स्किल ट्रेनिंग के अंतर्गत हम अपनी शौक को खोजें और उस शौक में मास्टर बने और उस शौक को अपना व्यवसाय बनाएं और उसमें नई-नई स्किल को और सिख कर जोड़े और अपने जीवन में उत्साह,उमंग और धन को अर्जित करें
स्किल ट्रेनिंग युवा साथियों में नवीन कौशल के द्वारा नया उत्साह और लक्ष्य का निर्माण कर उन्हें नया मार्ग प्रशस्त करती है,जिससे वे अपनी बुद्धि से अपने जीवन में धन का निर्माण करते हैं
टेक्नोलॉजी से भरा यह नया दौर,हर क्षेत्र में विशेष कौशल,प्रतिभा,निपुणता की मांग करता है,और सीखने वालों के करियर को बहुत आगे ले जाने के लिए प्रेरित करता है।
युवाओं में कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर होना बहुत जरूरी है। आप तब तक अपने टैलेंट को बाहर नहीं ला सकते हैं,जब तक आप अपनी बात सही ढंग से सामने वाले तक न पहुंचा पाएं।
सॉफ्ट स्किल भी युवाओं को जानना काफी आवश्यक है। जैसे लोगों से बातचीत की कला और लोगो के साथ अपना व्यवहार, problem solving, यह सभी soft skills की श्रेणी में आते हैं।
सहीmentor/platform से स्किल सीखें या ट्रेनिंग लें और लगातार उसका अभ्यास करें
इस आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्किल इंडिया मिशन के तहत चल रहीं योजनाओं में प्रति वर्ष 24 लाख से अधिक युवाओं को स्किल्ड किया जा रहा है।