अमीर बन कर खुशीयां ही खुशीयां कैसे

आम नागरिकों से में से 90% नागरिक की यही इच्छा होती है कि वह अमीर बने

अमीर बनने के लिए अमीरी के विज्ञान को समझना बहुत जरूरी है 

दूसरे से तुलना करके अमीर और अमीर बनने का प्रयास ना करें 

अपने परिवार और अपने मित्र रिश्तेदारों के साथ अब अमीरी को इंजॉय करने का समय निकालते हैं 

ऐसे लोगों से दूरियां बनाएं जो हमें चुनौतियां और निराशा देते हो अपने मन को खाली रखें 

क्योंकि धन को गति पसंद है। इसके लिए खुश रहने की आदत डालें

शांति हमेशा ऊंचाई पर जाकर ही मिलती है इसलिए अमीर वर्ग के लोग अपने काम में ऊंचाई हासिल करते हैं,  

जिस तरह ऊंची इमारतों की उपरि मंजिल पर शांति होती है उस तरह से धन की ऊंचाइयों को छू कर अमीर शांति और खुशी से रहते हैं

अमीर लोग टीवी देखने से बचते हैं क्योंकि वे टीवी पर आने का प्रयास करते हैं   

बहुत कीमती वस्तु का कभी टीवी पर ऐड नहीं होता क्योंकि जो टीवी देखते हैं  

वह उन चीजों को नहीं खरीदते, अमीर लोग उन चीजों को सोशल मीडिया गूगल और अमीर लोगों को देखकर खरीदते हैं। 

अमीर बनने के लिए ज्ञान में निवेश करते हैं इसके लिए वे किताबें पढ़ते हैं 

सेमिनार अटेंड करते हैं और अपने नॉलेज को अपडेट करते हैं 

अमीर लोग अमीर बनने के लिए हमेशा खुश रहते हैं समय का सदुपयोग करते हैं 

अमीर लोग अमीर बन कर आर्थिक स्वतंत्र हो किसी भी चीज को खरीदने की शक्ति हासिल करते हैं  

बाकी अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें