Financial freedom

हमारा सच्चा धन हमें दिखाई नहीं देता और इस आर्थिक स्वतंत्रता को प्राप्त करने वाले लोग इस न दिखने वाले धन पर काम करते हैं।

गाड़ी बंगला आदि दिखने वाले धन को वे सच्चा धन नहीं मानते वे अपनी निम्न बातों  को सच्चा धन मानते हैं

अपनी नॉलेज को प्राप्त करने के लिए वे निवेश करते हैं,जो दिखाई नहीं देती

दूसरों को दिखाने के लिए खर्च नहीं करते बल्कि,वे अपने पैसे से अपनी स्वतंत्रता को खरीदते हैं

आर्थिक आजादी का मतलब समय का होना अपने मनपसंद  काम को करना अपना डिसीजन खुद लेना और कुछ भी खरीदने के लिए स्वतंत्रत होना मानते हैं

आर्थिक आजादी का मतलब समय का होना अपने मनपसंद  काम को करना अपना डिसीजन खुद लेना और कुछ भी खरीदने के लिए स्वतंत्रत होना मानते हैं

किसी भी चीज को वे तब खरीदते हैं जब उसे एफॉर्ड कर पाते हैं या उसे दोबारा खरीदने की ताकत रखते हों,जैसे लॉलीपॉप,टॉफी आदि

उनका पैसों का एक लक्ष्य होता है कि वह कितना पैसा कमाना चाहते हैं,फिर उस लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद वे अपने स्वास्थ्य परिवार मित्र और रिश्तेदारों के साथ हंसी खुशी,आनंद के साथ जीवन बिताने पर काम करते हैं,योजना बनाते हैं

वे दूसरों की देखा देखी और कमाते ही जाए इस पर पूरी जिंदगी नहीं लगाते बल्कि लगातार कमाई के स्रोतों के जरिए ही कमाए हुए रुपयों का आनंद लेते हैं

आर्थिक स्वतंत्रता का मतलब वे अब पैसे कमाने के लिए अपना समय नहीं देते, बल्कि,पैसा उनके लिए और पैसा बना कर देता है

वे अपनी सुख समृद्धि मान सम्मान सफलता धन और और ऐश्वर्या का भोग करते हैं

अब पॉजिटिव वाइब्स और हैप्पीनेस के लिए ही जीते हैं

इसके लिए वे खुश रहने के नए-नए तरीकों को सीखते हैं और उसके अनुसार अपने जीवन को बनाते हैं

इसके लिए वे विस्तृत जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग खुशियां ही खुशियां को भी पढ़ते हैं और उसके अनुसार जीवन जीते हैं