Save Your time for success and Happine
सोशल मीडिया से पूरा सावधान रहें
टेलीविजन पर अपना कीमती समय बर्बाद ना करें
अपने गलत दोस्त और परिवार के नकारात्मक सदस्य से सावधान रहें
केवल उन्हीं फंक्शन को अटेंड करें जहां आपका जाना जरूरी हो
अपने फोन के सभी नोटिफिकेशंस को बंद कर दें
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जो भी ग्रुप है या डिस्टर्ब इन लोग हैं उन सभी को ब्लॉक कर दें या म्यूट कर दें
किसी का भी कॉल अटेंड करने से पहले अपने आपसे पूछे क्या यह कॉल अटेंड करना जरूरी है या इससे भी ज्यादा जरूरी कुछ और मैं कर सकता हूं
जो काम लोगों के द्वारा किया जा सके वह लोगों को सौपने की आदत डालें
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more