Monday की शुरुआत मन से करे।
Monday को अब मन डे और मूड डे मानें
आमतौर पर ऐसा देखने में आता है सोमवार आते ही हम सभी काम करने वाले थोड़े आलसी से हो जाते हैं और हम सबको रविवार की रात से ही बोरियत सी महसूस होने लगती है।
अब इस मन डे के लिए मन – मन में बुरा सोचना बंद करें इस मन day को हम सब ज्यादातर स्ट्रेस डे मानते हैं,ऐसा मानना भी अब बंद करें
Table of Contents
मन डे अब special डे
इस मंडे को हम अब स्पेशल दे मानने की आदत डालें।संडे रात को ही जोर-शोर से इस मंडे की तैयारी शुरू करें।इस दिन को हम पूरी सकारात्मक के साथ शुरू करने के लिए अपने मन से ही इसकी तैयारी सकरातमक सोच के साथ शुरू करें।
जिस तरह हम शनिवार को मन मे काम के प्रति थोड़े आलसी और मन में कल आने वाले रविवार की वजह से मन को उत्साहवर्धक मानने और महसूस करने लगते हैं उसी तरह हम संडे रात को ही मंडे के काम के लिए उत्साहवर्धक बनाने के लिए मन को तैयार करने की आदत डालें।
मन से तैयारी करें sunday को

संडे रात को ही मंडे की तैयारी करना शुरू करें।इससे सोमवार को सुबह मन में चिंता नहीं होगी।हम इस मन डे को उद्देश्य पूर्ण बनाएं ताकि हमारे मन में अपने कार्य की प्रसन्नता बनी रहे
अपने मन से इसकी तैयारी करें

अपने मन से ही कल मन डे की तैयारी जोर-शोर से करें इस दिन रोज से सुबह थोड़ा जल्दी उठ कर खूब सारे पानी से देर तक ज्यादा समय देकर स्नान करें,स्वच्छ और सुंदर कपड़े पहने,थोड़ी खुशबू का प्रयोग करें और मन मे उत्साह के लिए थोड़ी देर अपने आध्यात्मिक गुरु के साथ जुड़कर,उनके सुविचारों को यूट्यूब के माध्यम से सुनकर इस मनडे की शुरुआत करें।इस दिन ठीक समय पर काम पर पहुंचे
मन को ऐसे रोचक बनाएं
इसके लिए घर से थोड़ा जल्दी निकलने का प्रयास करें।इस दिन की सुबह को रोचक पूर्ण बनाने के लिए पूरा प्रयास करें क्योंकि जब सुबह अच्छी होती है तो हमारा पूरा दिन उत्साह वर्धक रहता है और पहला दिन अगर अच्छा जाता है पूरा हप्ता उत्साहवर्धक होता है तो हमारा पूरा हफ्ता हंसी खुशी से बीतता है।
मन डे को ऐसे भी विशेष बनाएं

इस विशेष दिन को किसी विशेष काम के लिए मानने की आदत डालें,ताकि इस दिन के आने का इंतजार रहे और मन मे प्रसन्नता बनी रहे,इससे अनजाने में इस दिन का असली आनंद आने लगेगा।मंडे की तैयारी रविवार को पूरे जोश से करें जिससे शुरुआत से ही थकावट महसूस नहीं होगी ।
मंडे की तैयारी अपने बाहरी काम से निपटने या नये कार्य की शुरुआत के लिए नये लोगों से मिलने के रूप में भी कर सकते हैं।हम अपने काम को सजाने और सवारने का मौका समझ कर भी मन डे की तैयारी कर सकते हैं। अपने कठिन किंतु महत्वपूर्ण कार्य को इस दिन करने से भी,पूरे हफ्ते हमारा उल्लास बना रह सकता है,मन में आनंद बना रहता है।इसलिए इस दिन पूरे हप्ते के अपने कठिन काम को करने का पूरा प्रयास करें।
समाधान दिवस (resolution day)
हम मंडे को सॉल्यूशन डे भी मान सकते हैं इस दिन हम अपने हर सॉल्यूशन के ऊपर भी काम कर सकते हैं।सोमवार को हम अपने मन से पिछले हफ्ते के सारे नकारात्मक विचारों को डिलीट कर भी इस मन डे को खूबसूरत बना सकते हैं,जिस तरह पर फोन के डाटा को हैंग होने के डर से हम डाटा को फोन से डिलीट कर खाली करते हैं उसी तरह अपने पिछले हफ्ते की बातों को भी इस मन डे को डिलीट कर खाली करें ताकि हम इस हफ्ते को उल्लासपूर्ण बना सके।
इसे भी पढ़े:-

Finished your stress,anxiety is goal of happy human life
Erase your Stress चिंता को मिटाना (Finished your stress),प्रसन्न रहना,इस ब्रह्मांड के नायक को जानना यही मानव जीवन का उद्देश्य है और इसकी समझ होना,इसे जानना ,इसे सीखना ही मानव

श्रीमद् भागवत गीता का रहस्य जीवन भर खुशियां देता है
कृष्ण ही भगवान् श्रीमद् भागवत गीता का यह रहस्य जीवन भर खुशियां देता है (Shrimad Bhagwat Geeta gives happiness ) जब जब पृथ्वी पर धर्म की हानि और अधर्म बढ़ता

Monday की शुरुआत मन से करे।
Monday को अब मन डे और मूड डे मानें आमतौर पर ऐसा देखने में आता है सोमवार आते ही हम सभी काम करने वाले थोड़े आलसी से हो जाते हैं

माइंडफूलनेस क्या है? | What is Mindfulness?
माइंडफूलनेस किसी भी व्यक्ति का अपने कार्यक्षमता और मन की शक्तियों के प्रति जागरूक होना है,सचेत होना है।दोस्तों अपने विचारों को नियंत्रित करने की क्रिया का नाम ही माइंडफूलनेस मेडिटेशन

How Happiness Can Be in Your Life
1.आदतों का सबसे बड़ा प्रभाव आदतों का सबसे बड़ा प्रभाव हमारी खुशियां पर पड़ता है गलत आदतें जहां दुख और परेशानी देती है वही अच्छी आदतें खुशियां ही खुशियां देती

Happy Living Full Life All Moment
सुख से जियो जी भर जिन्दगी का हर पल (Happy Living Full Life All Moment )सुख की जड़ हमारे मस्तिष्क में होती है। हमारा मस्तिष्क सबसे शक्तिशाली कम्प्यूटर है। हम
मन डे मन का चार्जर दिवस माने
सारे काम को हमें अपने मन से ही करना होता है इसलिए इस मनडे को चार्ज करने का दिन भी हम बना सकते हैं।इस मनडे को हम खुशी का पेड़ लगाए अपने भविष्य की योजना बनाएं,क्योंकि हम स्वयं ही अपने भाग्य के निर्माता है और यह भी बात है कि अगर शुरुआत अच्छी होगी तो पूरा हप्ता अपने आप अच्छा बीतता है। और जब पूरा हफ्ता हमारा अच्छा बीतता है तो हमारे जीवन में खुशियां भी अपने आप दस्तक देने लगती है।
Thank you
Jai sree krisna