इस दिवाली घर के साथ-साथ मन के कोने कोने की सफाई करें मन मे कोई बात पकड़े हैं किसी से बात चीत बंद है तो उनको फोन करो , अपने मन की सफाई को सत्संग में समय देकर करें ,कलयुग में मन ही मन युद्ध चलता है इस युद्ध में विराम लगे इसकी कोशिश करें इसके लिए ध्यान के द्वारा मन को एकाग्र करें
ये भी नया करें
Lकहीं किसी के प्रति कोई भूल हुई हो ,किसी के प्रति कोई अपमान का दाग हो तो उनसे क्षमा मांगे गलतफहमी की कोई धूल चढी हो उनको झाड़े !
इस दिवाली पर ज्ञान के दिए जलायें
मन मे ज्ञान के दीपक जलाये और जीवन की राह को रोशन करें,आशा और उत्साह के दीपक से मन की शक्तियों को प्रज्वलित करें
किताबें खरीदें
अपने बुद्धि बल की शक्ति बढ़ाने के लिए किताबें खरीदे लोगों को गिफ्ट करें , घर पर किताबों की लाइब्रेरी जरूर बनाएं, जिससे हमारी लर्निंग बढे, पढ़ने की आदत बने, नॉलेज बैंक का बैलेंस बढे
अग्नि प्रज्वलित कर हवन करें
दिवाली पर माता लक्ष्मी का हवन करें ,उसमे अपने दुर्गुणों को जलाएं, हम ज्ञान यज्ञ को करें और अपनी बुराईयो की आहुति दे ! उनको सहस्त्रनाम का जाप कर उस माला को समर्पित करें उनका सम्मान बढ़ाएं !
ज्ञान के लिए सत्संग करें
कुछ संकल्प ले की हम आध्यात्मिक यात्रा पर चलेंगे और ज्ञान प्राप्त करे।
विशेष कर युवा पीढ़ी जितनी जल्दी हो सके,सत्संग सत्चर्चा से जुड़े , इससे हमारा विवेक बढ़ता है सुमति बनी रहती है जीवन में हम बुद्धिमान और सफल बनते हैं !
दान जरूर करें
जो भी हम कमाये दसवां हिस्सा दान करें ,हम गौशाला में गौ रक्षा हेतु धन भेजे, ऐसी जगह पर धन भेजें जहां बहुत जरूरत हो !
कुछ प्रेरोणा के मेसेज भेजें
अपने मित्र परिवार के लोगों में कुछ ऐसे मैसेज दे , जो सीधे उनके दिल को छुये ,वो अपने जीवन में बहुत कुछ बदलाव करने के सूत्र जान सके,उनके घर पर मिलने भी जाये ,कहीं सम्बन्धों पर विराम लगा है तो उनसे बातें करें मिलने जाये
धन के सदुपयोग का निश्चय करें
लक्ष्मी के एक-एक रुपये का सदुपयोग करें उनको मात् स्वरूप माने क्योंकि इस धन और लक्ष्मी के बिना इस आर्थिक युग में चलना नामुमकिन है !
बहुत जरूरतमंद की मदद करें
आपकी वजह किसी और के घर में भी दिवाली माने इसकी कोशिश करें
दिवाली पर आराम करें
दिवाली पर फुल रिलैक्स करें खुद को सजाये सवारे और आने वाले वर्ष की प्लानिंग भी करें
घर के बच्चों के साथ समय बितायें
घर के छोटे मेहमानों के साथ खेले उनके साथ समय बिताये उनको दोस्ती का उपहार दे क्योंकी आप उनके हीरो हैं सुपरमैन है रोल मॉडल है
माँ सरस्वती की पूजा भी करें
ज्ञान स्वरूप मां सरस्वती की पूजा,अराधना जरूर करें क्योंकि सरस्वती से ही मां लक्ष्मी का प्राकटय करते हैं ! बुद्धि के देवता गणेश जी की भी पूजा आराधना कर प्रार्थना करें कि वो आपके जीवन में रिद्धि सिद्धि के साथ पधारे !
स्थिर लक्ष्मी के लिए यह
दान के द्वारा ही हम स्थिर लक्ष्मी को अपने जीवन में रोक सकते हैं खूब दान करे
दीयों का मतलब जानें
दिवाली के दियो का मतलब देने की आदत बढ़ाये परिवार के लोगों को प्यार दे खुशी दे
मीठे शब्दों की मिठाई
अपने रिश्तों में मिठास भरे कुछ मीठे शब्दो की दिल खुश मिठाई खिलाये दो मीठे शब्द बोलने सुनने से थकान दूर होती है एनर्जी बढ़ती है लोग हमें भूल जाते हैं हमारे शब्दों को नहीं भूलते
कृतज्ञता का गुलदस्ता भेजो
कृतज्ञता का गुलदस्ता उन व्यक्तियों को भेजे जिन्होंने आपके जीवन में कुछ खुशियों के रंग भरे ! इस कृतज्ञता के मैसेज से खुद को भी स्नान करायें और सामने वाले व्यक्ति को भी बड़ा बनाये
बुजुर्गों का आशीर्वाद लें
घर के बुढो का आशीर्वाद ले यह एक अदृश्य रक्षा कवच है।
समय धन का सदुपयोग
अपने समय रूपी अनमोल धन को माता पिता या आपको प्यार करने वाली पत्नी और बच्चो पर खूब खर्च करे
अपने प्यार का इजहार करें
प्यार करने वालों से अपने प्यार का इजहार करें उनको बतायें उनके हृदय में प्रेम रस धारा की बारिश करें !
स्वास्थ्य धन की सेविंग ऐसे बढ़ाये
अपने स्वास्थ्य धन को बढ़ाने के लिए प्रकृति के साथ समय व्यतीत करें ! वृक्षों के साथ दोस्ती करें अपनी नींद की पर्याप्त आपूर्ति कर मन और शरीर को ऊर्जावान करें अपने सुबह के समय की कमाई करे,
दिवाली पर ख़ुश रहने का संकल्प ले
इस दीवाली प्रसन्न रहने का संकल्प ले, प्रसन्नता बाँटे, प्रसन्नता मे लक्ष्मी का निवास है इस दिवाली पर घर पर बम की आवाज के साथ हँसी के ठहाके का भी बम फोड़े, क्यो कि इस ठहाके की आवाज मे मायूसी के बादल छठ जाते है मुस्कुराहट की अगरबत्ती जला कर खुशी की सुगंन्ध फैलाये
हँसना जीवन का सौंदर्य हमारे योवन का सौंदर्य है। यह एक तरह की संक्रामकता की तरह है आप हँसते हैं तो सब आस पास के लोग हँसते हैं। और सबको हँसता चेहरा ही पसंद आता है।
ये प्यार और सद्भाव बढ़ाने का त्योहार
यह आपसी प्रेम और मोहब्बत बढ़ाने का त्यौहार है। हम सब कुछ करके यही प्रयास करते हैं की हमारा आने वाले जीवन मे खुशिया बढे इस पर हम चिंतन करें
सत्संगी मित्र से संबंध मजबूत करें
संत्संग की सुगन्ध से जीवन को महकाये ,क्यों की इसमे हमारी सुमति बढ़ती है। ऐमे मित्र के साथ समय वितायें जिसमे ज्ञान मिले, हमारी समझ बढे!
रिश्तों की कमाई पर ध्यान दे
हम अपने रिश्तों की कमाई बढे लागों का विश्वास कमायें लोग आप पर विश्वाम करते हैं इसलिये जुड़ते है । यह दीवाली का त्योहार जीवन मे नवीनता लाने का पर्व है, नये संकल्प करने का समय है।
प्रार्थना करें
प्रार्थना सकारात्मकता की और ले जाने की मानव की अदृश्य शकित है
दिवाली पर देश के प्रति कर्तव्य भी निभायें
दीवाली पर आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिये सिर्फ देशी चीजो के प्रयोग कर संकल्प लें । online भी खरीदारी करने से बचें उन लोगों से खरीदारी करें,जिनसे खरीदारी करने से उनके भी घरो में वे भी दीवाली मना सकें। हाँ ::—खरीदारी, करते वक्त यह भी ध्यान रहे उनसे मोल भाव न करे