अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस कैसे मनाया जा सकता है | How international happiness day can be celebrated
खुशी प्रत्येक मानव के हितार्थ और कल्याण का विषय है,और हर प्राणी जो मानव तन को धारण किये है, सबके लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए इस दिन को प्रत्येक शरीर धारी को चाहे वह किसी भी देश,जाति, संप्रदाय में पैदा हुआ हो जरूर मनाना चाहिए।
इस दिन को कई तरीकों से हम मना सकते हैं
1. जैसे इस दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सारे विश्व में छुट्टी का घोषित हो जिससे सारे 193 देश इस खुशी के लिए जागरूक हों, और एक होकर इस पर विचार विमर्श करें
2. इस दिन हम अपने से जुड़े सभी लोगों को आनंद संतोष और शांति देने का प्रयास करें ।

3. दूसरे की खुशी के लिए उसके साथ समय बिताएं
4. खुश रहने के विभिन्न तरीकों को पढ़ें उसे साझा करें और किसी के पास भी किसी तरह की कोई खुशी की वेबसाइट ब्लॉग, मैसेज या कोई तरीका हो तो उसे सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे को बताने का प्रयास करें।
5. इस दिन मुस्कुराने की कोई न कोई खोजने का प्रयास करना चाहिए हम स्वयं भी खुश रहे और आसपास भी खुशियां फैले।
6. कोई न कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम कहीं ना कहीं हर मोहल्ले हर शहर हर गांव और विश्व के हर देश में हो

7. इसे खुशी की जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाए क्योंकि खुशी तो हर मानव को हर उम्र में बचपन से 55 और वृद्धावस्था तक चाहिए होती है
8. इसके लिए कोई उम्र या जाति का बंधन न हो, बच्चों से वृद्धावस्था तक हर व्यक्ति अपने अनुभव को साझा करें।
9. इस दिन की सफलता के लिए अंतर्राष्ट्रीय योजनाऐं बनाई जाए
10. खुशी का महत्व एहसास कराने का दिन के दिन के रूप में इसे मनाया जाए ।
11. प्रत्येक स्कूल और कॉलेज में इस दिन को कुछ न कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए मनाया जाए।

इसे भी पढ़े:-
हमेशा खुशहाल रहने के rules जाने, अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2025 पर क्यों जरूरी है खुश रहना सीखना
साथियों यह जीवन बड़ा ही अनमोल है स्कूलों में वर्तमान में हम पहले पढ़तेहैं फिर परीक्षा देते हैं किंतु हमारे वास्तविक जीवन में उल्टा होता है पहले परीक्षाएं और चुनौतियां
खुश रहने के स्वर्णिम सूत्र क्या है खुश रहने के रहस्य क्या है | Points for Happiness
खुश रहना क्यों जरूरी है – खुशी हमारी एक मानसिक स्थिति है जब हमारा मस्तिष्क शांति और सुकून को अनुभव करता है खुशी एक भावना है एक रसायन है जो

Adopt These Things, Your Chances of Success Will Increase | अपनायें यह बातें बढ़ जाएगी सफलता की संभावना
पढ़ाई में मन क्यों लगायें पढ़ाई में अगर मन नहीं लगता है तो अपनायें यह बातें बढ़ जाएगी सफलता की संभावना ( Adopt These Things, Your Chances of Success Will

What is Raksha Bandhan | रक्षा बंधन क्या है ?
रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) भाई और बहन के पवित्र प्रेम का त्यौहार है यह दो शब्दों से मिलकर बना है,जिसमें रक्षा का अर्थ है सुरक्षा और बंधन का अर्थ आपसी प्यार

Know The Infinite Powers of Thought | जाने विचार की असीम शक्तियां
विचार क्या है। विचार एक ऊर्जा (एनर्जा) है, जो मनुष्य के अंत: करण,यानी हृदय मे प्रकट होती है। जिस प्रकार मन के विकार से काम, क्रोध, लोभ आदि मनोवेग पैदा

Reality and Importance of Indian Education System
शिक्षा क्या है 84 लाख योनियों में केवल मनुष्य ही विद्यार्थी है, और शिक्षा का अधिकारी है बाकी अन्य तो सब भोग योनी है केवल मनुष्य योनि ही शिक्षा के
12. इस दिन प्रति व्यक्ति आय कैसे बढे
13. सब का स्वास्थ्य किस तरह सुचारू रूप से ठीक रहे
14. किस तरह की शिक्षा प्रणाली सारे विश्व की बने कि सबका विकास हो


19. स्वच्छ जल
20. प्रदूषण से मुक्त शहर
21. वृक्षारोपण अधिक से अधिक
22. अधिक न हो सके तो इस अवसर पर डिनर या लंच की एक पार्टी जरूर रखी जाए जिससे हम सबको प्रेरणा मिले।
23. हम सब एक दूसरे को छोटा बड़ा कुछ भी खुशियों से संबंधित कोई मैसेज भेजें या कोई तोहफा दे जिससे यह दिन हमें सारे वर्षभर खुश रहने की प्रेरणा दें।

बेशक हम चाहे खुशी की अलग-अलग परिभाषा रखते हो फिर भी यह खुशी हर मानव की चाह होती है चाहे वह किसी भी जाति से संबंध रखता हो, इसलिए इस दिवस को बहुत ही धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबको मिलकर आयोजित करना चाहिए।
यह तोहफा मैं विश्व के जन-जन को दे रहा हूं।इस खुशी के लक्ष्य को ध्यान में रखकर मैंने एक वेबसाइट का निर्माण किया और सारी पृथ्वी पर जन-जन में खुशियों की जागरूकता बने, यह खुशियां जन आंदोलन बने और इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर इस वेबसाइट पर मैंने खुश रहने, खुशहाल समाज बने इस पर मैंने विभिन्न तरीके ब्लॉग और स्टोरी के जरिये बताये। आप सभी इस का लाभ उठाएं।
Happy world mission
India
जय श्री कृष्ण