World senior citizen day २१ august
21अगसत् को यह वर्ल्ड सीनियर सिटिजंस डे मनाया जाता है इस दिन लोगों के अंदर बुजुर्गों के प्रति सम्मान की भावना जागृत करने के लिए यह दिन मनाते हैं
वृद्ध लोगों को अपनी स्थिति कीमत और महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने को यह दिन मनाते हैं वृद्ध व्यक्ति के अनुभव, क्षमता, उपलब्धियों, और उनकी योग्यता को उजागर के लिए यह दिन मनाया जाता है
अपने पूरे जीवन में अपने प्रयास से बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने बच्चे को जो कुछ भी दिया उसके लिए धन्यवाद देने के लिए यह दिन मनाते हैं
बुजुर्ग कैसे खुश रहें,उनके खुश रहने से उन्हें क्या लाभ होगा यह दिन उनको जागृत करने का है जो बुजुर्गोजन खुश रहते हैं, वे अधिक दिनों तक स्वस्थ जीते हैं
बुजुर्गो की खुशी के लिए.व्यायाम और योग,.सुबह की सैर जरूरी देश-दुनिया की बातों से रहें अपडेट नकारात्मक विचारों को ना कहें
बांटें अपने अनुभव बचों और युवा के साथ संगीत सुनें किताब पढ़ें जीवन का उद्देश्य बनाएं खान-पान का रखें विशेष ध्यान मुस्कुराने की आदत World senior citizen day यानि बुजुर्ग को सम्मान देने का दिन
नई पीढ़ी को यह बताने का दिन वे बोझ नहीं बल्कि जिस सुंदर बगिया में आप खिलखिला रहे हो उस बगियाँ को सिंचकर मनोरम उन्होंने ही बनाया है
बच्चों को लायक बनाकर उनको खड़ा करने के लिए उन्होंने कितने जतन किए
उस उधार को सम्मान के साथ बुजुर्गों को चुकाना होगा ताकि आपके बाद की पीढ़ी भी आपके साथ बेहतर बर्ताव करें
हम सबको बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए और उन्हें हंसने मुस्कुराने देना चाहिए उनके हर इच्छा को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more