Thank you to our teachers on celebration of Teachers day
शिक्षा में निवेश सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट जिसका मुनाफा हम सारे जीवन लेते हैं और यह शिक्षा हमें शिक्षक से मिलती है
गुरु और शिक्षक जिस घर में आते जाते हैं वह घर मंदिर तुल्य बनता है, ऐसे गुरु को आज नमन
शिक्षा ऐसी संपत्ति है जिसे ना कोई चुरा सकता है न छीन सकता है और यही शिक्षा हमारे भविष्य की नींव बनती है
महिला और बेटियों की शिक्षा पर भी हमें विशेष ध्यान देना है इस ज्ञान और शिक्षा से ही सारे विश्व में पूजनीय होते हैं
शिक्षा कवच की तरह सारे जीवन हमारी देखभाल करती है शिक्षा से समाज में परिवर्तन आता है
किसी भी देश की ताकत बढ़ानी हो तो वहां के लोगों को शिक्षित करके ही देश को शक्तिशाली बनाया जा सकता है
शिक्षा से समृद्धि सफलता धर्म वैभव सब कुछ अपने आप आप जीवन में आ जाता है शिक्षा के उपयोग से हम शक्ति स्वरूप और पूर्ण मानव बन पाते हैं
शिक्षकों को प्रणाम है शिक्षकों का धन्यवाद है जो हमें सारे जीवन के लिए इन सब बातों को सिखाते हैं
Subscribe our blog on wwwkhushiyanhikhushiyan.com
Subscribe our you tube channel hasi khushi ka adda
हम सब हमेशा सीखते रहें और अपने अंदर के विद्यार्थी को मरने ना दे तभी हम खुशियां और समृद्धि भरा जीवन हम जी सकते हैं
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more