Happiness Quotes
जो व्यक्ति हर
परिस्थिति
में शांत संतुलित और प्रसन्न रह सकता है संसार का सबसे
शक्तिशाली
और
खुशहाल
व्यक्ति है
हैप्पीनेस से मिलने के लिए
स्वच्छता
और
सुंदरता
दोनों से दोस्ती करनी पड़ती है
हैप्पीनेस
तन मन
और
विचारों
की सुंदरता वाले व्यक्ति से दोस्ती करती है
हैप्पीनेस के बारे में जो
जानते
हैं सिर्फ वही इसको
अनुभव
भी कर पाते हैं
हैप्पीनेस
सुगंध
की तरह है जिसकी
खुशबू
अपने आप फैलती है
खुश रहना और दूसरों को खुशी देना
अनमोल व्यक्तित्व
की निशानी है
हर किसी को
खुश रखना
शायद हमारे वश में नहीं लेकिन हमारी वजह से किसी को
दुख ना पहुंचे
यह हमारे वश में जरूर है
परमात्मा को
धन्यवाद देना
खुश रहने की सबसे
अच्छी विधि
और गारंटी दोनों है
इस संसार में सब कुछ
अस्थाई
और
क्षणभंगुर
है इसलिए किसी व्यक्ति या वस्तु से
मोह ना
करें
आप जितना
व्यस्त रहेंगे
, जिंदगी में उतने ही
मस्त रहेंगे
, खुश रहेंगे
मुस्कान
चेहरे
पर ईश्वर के दिए हुए
हस्ताक्षर
हैं इसका प्रयोग करते रहे
खुशियों
की भी
अकाउंट बुक
मेंटेन करें देखें उसमें कितना हम जमा कर सके हैं
जब हम अपने मन में
भगवान से उलझना
शुरू कर देते हैं सब समझ लेना चाहिए कि हम
जीवन में सुलझना
शुरू हो चुके हैं
जीवन की हर खुशी के पीछे
सकारात्मकता
और सोच है
जीवन का प्रत्येक
क्षण अनमोल
है उसे
आनंदमय
बनाने का प्रयत्न करते रहे
आशा या अपेक्षा
करना है तो सिर्फ
परमात्मा
से करें परिवार के
सदस्यों मित्रों
के दूसरे से आशा करना
दुखद
हो सकता है
सदैव ऐसा
विश्वास
करें की परम सत्ता की
परम शक्तियां
आपके साथ है और वही आपका
मार्गदर्शन
और
सहायता
कर रही है
केवल खुश रहने के लिए खुश रहने की शिक्षा को
पढ़ना और पढ़ाना
जरूरी है
व्यक्ति के दोष और अवगुणों पर ध्यान न देकर उसके
सद्गुणों
पर अधिक से अधिक ध्यान देने से
जीवन सरल
है
आलस्य
और
ईर्ष्या
मनुष्य के
जीवन
के सबसे बड़े
शत्रु
है इनसे बचे
सदैव
अच्छे विचार
को सोचे और बोलें हम जो
सोचते
हैं वैसे ही बनते हैं
खुश होने के कोई भी अवसर मत छोड़ना क्योंकि
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
हैप्पीनेस कोट्स के साथ
हैप्पीनेस
को फील करने की
बातों को सीखे
और जाने
खुशियों के
अनमोल विचार
के लिए हमेशा पढ़ते और सीखते रहे
हंसते हंसते
जीना सीखो
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more