Spread happiness
चेहरे पर मुस्कुराहट बनाकर रहने से हम अपने आसपास सकारात्मक और खुशहाल माहौल बना सकते हैं
हमारे शरीर पर कोई खुशबू इत्र लगाकर भी हम आसपास वातावरण को सौम्य बना सकते हैं
अच्छे सकारात्मक मित्रों के साथ रहकर हम अपने जीवन को सफल और खुशहाल बना सकते हैं
अपने आसपास के माहौल को खुशनुमा बनाने में चित्रों का भी विशेष स्थान होता इसलिए प्रेरणादायक चित्रों से घर और कार्यालय को सजा कर रखे
हम सकारात्मक और अच्छे शब्दों का प्रयोग सीख कर भी खुशियां फैला सकते हैं
लोग हमारे स्वभाव और व्यवहार से हमारी ओर आकर्षित होते हैं अपने व्यवहार को सुगम बनाने के लिए सत्संग करें
कम बोलने और ज्यादा सुनने की आदत पर काम करें क्योंकि हर व्यक्ति अपनी बात सुनाना ही चाहते हैं और सुना कर ही खुश होते हैं
बाकी अन्य विस्तृत जानकारियां हमारे वेबसाइट पर उपलब्ध है सब्सक्राइब करें
Click here