आखिर संगीत हमारे जीवन के लिए क्यों महत्वपूर्ण है ? What is the importance of music in our life
संगीत का खुशियों से अत्यंत गहरा रिश्ता है ,संगीत का एक अर्थ (गीतों का संग) भी हो सकता है ,यह गीतों का संग सीधी हमारी मानसिक स्थिति पर प्रभाव डालता है , जिससे हमें खुशियां प्राप्त होती है। संगीत यानी गीतों का संग धून का संग।
What is the importance of music in our life
हमारे जीवन में कई बार ऐसा होता है जब हम शब्दों के द्वारा अपनी बातों को सामने वाले व्यक्ति को बता नहीं पाते तब भी इसी संगीत के माध्यम से हम अपने बात विचार को गीत का रूप देकर पहुंचा सकते हैं।
संगीत श्रवण के दौरान हमारा मस्तिष्क कुछ नया रसायन का रिसाव करता है जो हमें खुशियां देता है । संगीत के द्वारा हमारा मन और मस्तिष्क प्रतिकूल परिस्थितियों के दौरान भी हमें मानसिक खुशियां दे सकता है।
संगीत के कई रंग होते हैं जिसमें गाना, बजाना, सुनना, सुनाना, गुनगुनाना, जो हमारे मस्तिष्क को ऊर्जा देते हैं, जो मस्तिष्क पर काफी प्रभाव छोड़ते हैं और जिससे हम खुशी महसूस करते हैं।
संगीत श्रवण के दौरान हम अपने पूर्व की किसी अप्रिय घटना से अपने मस्तिष्क को अलग कर पाते हैं, जिससे हम शांति महसूस करते हैं संगीत की इस अद्भुत शक्ति को हम नकार नहीं सकते कि संगीत हमारे मस्तिष्क को नई दिशा में ले जाने की पूरी शक्ति रखता है।
संगीत के शौक को हम अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा बना सकते हैं और इस दौरान हम अपने इष्ट मित्र परिवार को एक सूत्र में पिरोने में भी इसका उपयोग करते रहे हैं ।संगीत के द्वारा हम अपने सभी खुशी के अवसर को सजाते हैं उसमें प्राण डालते हैं ।
हमारीभारतीय सभ्यता में चले आ रहे भजन संध्या ,गायन ,म्यूजिकल नाइट ,ईत्यादि आयोजनों के द्वारा हम अपने त्योहारों अपने विवाह आदि के संस्कारों में हमारे घर की परंपराओं में भी हम इसका उपयोग करते हैं। गीत और संगीत के कार्यक्रम को हमारे घर की महिलाएं, हमारे कार्यक्रम में चार चांद लगा देती हैं हम सबका मन प्रफुल्लित हो जाता है हम सब गजब की खुशी महसूस करते हैं।
संगीत हमारे आत्मा का भोजन भी है ।संगीत हमारे दिल और दिमाग की दवा भी है ।संगीत सुनने से संगीत के साथ ही जब हम ध्यान लगाते हैं तब हमारा मन संगीत की लय के साथ आत्मा और अदृश्य शक्तियों में तालमेल कराने का एक माध्यम बन जाता है उस दृष्टिकोण से भी संगीत हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाता है।
संगीत एक भाषा भी है जैसे सारे विश्व में बोला और समझा जाता है संगीत प्रायः विश्व के सभी देशों में गाया और बजाया जाता है तथा पृथ्वी के सभी प्राणियों को यह समझ में भी आ जाता है।
क्योंकि मैं एक भारतीय हूं। मैं भारतीय होने का गर्व महसूस करता हूं हमारी संस्कृति में संगीत को शास्त्रों में भी स्थान दिया गया है। हमारे पूर्वजों ने सभी संस्कारों में, खुशी के सुअवसर पर संगीत को स्थान दिया है ।
हमारी होममेकर हमारे घर को बनाने वाली महिलाएं भी अपने खाली समय में इसका आनंद ले सकती है संगीत से जुड़ सकती है जो उनके मन मस्तिष्क को तरोताजा कर देता है।
आजकल की युवा पीढ़ी जिन्हें अधिक से अधिक काम अपने लैपटॉप, इंटरनेट ,और स्क्रीन के सामने बैठकर ही करना पड़ता है उनके लिए मानसिक तनाव को कम करने के लिए संगीत एक अद्भुत दवा है। जिसका वर्तमान पीढ़ी में है जो युवा वर्ग इस्तेमाल करते हैं वही जानते हैं।
युवा पीढ़ी सारे विश्व में इस संगीत से प्रेम करती है इसका महत्व जानती है इसलिए वे कामकाज के दौर के बाद उन ऊर्जा और खुशियों को लेने के लिए इसका सहारा लेते हैं नृत्य और संगीत को जोड़कर, उन्हें नाचना भी बहुत पसंद आता है।
हमारी बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों को सारे विश्व में गीत और संगीत नृत्य आदि का सम्मिश्रण होने की वजह से बहुत ही पसंद किया जाता है और देखा जाता है जिसका बहुत बड़ा लाभ हमारे देश को मिलता है।
संगीत, नृत्य ,और गीत के बिना इस जीवन की कल्पना जीवन के सूनेपन की तरह मालूम पड़ती है, बिना रसके जीवन मालूम पड़ता है।
नृत्य ,गीत ,गायन, सुर और ताल का यह संगीत मिश्रण है जो मनुष्य की विशेष आवश्यकता भी है।
संगीत जीवन में एक अद्भुत रसायन है जो जन्म लेने वाला बच्चा, थोड़े बढ़ती उम्र का बच्चा, युवा वर्ग, और वृद्ध, सभी पसंद करते हैं इसलिए संगीत के बिना जीवन कभी सोचा भी नहीं जा सकता।
संगीत को जीवन की खुशियों की किताब में शामिल करने का मेरा एक मकसद यह भी है कि संगीत हमारे मन ,मस्तिष्क, और शरीर को एक दिशा में कार्य करने की ओर ले जाने की क्षमता रखता है, जिसकी वजह से हम खुशी महसूस करते हैं ,और हम नाचने भी लगते हैं ।
मनुष्य अत्यंत खुशी महसूस करने के दौरान ही नाच पाता है तो मेरा यह मानना है जब खुशियां ही जीवन का अंतिम पड़ाव है,और हर परिस्थिति या क्रिया का अंतिम लक्ष्य खुशियां ही है ,तो हर खुशी के माहौल से इस संगीत को जोड़ा जा सकता है तो हमें इस पर ध्यान देना चाहिए।
धन्यवाद
जय श्री कृष्ण
0 thoughts on “आखिर संगीत हमारे जीवन के लिए क्यों महत्वपूर्ण है ? What is the importance of music in our life”