What is friend and friendship

मित्र और मित्रता क्या है? | सच्चे मित्र की पहचान | What is friend (bestie) and friendship?

मित्रता मन का माधुर्य है, जीवन का संगीत , रिश्तो की ताकत , खुशियों की बौछार ,इंसानियत का तकाजा, सुरक्षा का रक्षा कवच , चुनौती के समय मददगार और लाइफ इंश्योरेंस , जिंदगी के साथ भी ,और जिंदगी के बाद भी है।

मित्रता यानी दो या दो से अधिक व्यक्तियों में विचार का आदान प्रदान ।मित्रता उनसे होती है जिन से मन मिलता है ,ऊर्जा मिलती है, विचार मिलते हैं, उन्हीं से ऊर्जा का आदान-प्रदान होता है ।मित्र हमारे जीवन को सफल और खुशनुमा बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। एक सच्चा और बुद्धिमान मित्र हमारे जीवन में खुशियों के रंग भर सकता है।ज्ञानी और बुद्धिमान मित्र जीवन का वरदान होते हैं।

Table of Contents

सच्चे मित्र की पहचान | What is friend and friendship?

img 20210520 2032203206750154314765438

मित्रता के रिश्ते को मनुष्य स्वयं  चुनता है।सचमुच सच्चे मित्र का मिलना बहुत ही भाग्यशाली है ।सच्चा मित्र हमसे व्यर्थ बहस नहीं करता,हमारी बातों को सुनकर हमें सही राह दिखाता है।मित्र के साथ हमखुद को निर्भय महसूस करते हैं। सच्चे मित्र दिलों के मिलने से बनते हैं।मित्र के साथ बिना छुपाए हम दिल की सब बातें कर अपने मन को हल्का कर खुश होते हैं। सच्चा मित्र हमारे सुख-दुख के समय हमारा साथ देता है, और हर परिस्थिति में तन, मन और धन से सहयोग करता है।

मित्र हो तो कृष्ण जैसा

सच्चा और बुद्धिमान मित्र अपने मित्र को सच्ची सलाह और परामर्श देकर जीवन में उसे निरंतर आगे बढ़ने की राह दिखाता है।

सच्चा मित्र सलाहकार

lord krishna and arjuna gif 6
धन्य है अर्जुन और कृष्ण की मित्रता

सच्चा मित्र अपने मित्र  के दुख को दूर करने का पूरा प्रयास करता है और  इसके लिए वह अपनी पूरी ताकत के अनुसार उसका हित करता है । सच्चा मित्र अपने मित्र के कार्य को कभी नहीं भूलता।अपने मन की बात सच्चे मित्र से करने से मन हल्का होता है ,और हमें उचित सलाह मिलती है जिससे हमें आगे बढ़ने की जीवन में राह मिलती है और हम खुशी महसूस करते हैं।

img 20210520 2017255030054519942304179

सच्चा मित्र हमारी परवाह करता है ,और हमारे जीवन में नए-नए खुशियों के रंग भरता है।सच्चा मित्र इस अनमोल रिश्ते को मान देते हुए प्रतिकूल परिस्थितियों में मित्र से विशेष प्रेम  करता है ।मित्र में कोई गुण हो तो प्रशंसा करके उसे प्रोत्साहित करता है। मित्र के प्रति कुछ गलत हो जाय तो तुरंत माफी  मांग कर भी रिश्तों में मिठास भर प्रसन्न रहता है।

img 20210520 2032532127870317693854536

सच्चा मित्र अपने मित्र को नाम लेकर संबोधन करके भी उससे अपना रिश्ता मजबूत करता है।सच्चा मित्र अपने मित्र के दोष को छुपाता है, और गुणों को सबके सामने प्रकट करता है। सच्चा मित्र अपने मित्र की गलती या दोष को उसके सामने ही बताता है, और उसे उसकी गलती को सुधारने के लिए प्रेरित करता है वह मित्र के दोष को दूसरों के सामने व्यकत नहीं करता।

img 20210520 2016204042927385012803578

हमारा सच्चा मित्र हमारी चिंता करता है।

सच्ची मित्रता का रिश्ता हमारी चिंता करने के लिए ,हमारी परवाह करने के लिए, हमें प्यार करने के लिए, सहारा देने के लिए ,सलाह देने के लिए, आराम देने के लिए ,होता है।मौज मस्ती और सुख दुख के सभी पलों को साथ में व्यतीत कर इस अनमोल रिश्ते का निर्वाह मित्र के साथ कर हम खूब प्रसन्न होते हैं।

images 2021 05 20t2056105954368746818722235.

मित्र के साथ उनके घर जाकर या उनको अपने घर बुलाकर हम खुशी का अनुभव कर सकते हैं ।मित्र के साथ भोजन कर भी हम खुशी का अनुभव कर सकते हैं ।मित्रता के रिश्ते में बचपन में उनके साथ खेलना, बाद में विद्या क्षेत्र में मित्रों से सीख लेकर ,फिर व्यवसाय, और जीवन के कैरियर क्षेत्र में सलाह मशवरा ,हमारे जीवन को खुशियों से भरता है।

img 20210520 2016395041226564948822250

सच्चा मित्र हम जैसे हैं, वैसे ही हमसे प्रेम करता है, वह हमें बदलना नहीं चाहता। उसके साथ हम अपनी प्रत्येक परीस्तिथि में निर्वाह और व्यवहार कर पाते हैं।

img 20210520 2017423077652119367663841

सच्चे मित्र हमें कभी किसी के सामने गिरने नहीं देते ,किसी की नजरों में हमें शर्मिंदा होने नहीं देते ,और हमारे मान का सर्वत्र ध्यान रखते हुए व्यवहार करते हैं, व्यवहार करते हैं।

img 20210520 2024295268811261017146388

जो मित्र जीवन में हमें अपना समय देते हैं वह भी बहुत ही कीमती होते हैं उनका हमें सदैव ध्यान रखना चाहिए। आज के युग में अगर कोई अपना समय देता है,वो आपको बहुत प्रेम करता है सदैव ध्यान रखे। यह मित्र चाहे सुख हो अथवा दुख हो चाहे अनुकूल परिस्थिति हो अथवा प्रतिकूल सदैव हमारे साथ खडे रहते हैं।

img 20210520 2025436464529897742862109

जीवन की प्रतिकूल परिस्थिति में सच्चे मित्र पर का स्नेह और बढ़ जाता है। वह अपने मित्र का मनोबल बढ़ाता है और उसे समाधान की ओर देखने का सुझाव देता है।

img 20210520 2018217150260652400005824

प्रत्येक मनुष्य अपने पसंद का वातावरण और अपने दोस्तों के साथ रहने में बहुत खुशी का अनुभव करता है। लोगों को इकट्ठा करना, सगाई, नाचना गाना, विवाह, पुत्र जन्म या किसी प्रकार की भी खुशियां हो मित्र की उपस्थिति के बिना यह सब ठंडे ही रहते हैं।

images 2021 05 20t2052454101818537277081129.

क्या क्या मजे कर सकते हैं मित्र के साथ

छोटे-छोटे आयोजन के द्वारा जैसे  संगीत कार्यक्रम छोटी पार्टियां इत्यादि के द्वारा हम मित्रों के साथ अपने जीवन में खुशियों को आमंत्रित कर सकते हैं ।अपने व्यस्त साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान अवकाश के दिन उनके साथ प्रातः काल का भ्रमण कार्यक्रम भी हमें जीवन में आनंद दे सकता है ।इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान दोनों मित्र एक दूसरे से सीखते  हैं।

तुरंत फोन करें

प्रतिकूल परिस्थितियों में अपने आत्मविश्वास से भरे मित्रों से फोन कर भी हम अपने आप में उर्जा भर सकते हैं ।अपने  सच्चे दोस्तों के साथ रेस्तरां में खाना खाना ,उनके साथ फिल्में देखने जाना ,भी आनंद का एक माध्यम हो सकता है ।सच्चे मित्र की सच्ची प्रशंसा करके भी हम प्रसन्नता का अनुभव कर सकते हैं और मित्र को भी करा सकते हैं ।मित्र हमारे जीवन के अनमोल आभूषण की तरह दिखने चाहिए।दिल से उत्पन्न हुआ यह रिश्ता हमारे जीवन में बहुत मायने रखता है क्योंकि इसे हम स्वयं चुनते हैं।

img 20210520 202456404281726434196884

मित्रता हमें इस तरह निभानी चाहिए जैसे करण ने निभाई ।हार सामने स्वच्छ दिखाई दे रही थी फिर भी उसने दुर्योधन का साथ नहीं छोड़ा, और एक मित्रता कृष्ण ने निभाई जिसने शस्त्र नहीं उठाया लेकिन साथ रहकर अपने मित्र की जीत पक्की कर दी। सच्चे मित्र से कभी किसी तरह का छीपाव नहीं रखना चाहिए।

img 20210520 2025185012444196827881430

जीवन में मित्र बहुत सारे हो तो बड़े ही सौभाग्य की बात है, किंतु मेरा सुझाव है, मित्र एक ही हो किंतु बहुत ही बुद्धिमान हों, और उसमें ऊपर बताए गए सभी गुण बुद्धिमान हो तो वही सच्चा मित्र हो सकता है।

किसी शायर ने कहा है, क्या जरूरत है बहारों की, क्या जरूरत है चांद सितारों की, एक अच्छा दोस्त हो जिंदगी में तो कहां जरूरत है हजारों की

सच्चा मित्र अनमोल है इस रिश्ते को आभूषण की तरह संभालना चाहिए क्योंकि यह रिश्ता हमारे जीवन को खुशियों के रंग भरने में बहुत ही मायने रखता है। सच्चा मित्र और बुद्धिमान मित्र भगवान का दिया हुआ वरदान ही होता है ,यह रिश्ता अनमोल है ,क्योंकि यह दिल, से पैदा होता है।

img 20210531 1512375966633976478910516

IMG 20210615 WA0137
मित्र

असली धनवान वही है जिसके पास अच्छी सोच वाला सच्चा दोस्त है। मित्रता जिंदगी में खुशियों की चाबी होती है, हमारे साथ रहने वाला मित्र हमारी जिंदगी को खूबसूरत बना सकता है ।सच्चा मित्र एक दूसरे का हित चाहते हैं ,समृद्धि चाहते हैं, और चुनौती के समय बड़े से बड़ा त्याग करने के लिए भी तैयार रहते है।

IMG 20210615 185915

सच्चा मित्र।।

Thank you
My friend krishna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Why family is important for happiness dot Keep Yourself Healthy 9 Facts to Stay Fit How Happy Life Can Spend How many types of happiness are there? Happiness depends on this factor What to do to Be Happy Identification of a mentally healthy person Go viral to do something good and be happy Why is it important to be happy? What is food, what is its importance? Healthy diet is also important to be happy Habits to increase knowledge to be happy The Right Way to Eat Importance of 8 to live life Benefits of Satsang are immediate Seven Happiness Will Keep You Happy Forever Best Happy Habits Yes Food can make our mood Happy Entertainment Wave of happiness