World Health day 2023
World Health day हर वर्ष 7 अप्रैल 2023 को सारे विश्व में मनाया जाता है
इस वर्ष इस दिन का थीम Health for all रखा गया है
यह दिन W H O (world Health organization) के75 th birthday के रूप में मनाया जाएगा
WHO सारे विश्व को स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए समय-समय पर जागरूक करने का काम करता है
WHO स्वास्थ्य के प्रति भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए भी सारे विश्व को सावधान करता है
इस दिन हम सब आम जिंदगी में स्वास्थ्य को कैसे महत्व दें इस बात की जानकारी एक दूसरे को दें
यह दिन वैश्विक सहयोग भी करने का माना जाता है इस दिन विश्व के सभी देश एक दूसरे के स्वास्थ्य के लिए अपनी जानकारी साझा करते हैं
हमारा पहला धन हमारा स्वास्थ्य ही है इसलिए इस स्वास्थ्य को हम सब महत्व दें अपने आसपास के लोगों को इसके लिए जागरूक करें
हमारे वेबसाइट पर भी स्वास्थ्य के लिए कई ब्लॉग लिखे गए हैं जो आपको आपके स्वास्थ्य की अनमोल जानकारी देते हैं
1. अच्छे स्वास्थ्य के लिए क्या करें
2.अनमोल शरीर कैसे हमारा सब कुछ
3. सुबह की सैर के क्या फायदे हैं
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more