृथ्वी दिवस हर वर्ष 22 अप्रैल को सारे विश्व द्वारा पर्यावरण के बचाव के लिए चर्चा कर उसे और संरक्षित करने के तरीकों

What is The Great Money Making Secret
Great Money इस आर्थिक युग में हम सब पैसा कामना चाहते हैं,हम मानव हर समय सिर्फ पैसों के बारे में सोचते हैं,कैसे हमारे जीवन में पैसा आए और कैसे हम
अकेले यात्रा के दौरान
अकेले यात्रा कर रहे हों,तो भोजन के साथ साथ यात्रा को सुगम बनाने के लिए अपने नजदीक के यात्री से बातें करके भी हम आसानी से इस यात्रा को रोचक और सुखद बना सकते हैं, कुछ खाद्य पदार्थ एक्स्ट्रा रखें और इन अजनबी को भी पूछें, अगर वह ना लेना चाहे तो उन्हें अनावश्यक प्रेशर करके देने की कोशिश ना करें
आपकी यात्रा सुखद और हंसी खुशी भरी हो
जय श्री कृष्ण
निर्मल टाटिया
हिंदी ब्लॉगर
हंसी-खुशी