Our Festivals and Happiness

हमारे त्यौहार और खुशियां | Our Festivals and Happiness

हमारे त्योंहार और उत्सव हमारी संस्कृति का परिचय देते हैं।ये हमारी एक पीढ़ी को दूसरी पीढ़ी से जोड़ने का माध्यम भी हैं।ये प्रेम और सद्भाव को भी आपस में बढ़ाते हैं।इन त्योहार के अवसर पर हम सब मानसिक रूप से एक दूसरे के करीब आते हैं और खुशी का अनुभव करते हैं।हमारा मनोरंजन होता है ,हम सीखते हैं और आने वाली पीढ़ी को हम हमारी संस्कृति की जानकारी करा पाते हैं।

Table of Contents

हमारे त्यौहार और खुशियां | Our Festivals and Happiness

images 2021 08 20t1201528534889510918188062.

त्योहार और उत्सव ये शब्द सुनते ही हम सभी परिवार के लोगों का मन मस्तिष्क हर्सोल्लास से भर जाता है और मन में नई योजनाओं का निर्माण स्वतः ही चालू हो जाता है। इन त्योहार पर हमारा एक दूसरे के साथ विचारों का आदान प्रदान होता है जो हमें जीवन में आगे बढ़ने का, सीखने का भी अवसर देती है, जो हमें उत्साह और खुशी का अनुभव कराता है।

त्योहार के दौरान हमें सजने का ,नए और अच्छे वस्त्र को पहनने को अवसर मिलता है जो हमारा आत्मविश्वास बढ़ाता है और हमें खुशियां देता है।

images 2021 08 20t1157332200635560613884905.

आजकल इस अवसर पर हम अपने परिवार और संबंधियों के साथ फोटो खींचा कर इंटरनेट और मीडिया पर पोस्ट कर भी आनंद का अनुभव करते हैं।

images 2021 08 20t1200585924394750974506890.

इन त्योहारों के दौरान हमारे घर के छोटे मेहमान यानी बच्चे भी उछल कूद और धूम मचा कर खूब मस्ती करते हैं और खुश होते हैं। इन त्यौंहारों पर बच्चों को उपहार भी दिया जाता है वे अपने दोस्तो को  मेसेज देकर सोशल मीडिया पर धमाल मचा कर रखते हैं।त्योहार के अवसर पर  इस तरह का आयोजन देख कर हमारे बच्चे भी हमारी संस्कृति और परिवार के महत्व को सीखते हैं।त्योहार के अवसर पर  इस तरह का आयोजन देख कर हमारे बच्चे भी हमारी संस्कृति और परिवार के महत्व को सीखते हैं।

images 2021 03 28t1240513482611280088811442.

बच्चे मिल कर खेलते खाते खुश होते

त्योंहार की बात हो और व्यंजन आदि की बात ना हो ये कैसे हो इन त्योहारों पर नए नए स्वादिष्ट और मनपसंद पकवान बनाए और बांटे जाते हैं,जो हर सदस्य  को  आंनद देते हैं। त्योहार के अवसर पर विभिन्न प्रकार की मिठाइयां और व्यंजन को बनाया और अपने परिवार के बीच बांटा जाता है जो हमारे मन मस्तिष्क को नई ऊर्जा देते हैं और हम प्रसन्नता का अनुभव करते हैं।

images 2021 03 28t1242355843007107002638320.

विभिन व्यंजन के साथ

त्योहार की बात होते ही युवा और घर के स्त्रियां घर को फूलों और रोशनी से सजाने और संवारने की तैयारी पर चर्चा कर आनंदित होते हैं।घर के युवा वर्ग इन त्यौहार के अवसर पर नई योजना को बनाते हैं जैसे गाड़ी या घर खरीदना या नया व्यापार लगाना आदि और खुश होते हैं।इस दौरान वे अपने परिवार के साथ समय बिता पाते हैं जो उन्हें खुशियां देता है। 

ddd 12779820552887137687

नई गाड़ी के साथ परिवार

इन त्योंहार के दौरान नृत्य और संगीत का आयोजन भी किया जाता है जो परिवार के सभी सदस्यों को साथ मिलकर खुशियां मनाने का अवसर देता है।सभी सदस्य खुश होते हैं।

images 2021 03 28t131031122678349181140496.

नृत्य संगीत की खुशियां

इन त्योंहार पर घर के बड़े बुजुर्ग भी अकेलेपन से उबरते हैं।उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है और वे भी खुशी का अनुभव करते हैं।त्योंहार के अवसर पर विभिन्न आयोजन के दौरान आने जाने वाले मेहमानों के  साथ बातचीत कर वे नई ऊर्जा को प्राप्त करते हैं।हमें हमारे त्योहारों को बड़े ही हर्सोल्लास के साथ योजना बना कर मनाना चाहिए ये  जीवन में हमें हमारे रिश्तों और हमारी मानसिक स्थिति को मजबूत करते हैं और हमारे जीवन में खुशियों के रंगों को भरते हैं।

images 2021 03 28t1243545088375156677745643.

घर के बड़े बुजुर्ग और छोटे मेहमान सब खुश

त्योहार के इस अवसर पर हम सभी परिवार के लोग इष्ट मित्र एक दूसरे को फोन कर या मैसेज के द्वारा एक दूसरे से संबंध फिर से बनाते हैं और खुशी का अनुभव करते हैं इस दौरान हमारे पड़ोसी, हमारे इष्ट मित्र, हमारे परिवार के सभी सदस्य,का आपस में किसी छोटी बड़ी बात को लेकर मनमुटाव हो जाता है उससे उबरने का मौका मिलता है। इन त्योहारों को जीवन में मनाने का उद्देश्य यही होता है हम अपने जीवन में कुछ नया परिवर्तन लाएं, कुछ नई बातें अपने जीवन में सीखें ,और उसने अपनाएं, नए लोगों से ,नई ऊर्जा शक्तियों से जुड़े, अतीत के विचारों से उबर कर खुशियों के नए-नए रंगों जैसे प्रेम,रिश्ते,खुशी,और हमारे संस्कारों को जगाएं।

images 2021 03 28t1311408557821860207768777.

मैसेज भेज कर खुशियां

त्योहार के दौरान हम अपने विचारों के अपनी सोच के रंगों को अपने इर्द-गिर्द फैलाते हैं और हमारे पास जैसे रंग होते हैं ,जैसे ज्ञान और विचारोंके रंग ,खुशियों के रंग, अपने व्यवहारऔर कौशल के रंग ,जो हम अपने इर्द गिर्द या अपने जीवन की दौरान सीखते है उन्हें अन्य लोगों को लगाते हैं और जो रंग वह हमारे ऊपर डालने की कोशिश करते हैं उनसे हम थोड़ा बचने की कोशिश करते हैं समझ बूझ कर लगवाते हैं।

images 2021 03 28t132218278243431326077626.

विचारों के आदान प्रदान

त्योहार के दौरान हम अपने इर्द गिर्द जरूरतमंद लोगों को मदद करके भी प्रसन्नता का अनुभव करते हैं और हमें करना भी चाहिए। हमें यह देखना चाहिए इस त्योहार पर हम किसके जीवन में खुशियां ला सकते हैं किसके जीवन में हम नई शक्तियों का संचार कर सकते हैं।

images 2021 03 28t1358445084447529849598015.

मदद कर खुश हों

त्योहार के दौरान हमें अपने जीवन में आत्म चिंतन करना चाहिए ।अपने जीवन की बुरी आदतों को छोड़ने का संकल्प लेना चाहिए और हम इन त्योहार के अवसर पर अपने जीवन में किन सद्गुणों में वृद्धि कर भविष्य की खुशियों पर इसके खजाने को बढ़ा सकें इस पर हम काम कर सकते हैं, निर्णय ले सकते हैं।

images 2021 03 28t1343286858555091177974391.

ध्यान करे खुशियां बटोरे कमियों को त्यागें

यह त्यौहार जब हमारे जीवन में आते हैं तब हमें अपने इस भागम भाग भरे जीवन में अपने परिवार के साथ, अपने खोए हुए रिश्तो के साथ ,अपने बड़े बुजुर्गों के साथ ,समय बिताने का अवसर मिलता है इस दौरान हम सब एक दूसरे को जान पाते हैं, समझ पाते हैं, और एक दूसरे की विपत्ति को बांटने की और खुशियों को मनाने का और अपने अंदर नई ऊर्जा को भरने का हमें अवसर मिलता है जिसका हम सबको इंतजार रहता है।

images 2021 03 28t1307135573236990068074165.

परिवार के साथ खुशियां

जीवन हमारा अनमोल है खुशी मना लिया तो मस्ती और यादगार वरना समय तो किसी का इंतजार नहीं करता।

जय श्री कृष्ण

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Why family is important for happiness dot Keep Yourself Healthy 9 Facts to Stay Fit How Happy Life Can Spend How many types of happiness are there? Happiness depends on this factor What to do to Be Happy Identification of a mentally healthy person Go viral to do something good and be happy Why is it important to be happy? What is food, what is its importance? Healthy diet is also important to be happy Habits to increase knowledge to be happy The Right Way to Eat Importance of 8 to live life Benefits of Satsang are immediate Seven Happiness Will Keep You Happy Forever Best Happy Habits Yes Food can make our mood Happy Entertainment Wave of happiness