Happy Mothers Day
मदर्स डे मई महीने के दूसरे रविवार को प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है
औपचारिक तौर पर इस दिन को मनाने की शुरुआत1914 से शुरू हुई
सारे संसार को जन्म देने वाली माता होती है और हमारे परिवार के लिए मां हमारा पूरा संसार होती है
एक मां का प्यार ही बिना स्वार्थ का होता है बाकी तो सारे रिश्ते स्वार्थ से बंधे होते हैं
माता की कोई आज्ञा पालन या इच्छा पूरी करना ही उनकी सबसे बड़ी सेवा और खुशी देने का माध्यम है
हर इंसान का पहला प्यार उसकी माँ होती है जिसके बिना जीवन संभव नहीं
हर मानव के लिए माँ उसकी प्रथम गुरु होती है
मां अपने बच्चे के लिए छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा काम स्वयं करके अपने शरीर तक को उस बच्चे के लिए देकर उसे नया जीवन देती है
इस दिन मां को प्यार और खुशी देने के लिए उनकी कोई इच्छा पूरी करने का प्रयास करें जो वह आपसे आशा रखती हैं
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more