अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस कैसे मनाया जा सकता है

अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस कैसे मनाया जा सकता है | How international happiness day can be celebrated

खुशी प्रत्येक मानव के हितार्थ और कल्याण का विषय है,और हर प्राणी जो मानव तन को धारण किये है, सबके लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए इस दिन को प्रत्येक शरीर धारी को चाहे वह किसी भी देश,जाति, संप्रदाय में पैदा हुआ हो जरूर मनाना चाहिए।

इस दिन को कई तरीकों से हम मना सकते हैं

1. जैसे इस दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सारे विश्व में छुट्टी का घोषित हो जिससे सारे 193 देश इस खुशी के लिए जागरूक हों, और एक होकर इस पर विचार विमर्श करें

2. इस दिन हम अपने से जुड़े सभी लोगों को आनंद संतोष और शांति देने का प्रयास करें ।

Happy

3. दूसरे की खुशी के लिए उसके साथ समय बिताएं

4. खुश रहने के विभिन्न तरीकों को पढ़ें उसे साझा करें और किसी के पास भी किसी तरह की कोई खुशी की वेबसाइट ब्लॉग, मैसेज या कोई तरीका हो तो उसे सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे को बताने का प्रयास करें।

5. इस दिन मुस्कुराने की कोई न कोई  खोजने का प्रयास करना चाहिए हम स्वयं भी खुश रहे और आसपास भी खुशियां फैले।

6. कोई न कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम कहीं ना कहीं हर मोहल्ले हर शहर हर गांव और विश्व के हर देश में हो

Share on social media

7. इसे खुशी की जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाए क्योंकि खुशी तो हर मानव को हर उम्र में बचपन से 55 और वृद्धावस्था तक चाहिए होती है

8. इसके लिए कोई उम्र या जाति का बंधन न हो, बच्चों से वृद्धावस्था तक हर व्यक्ति अपने अनुभव को साझा करें।

9. इस दिन की सफलता के लिए अंतर्राष्ट्रीय योजनाऐं बनाई जाए

10. खुशी का महत्व एहसास कराने का दिन के दिन के रूप में इसे मनाया जाए ।

11. प्रत्येक स्कूल और कॉलेज में इस दिन को कुछ न कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए मनाया जाए।

happy couple

इसे भी पढ़े:-

12. इस दिन प्रति व्यक्ति आय कैसे बढे 

13. सब का स्वास्थ्य किस तरह सुचारू रूप से ठीक रहे

14. किस तरह की शिक्षा प्रणाली सारे विश्व की बने कि सबका विकास हो

Education

15. किस तरह सामाजिक सहयोग और आपसी विश्वास की भावना बने

16. इस पर चर्चा होनी जरूरी है और यह कोई 1 दिन का त्योहार ना मानकर इसके लिए साप्ताहिक या मासिक कार्यक्रम आयोजित किया जाए।

17. इस दिन जीवन जीने के तरीकों पर चर्चा हो

18. स्वस्थ जीवन शैली

Healthy life

19. स्वच्छ जल

20. प्रदूषण से मुक्त शहर

21. वृक्षारोपण अधिक से अधिक

22. अधिक न  हो सके तो इस अवसर पर डिनर या लंच की एक पार्टी जरूर रखी जाए जिससे हम सबको प्रेरणा मिले।

23. हम सब एक दूसरे को छोटा बड़ा कुछ भी खुशियों से संबंधित कोई मैसेज भेजें या कोई तोहफा दे जिससे यह दिन हमें सारे वर्षभर खुश रहने की प्रेरणा दें।

Give the gift

बेशक हम चाहे खुशी की अलग-अलग परिभाषा रखते हो फिर भी यह खुशी हर मानव की चाह होती है चाहे वह किसी भी जाति से संबंध रखता हो, इसलिए इस दिवस को बहुत ही धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबको मिलकर आयोजित करना चाहिए।

यह तोहफा मैं विश्व के जन-जन को दे रहा हूं।इस खुशी के लक्ष्य को ध्यान में रखकर मैंने एक वेबसाइट का निर्माण किया और सारी पृथ्वी पर जन-जन में खुशियों की जागरूकता बने, यह खुशियां जन आंदोलन बने और इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर इस वेबसाइट पर मैंने खुश रहने, खुशहाल समाज बने इस पर मैंने विभिन्न तरीके ब्लॉग और स्टोरी के जरिये बताये। आप सभी इस का लाभ उठाएं।

Happy world mission
India 🇮🇳
जय श्री कृष्ण

Nirmal Tantia
Nirmal Tantia
मैं निर्मल टांटिया जन्म से ही मुझे कुछ न कुछ सीखते रहने का शौक रहा। रोज ही मुझे कुछ नया सीखने का अवसर मिलता रहा। एक दिन मुझे ऐसा विचार आया क्यों ना मैं इस ज्ञान को लोगों को बताऊं ,तब मैंने निश्चय किया इंटरनेट के जरिए, ब्लॉग के माध्यम से मैं लोगों को बताऊं किस तरह वे आधुनिक जीवन शैली में भी जीवन में खुश रह सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India also should make a happiness ministry What are 10 morning habits for a happy life? What is the meaning and benefits of hard work? 12 tips to stay really happy 7 key to happiness Blissful life 8 things to help you be happy 13 Habits that Boost Your Attractiveness 10 Steps to a Happier Life Happiness Design your life daily before 8 AM 10 Secret Habits That Will Make Your Life Joy and Happier These 7 habits, really make people happy 10 Secrets of a Happy Life How meditation gives miracle benefits in life 8 Free Ways to Boost Your Mood 10 Habits in Life give time to love, calm, and happiness The 5 key bases of happiness Benefits of Curiosity Achieve your goal in 7 ways Way to look confidence 10 best rules for mentally peace and happiness