हमेशा
खुश
रहने के लिए
हम जब बहुत
अच्छा महसूस
करते हैं तब हम इस
खुशी
को
महसूस
करते हैं
हर दिन अपने
जीवन
की
जांच
करें जीवन एक ऊर्जा है खुशी का मतलब
उल्लासमय
समय से है
जीवन
बहुत
छोटा
है इसकी खुशी को
कायम
रखने के लिए इसे जानना पड़ता है
प्यार
से हर दिन किसी ऐसी चीज के
साथ बैठे
जिसके
जीवन
में कोई मा
यने
नहीं
हर दिन अपनी
खुशी
का
हिसाब किताब
रखें जैसे अन्य चीजों पर हिसाब रखते हैं
खुशी का हर
दिन महीने
और
साल
का हिसाब
मेंटेन
करें
हम कितने
आनंदित
हैं इसका
हिसाब
रखें जो इसका हिसाब नहीं रखते उसे
जीवन
के अंत में
पछताना
पड़ता है
जब हम
उठते
हैं तो इस बात की
खुशी मनाएं
कि आज हम उठ गए क्योंकि दुनिया में
लाखों लोग
रोज आज
उठे
ही
नहीं
हमेशा इस बात के लिए
जागरूक
रहें कि
मुझे जीना है
आज एक दिन मुझे और मिला है
अपनी
खुशी
की
कमांड
अपने हाथ में रखें
सोने से पहले
दिन भर की उन सभी
बातों
को
भुला दीजिए
जो हमसे संबंध नहीं रखती
आत्मज्ञान
और अपने स्वरूप का बोध करने का
प्रयास
करें, खुशी अपने आप
हमारे साथ
रहने लगेगी
खुशी का एड्रेस
हंसी खुशी
हिंदी ब्लॉग पर समय व्यतीत करें
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more