Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन | Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan को बॉलीवुड के नाम से जाना जाता है। इन्हें सदी का महानायक भी कहा जाता है। इनका जीवन इस तरह से संघर्षमय रहा, यह उनके जीवन में झांकने से उनके बारे में पढ़ने से मालूम होता है। उनके जीवन से बहुत सी प्रेरणा और शिक्षा मिलती है।

खुद बहुत पढ़ लिख नहीं पाए फिर भी इन्होंने शिक्षा को बहुत महत्व दिया। इन्होंने शास्त्र और शस्त्र इन दोनों के महत्व को अपने जीवन में दर्शाया और बताया। वैज्ञानिक ना होने के बावजूद भी जीवन में नए नए प्रयोग करना, नई नई चीज सीखने को जीवन का लक्ष्य बनाया।

Table of Contents

अपने माता-पिता से इन्होंने सीखा की ज्ञान का निवेश, मानव को डिविडेंड और मुनाफे के रूप में सारी जिंदगी मिलते रहता है। ज्ञान के निवेश को इन्होंने अनमोल खजाना माना और लगातार नई नई टेक्निक सीखते रहे जीवन जीवन की कला सीखते रहे।

गजब की चमत्कारिक बात तो देखने में आती है इनके जीवन से इन्होंने सीखने के साथ-साथ उन्हें जीवन में प्रयोग करने पर भी ध्यान दिया। ज्ञान को उन्होंने शक्ति स्वरूप माना और उनका अनुभव यह भी रहा की ज्ञान के प्रभाव से मनुष्य आजीवन इस धरती पर याद किया जाता रहता है, बाहुबल या शक्ति के आधार पर नहीं।

उनको देखकर यह सीखने मिलता है कि वह जीवन में कभी हारे नहीं, अपनी हार से सीखे, आगे बढ़ते रहे, जीवन में कदम कदम इन्होंने हर चैलेंज को स्वीकार किया, उसका मुकाबला किया, और जीवन में कठिन से कठिन स्थितियों में आगे बढ़ते रहे।

images 2022 02 23t1620235357456687603813275.

Also Check:

उनके कद से ज्यादा, उनकी अचीवमेंट मायने रखती है। उनकी सफलता और 50 साल से ज्यादा फिल्म इंडस्ट्री में रहने वाले सफल कलाकार, जिसने हजारों अवार्ड जीते जैसे, दादा साहब फाल्के अवार्ड, पद्मश्री, स्टार ऑफ मिलेनियम अवार्ड।

ये अवार्ड देश के उन नागरिकों को दिए जाते हैं जो अपनी सारी उम्र भर देश का नाम रोशन करते हैं, देश के लिए कुछ करते हैं, इस श्रंखला में Amitabh Bachchan जी को रखा गया उन्हें सम्मान दिया गया।

Rejection को रिजेक्ट किये

img 20220223 2238044981618725610433629

उनकी आवाज जिसकी वजह से शुरुआत में उनको रिजेक्ट किया गया,उसी आवाज को सफलता का अस्त्र बना कर, industry में छाए रहे। आज वही आवाज इस धरती पर लोग सुनना पसंद करते हैं। उनकी इस आवाज़ के दीवाने हैं ।

Amitabh Bachchan ji कभी रुके नहीं:

Rejection को reject कर correction किये, फिर काम किये। उन्होंने काम करने के तरीके बदल कर काम किये, और फिर से सफलता हासिल की।

ऐसेपट्ज the Struggle:

शुरुआत में ही १२ फिल्म के फ्लॉप होने के बाद भी इंडस्ट्री में अपने काम पर डटे रहे, और बार-बार असफल होने के बाद भी बार बार सफलता को प्राप्त किया।

Struggle के बावजूद, आगे बढे।

images 2022 02 23t1620044450413359708227001.

कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान जब इनके शरीर पर चोट लगी, उसके बाद भी इन्होंने फिर से हिम्मत करके फिल्मों में काम शुरू किया और उसके बाद फिल्मों के पीटते रहने के बावजूद, भी उतार-चढ़ाव भरी जिंदगी में संघर्ष करते रहे, और फिर उन्हें शहंशाह फिल्म से बड़ी सफलता मिली।

बार बार प्रयास करते रहे।

इनके जीवन से प्रेरणा मिलती है, वे कभी भी रुके नहीं अपने जीवन में निरंतर प्रयास करते रहे, इसी वजह से फिर से सफल होते रहे।

डायरेक्ट सेलिंग में मास्टर

यह डायरेक्ट सेलिंग में मास्टर रहे।इनकी सेल्स की कला, इनकी बोलने की कला, लोगों के मन को पीढ़ियों तक लुभाते रहेगी। अनेक कंपनी का ब्रैंड एंबेसडर बन कर उनके लिए प्रचार-प्रसार किया,और उसके जरिए,फिर से लोकप्रिय हुए, अपने, नाम कीर्ति, और धन को फिर से पाया।

img 20220223 2237442168000417264411484

कभी न खत्म होने वाली दृढ़ता।

images 2022 02 23t1620352042981470770596126.

इनका किसी भी हाल में ना डगमगाना, अपना काम करते रहना ,इनकी दृढ़ता ,हमारे जीवन की प्रेरणा बन सकती है। इन्होंने बच्चा बनकर, बूढ़ा बन कर,हर तरह के अभिनय कर लोगों को लुभाया।

images 2022 02 23t1629288427964140706265652.

Amitabh bachchan जी ने राजनीति में भी रिश्ते बनाये। अपने अनमोल रिश्तो को सदैव अमिताभ जी ने अहमियत दी,और निभाया।

काम करते रहने का जुनून

लगातार इनका काम करते रहने का जुनून, शिखर पर ले जाने के लिए, सफल होने के लिए मजबूर करता रहा । आज ये सफलता के उच्च शिखर पर बैठे हैं।

ए बी सी अल से १९९६ में जुड़े।

इस बड़ी कंपनी को १९९६ में बनाया, किंतु इस कंपनी में भी इन्हें कुछ हाथ नहीं लगा ये फिर भी खड़े रहे, डटे रहे। इन्होंने यशजी के घर जाकर फिर से फिल्मों में काम करने की इच्छा जाहिर की,और सफल हुए। मोहब्बतें फिल्म के जरिए फिर से सुपरस्टार बने।

images 2022 02 23t1731413654985248023187297.

उम्र

इन्होंने इस बात को साबित कर दिया की पैसों कमाने के लिये उम्र कुछ नही होती। ७८ साल की उम्र में पैसे कमा रहे,अमिताभ जी ने इस बात को प्रमाणित कर दिया की पैसा कमाने के लिए उम्र किसी तरह की कोई रुकावट नहीं।

Right attitude to डील with failure।

अपनी हर असफलता में भी सकारात्मक सोच,और सही दिशा,इन्हें इनकी असफलता में भी राह दिखाती रही।

कुछ अलग अंदाज में कार्य करना

दौर से अलग movie पर काम किये जैसे, action मूवी का दौर लाये,जब love का दौर था। इन्होंने बदलाव को accept कर प्रयोग कर बड़ी सफलता हासिल की।

Star ऑफ millinium:

images 2022 02 23t1620235492277442382385567.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जी ने प्रमाणित कर दिया की दृढ़ता से टिका रहना अपने काम को लगातार करते रहना 1 दिन ऊंचाई पर पहुंचा देता है। इन्होंने छोटे पर्दे पर भी कौन बनेगा करोड़पति के प्रोग्राम में काम करके ऐतिहासिक सफलता और बड़ा पैसा बनाया। उन्होंने छोटे पर्दे पर काम करने को छोटा नहीं समझा और उस पर भी काम करते रहे और लोगों के दिलों पर राज करते रहे।

रिश्तों की अहमियत

images 2022 02 23t1630096103724295631563421.

Value ऑफ time

इनकी लाइफ स्टाइल का समय से उठना, सोना,अपने कर्म क्षेत्र में समय से पहुंचना,इन बातों से भी हम काफी कुछ सीख सकते हैं

Preparation:

अपने काम की पूरी तैयारी करना अपने काम के प्रति बेस्ट टू बेस्ट देना इनका काम के प्रति जुनून हमें प्रेरणा देता है। इनकी काम के प्रति तैयारी, इनका लगन इनका व्यवहार, और इनकी प्रसन्न रहने की कला, इन्हें अभूतपूर्व सफलता तक पहुंचाती है।

images 2022 02 23t1732177433651554760149397.

विनम्रता:

इनके व्यवहार में विनम्रता इनका स्वभाव हम सबको आज भी सबको आकर्षित करता है। हमें शिक्षा देता है,जो बड़ी सफलता के सूत्र के रूप में आने वाली पीढ़ी को मार्ग दिखाता है।

कुल मिला कर

कुल मिलाकर Amitabh Bachchan जी के जीवन में झांकने से यह समझ आता है, इन्होंने जीवन जीने के सभी नियमों को बहुत ही बखूबी से निभाया और अपनाया है। जीवन जीने के लिए धैर्य, दृढता,विनम्रता,लक्ष्य,तैयारी, समय, अपनी असफलता से निपटना,बॉडी लैंग्वेज पर काम करना,अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना,अपने रिश्तो को संभालना,प्रार्थना, विश्वास,ध्यान और कड़ी मेहनत सबके महत्व को जाना है,और उसे अपनी विवेक शक्ति के द्वारा प्रयोग भी किया है।

खुशियों के अनमोल रत्न :

Jai shree krishna

Nirmal Tantia
Nirmal Tantia
मैं निर्मल टांटिया जन्म से ही मुझे कुछ न कुछ सीखते रहने का शौक रहा। रोज ही मुझे कुछ नया सीखने का अवसर मिलता रहा। एक दिन मुझे ऐसा विचार आया क्यों ना मैं इस ज्ञान को लोगों को बताऊं ,तब मैंने निश्चय किया इंटरनेट के जरिए, ब्लॉग के माध्यम से मैं लोगों को बताऊं किस तरह वे आधुनिक जीवन शैली में भी जीवन में खुश रह सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Why family is important for happiness dot Keep Yourself Healthy 9 Facts to Stay Fit How Happy Life Can Spend How many types of happiness are there? Happiness depends on this factor What to do to Be Happy Identification of a mentally healthy person Go viral to do something good and be happy Why is it important to be happy? What is food, what is its importance? Healthy diet is also important to be happy Habits to increase knowledge to be happy The Right Way to Eat Importance of 8 to live life Benefits of Satsang are immediate Seven Happiness Will Keep You Happy Forever Best Happy Habits Yes Food can make our mood Happy Entertainment Wave of happiness