10 Best Healthy and Tasty Snacks to pack for your Next Flight
Healthy and Tasty Snacks to pack for your Next Flight आजकल हवाई यात्रा हम लोगों के बीच सफर का काफी लोकप्रिय माध्यम हो चुकी है,और हम ज्यादातर यात्राएं हवाई मार्ग से ही यात्रा करने की ही कोशिश करते हैं,किराया कई बार हवाई यात्राओं के दौरान इतना अधिक होता है,की अन्य खर्च हम बहुत सोच समझ कर करने के लिए मजबूर हो जाते हैं। ऐसे में यात्रा को सुखद और रोचक बनाने के लिए हम अपने घर से बना भोजन या स्नेकस् ले जाकर यात्रा को सुखमय और सस्ती भी बना सकते हैं।
Table of Contents
महंगे खाने से बचत

यात्रा के दौरान यात्रा को और मजेदार, सुगम तथा हंसी खुशी से भरी बनाने के लिए हम अपनी यात्रा के दौरान कुछ खाने के पदार्थ अगर घर से ले जाएं तो बार-बार टेस्ट बदलकर हम अपनी यात्रा को और सुखद बना सकते हैं।ऐसा करके हम महंगे खाने को जो एयरपोर्ट और हवाई यात्रा के दौरान हमें खरीदना पड़ता है,उससे अपने धन की बचत भी कर पाते हैं,और अपने साथ जाने वाले मित्र और परिवार के सभी सदस्यों को सुखद अनुभव की प्राप्ति भी करवा सकते हैं।
क्या करें
हम अपनी यात्रा के दौरान तैयारी करके अपने साथ कुछ व्यंजन हवाई यात्रा के दौरान ले जाते हैं इसके लिए थोड़ी सी सावधानी बरतने की जरूरत होती है, इस ब्लॉग के दौरान में आपको उन रोचक जानकारियों से अवगत कराता हूं।
खुशबुदार भोजन न लें

यात्रा के भोजन को साथ ले जाने की तैयारी करते समय सिर्फ इस बात का ध्यान रखें की हमारा भोजन या स्नेक्स कोई बहुत ज्यादा खुशबूदार नहीं हो क्योंकि हमारे भोजन या स्नैक्स की खुशबू से शायद अन्य यात्रियों को तकलीफ हो सकती है,इस बात का भी ध्यान रखें भोजन ज्यादा तरल ना हो जो गिरने और छिटकने से कहीं फ्लाइट में फैलकर अन्य यात्रियों के लिए परेशान करने वाला हो।
कैसे करें पैकिंग व्यवस्था
अगर यात्रा के दौरान हम आलू पराठा पोहा उपमा या कोई घर की बनी गर्म वस्तु ले रहे हैं तो उसे पेपर में इस तरह पैक करें कि वह कहीं भी फैले नहीं,और अपने मित्र परिवार आदि को देते वक्त वह पैकिंग इस तरह की हो बस निकाला और दिया।एक एक आदमी को जितना हम देंगे, उस तरह के छोटे बड़े पात्र आजकल कागज या प्लास्टिक के बाजार में उपलब्ध हैं, उसमें घर से ही पैक करके ले जाएं और निकाल कर उन्हें तुरंत दे।अगर वह पदार्थ चम्मच से खाने का हो तो चम्मच उसी पर सेलोटेप के माध्यम से चिपका कर घर से ही ले जाएं। घर से ले जाने के लिए ऐसे पात्र या पैकिंग की व्यवस्था करें जो खाने के बाद आसानी से डिस्ट्रॉय कर फेंका जा सके।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान आप आसानी से घर से बना भोजन ले जा सकते हैं।
हम कई बार तरह-तरह के भोजन मन को प्रफुल्लित करने के लिए घर से बना कर तैयारी कर ले जा सकते हैं,जो हमारी यात्रा को सुगम और खुशियों भरी बना सकता है। इसमें हमें सिर्फ यही ध्यान रखना होता है,की पैकिंग हम अच्छे से करें और तरल पदार्थ को लेने से बचें।
क्या स्नैक्स हम ले सकते हैं?
पोहा
उपमा,
इडली चटनी
कटे फल
थेपला
सूखे मेवे
सुखी मिठाई
मेवा, मूंगफली
चिप्स ,आलू भुजिया, पापड़ी
कैडबरी और बिस्किट
इसके अलावा तुरंत मूड चेंज के लिए इनको भी प्रयोग करें
यात्रा के दौरान अपने साथ भोजन और स्नेकस के अलावा सुपारी चूर्ण, सौंफ, अजवाइन आदि भी पैकिंग कर के रखें। वर्तमान समय में तो यह सब छोटी पैकेट के रूप में जो पॉकेट में कैरी की जा सके, बाजार में आसानी से उपलब्ध है।
इसे भी पढ़े:-
Top Summer Vacation Activities Idea For Young Kids And Young Adult.
Table of Contents समर वेकेशन में क्या-क्या करें । नई हॉबी पर कम करें ,नई आदतें बनाएं, सामाजिक संस्थाओ से जुड़े। आप अपने फ्यूचर के बारे में योजनाएं बनाएं,आप जहां
Top Summer vacation activities for students
Table of Contents विद्यार्थी के लिए उत्तम समय है । (Best Time for student) यह समय आराम और मनोरंजन का है, यह समय उन कामों को करने का है जो
हमेशा खुशहाल रहने के rules जाने, अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2025 पर क्यों जरूरी है खुश रहना सीखना
साथियों यह जीवन बड़ा ही अनमोल है स्कूलों में वर्तमान में हम पहले पढ़तेहैं फिर परीक्षा देते हैं किंतु हमारे वास्तविक जीवन में उल्टा होता है पहले परीक्षाएं और चुनौतियां
खुश रहने के स्वर्णिम सूत्र क्या है खुश रहने के रहस्य क्या है | Points for Happiness
खुश रहना क्यों जरूरी है – खुशी हमारी एक मानसिक स्थिति है जब हमारा मस्तिष्क शांति और सुकून को अनुभव करता है खुशी एक भावना है एक रसायन है जो

Adopt These Things, Your Chances of Success Will Increase | अपनायें यह बातें बढ़ जाएगी सफलता की संभावना
पढ़ाई में मन क्यों लगायें पढ़ाई में अगर मन नहीं लगता है तो अपनायें यह बातें बढ़ जाएगी सफलता की संभावना ( Adopt These Things, Your Chances of Success Will

What is Raksha Bandhan | रक्षा बंधन क्या है ?
रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) भाई और बहन के पवित्र प्रेम का त्यौहार है यह दो शब्दों से मिलकर बना है,जिसमें रक्षा का अर्थ है सुरक्षा और बंधन का अर्थ आपसी प्यार
अकेले यात्रा के दौरान
अकेले यात्रा कर रहे हों,तो भोजन के साथ साथ यात्रा को सुगम बनाने के लिए अपने नजदीक के यात्री से बातें करके भी हम आसानी से इस यात्रा को रोचक और सुखद बना सकते हैं, कुछ खाद्य पदार्थ एक्स्ट्रा रखें और इन अजनबी को भी पूछें, अगर वह ना लेना चाहे तो उन्हें अनावश्यक प्रेशर करके देने की कोशिश ना करें
आपकी यात्रा सुखद और हंसी खुशी भरी हो
जय श्री कृष्ण
निर्मल टाटिया
हिंदी ब्लॉगर
हंसी-खुशी