हंसी क्या है
मुस्कुराना हंसना चेहरे का एक ऐसा अद्भुत सौंदर्य, ऐसी शक्ति है जो हमारे पूरे जीवन को महकाने का सामर्थ्य रखती है । हंसना और मुस्कुराना ही हकीकत में जिंदादिली से जीवन जीने का नाम है। जब हम मुस्कुराते हैं, हंसते हैं तो हमारे इर्द-गिर्द का माहौल और लोग भी हंसने और मुस्कुराने लगते हैं,जिससे वातावरण उमंग- तरंग से भर जाता है
Table of Contents
हंसी का अर्थ
प्रकृति का दिया हुआ यह चेहरे का आभूषण अद्भुत गुण स्वरूप भी है जिसके प्रभाव से हम अपने जीवन में हंसी खुशी को स्थाई स्थान देने में सक्षम हो पाते हैं।हमारे चेहरे की मुस्कुराहट प्रभु का आशीर्वाद भी है,जो नि:शुल्क रूप से उन अदृश्य शक्तियों द्वारा हमें प्राप्त होता है,जिससे हम आसानी से लुटा भी सकते हैं क्योंकि जितना हम इसे लुटाते हैं हमारे जीवन में खुशियां बढ़ती चली जाती है।
हंसी के फायदे
जब हम स्वयं को बहुत थका महसूस करते हैं तब यह हंसी हमें ताजगी प्रदान करती है। यह औषधि स्वरूप हमारे शरीर को तरोताजा करने का काम करती है। इस स्माइल से हमारा आत्मा बल बढ़ता है।
हमारा आत्मविश्वास सुदृढ़ होता है और हमारे शरीर में आने वाले सभी तनाव दूर होने लगते है।
Smile से खुशी
सूरज निकलने से जैसे अंधकार को भागना पड़ता है उसी तरह जब हमारे चेहरे पर मुस्कान आती है,तब तनाव और चिंता वहाँ ठहर नहीं पाती।
जिस तरह हमारा घर सजने से महकने लगता है उसी तरह चेहरे की मुस्कान हमारे दिव्य शरीर की पर्सनालिटी में भी चार चांद लगा देती है।
यह हंसी हमारे शरीर में कई तरह के रसायन पैदा करती है जो हमें खुशी देने के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।
मस्तिस्क पर हँसी का प्रभाव
इस हंसी के प्रभाव से हमारी बुद्धि भी स्थिर होती है,और जीवन की चुनौतियां आसान होने लगती है। चुनौतियों से सामना करने का आत्मबल हमें मिलता है
हंसना क्यों जरूरी है
प्रातः काल शारीरिक योग और व्यायाम के बाद हमको इस हंसी को जीवन में पुनः लाने के लिए हास्य योग के रूप में प्रयोग कर रोज अभ्यास करें।
इस प्राकृतिक हंसी को लाने के लिए हंसना शुरू करें।
इस हंसी के प्रभाव से हमारे पेट और आंतों की मांसपेशियां मजबूत होती है,शरीर से कार्बन डाइऑक्साइड बाहर निकलती है और ऑक्सीजन का प्रभाव बढ़ने से हमारे मन मस्तिष्क तरोताजा महसूस करने लगते हैं।
इसे भी पढ़े:-

इस दिवाली को हँसी ख़ुशी से मनाने के लिए नया क्या क्या करे
दिवाली पर मन में अच्छे विचार से मन को भरें इस दिवाली घर के साथ-साथ मन के कोने कोने की सफाई करें मन मे कोई बात पकड़े हैं किसी से

सत्संग क्या है ?
सत्संग क्या है ? सत्संग से बिना प्रयास के मन स्वतंत्र हो जाता है। सत्कर्म , सत्चिंतन और सत्चर्चा जीवन भर करते रहने से सत्संग जीवन में आता है !
Top Summer Vacation Activities Idea For Young Kids And Young Adult.
Table of Contents समर वेकेशन में क्या-क्या करें । नई हॉबी पर कम करें ,नई आदतें बनाएं, सामाजिक संस्थाओ से जुड़े। आप अपने फ्यूचर के बारे में योजनाएं बनाएं,आप जहां
Top Summer vacation activities for students
Table of Contents विद्यार्थी के लिए उत्तम समय है । (Best Time for student) यह समय आराम और मनोरंजन का है, यह समय उन कामों को करने का है जो
हमेशा खुशहाल रहने के rules जाने, अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2025 पर क्यों जरूरी है खुश रहना सीखना
साथियों यह जीवन बड़ा ही अनमोल है स्कूलों में वर्तमान में हम पहले पढ़तेहैं फिर परीक्षा देते हैं किंतु हमारे वास्तविक जीवन में उल्टा होता है पहले परीक्षाएं और चुनौतियां
खुश रहने के स्वर्णिम सूत्र क्या है खुश रहने के रहस्य क्या है | Points for Happiness
खुश रहना क्यों जरूरी है – खुशी हमारी एक मानसिक स्थिति है जब हमारा मस्तिष्क शांति और सुकून को अनुभव करता है खुशी एक भावना है एक रसायन है जो
वर्तमान समय में हंसना सीखना क्यों जरूरी है
आज के वर्तमान जीवन में हम सब हंसना भूलते जा रहे हैं।हंसी से मीलो दूर होते जा रहे हैं जब की हंसी से जुड़े लोगों की नेतृत्व क्षमता बढ़ती है।
उनमें रक्त संचार भी बढ़ता है। इस हंसी से ब्लड प्रेशर नार्मल रहता है।
यह हंसी इंटरनल ऑर्गन की भी जोगिंग कराती है। इस हंसी से हमारा वजन कम होता है। नींद अच्छी आने लगती है हम आकर्षक दिखने लगते हैं।
हंसी से रिशतो में निखार
इस हंसी से हमारे सामाजिक रिश्ते मजबूत बनने लगते हैं। यह हंसी हमारे शरीर का वेग और गति भी है, जिसका स्वस्थ शरीर की ऊर्जा के लिए प्रवाह होना बहुत जरूरी है
जब हम हंसते हैं तब हमारे दोनों ब्रेन खुलने लगते हैं। हमारे सोच में क्लेरिटी आने लगती है। हम सकारात्मकता का अनुभव करते हैं
हंसी प्रकृति का तोहफा
परमपिता परमात्मा का दिया यह तोहफा संक्रमण की तरह है जो वातावरण में अपने आप फैलने लगता है। इसका सीधा प्रभाव चेहरे से होते हुए सामने वाले व्यक्ति के दिल पर पड़ता है।
यह मुस्कान हमारे चेहरे का दिव्य आभूषण भी है इस मुस्कुराहट में इतनी ताकत है कई बार यह हमारे रिश्तो को सुधार करने में ब्रह्ममास्त्र की तरह काम करती है।
यह हंसी हमारे गुस्से को शांत करने का भी काम करती है।
यह हंसी हमारी पाचन शक्ति को भी बढ़ाती है।
हमारे मानसिक संतुलन को बनाए रखने में भी कारगर होती है।
हंसी हमारे लिए नेचुरल पेन किलर की तरह है
हंसी नेचुरल कॉस्मेटिक्स की तरह हमारे मन में उल्लास उमंग और उत्साह स्वत: ही भर देती है
इस हंसी के प्रभाव से हमारी आंतरिक नसों की भी मालिश हो जाती है
इस हंसी के बाद, जब हम रुकते हैं तब हम आनंद महसूस करते हैं
इस हंसी के प्रभाव से हम सकारात्मक सोच से जुड़ते हैं जिसके बाद हम ध्यान की स्थिति को भी महसूस कर सकते हैं।
इस हंसी को प्राप्त करने के लिए पहले हमें नकली हंसी हंसना जरूरी है, जो स्वत: ही हमें प्राकृतिक हंसी से जोड़ देती है जिससे हमारे मन मे सकारात्मक विचार भरने लगते हैं। इस नकली हंसी के प्रभाव से शरीर की ऊर्जा और कार्य शक्ति को बढ़ाया जा सकता है
हंसी से जीवन में गतिशीलता दी जा सकती है
प्राणायाम ध्यान और ताली बजाना आदि विभिन्न नाचने गाने के संगीत के प्रभाव से हमारे शरीर को तरोताजा बनाया जा सकता है
8400000 योनियों में मानव ही प्रकृति की ऐसी संरचना है जो हंसती है सिर्फ फिर भी हम मानव इसका लाभ उठा नहीं पाते
कैमरे पर स्माइल देने के लिए देने से हमारी इमेज अच्छी आ सकती है, उसी तरह अगर हम अपने जीवन में हंसी और स्माइल को स्थान दें तो हमारा जीवन निखर सकता है
स्माइल के लिए चीज बोलकर हमारे होठों पर मुस्कान ला सकते हैं
मुस्कान के प्रभाव से हमारी आंखों में चमक भी बढ़ने लगती है
हमारे सपने साकार होने के लिए तत्पर हो जाते हैं
हंसी के प्रभाव से सकारात्मक लोगों से हमारे संबंध प्रगाढ़ बनने लगते हैं
हंसी हमारी उम्र को बढ़ा देते हैं
हंसी हमारी सुख समृद्धि सफलता को प्रशस्त करती है
यदि हम मुस्कुराते हैं तो जीवन की खूबसूरत राहें निकल कर सामने आती है
हम इस मुस्कुराहट के प्रभाव से किसी को भी अपना बना सकते हैं
हमारी हंसी परमात्मा की भाषा ,मित्रता की भाषा अगरबत्ती की खुशबू की तरह है,उत्साह फैलाती है
मुस्कान जीवन की दशा और दिशा बदल देता है
मुस्कुराहट सफलता का राज मार्ग बनता है
हंसी सफलता का टॉनिक है
हंसी का चेहरा हमारे फेस का एक्सप्रेशन सुंदर कर देता है
हंसी हमारे मैटल हेल्थ, हमारे अंदरूनी शब्द, मस्ती उमंग और आनंद को भी तरोताजा करती है
बाकी विस्तृत जानकारी आप हमारे ब्लॉग से ले सकते हैं
धन्यवाद जय श्री कृष्ण



































































































































































































