वर्ल्ड पॉपुलेशन डे क्यों मनाया जाता है?
11 जुलाई1987 को पृथ्वी की जनसंख्या जब 5 अरब पहुंच चुकी,तब इस विशेष दिन को मनाने के लिए1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास परिषद ने जनसंख्या के मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित करने के लिए हर साल11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया।
विश्व जनसंख्या दिवस की शुरुआत कब हुई?
हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. ये सिलसिला 1990 से चल रहा है. साल 1989 में यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम(1989) की गवर्निंग काउंसिल ने11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के तौर पर इस दिन को मनाने का फ़ैसला किया. इसके बाद अगले साल यानी 1990 में पहली बार दुनिया के 90 देशों में'विश्व जनसंख्या दिवस' मनाया गया.
World population day
विश्व जनसंख्या दिवस का इतिहास
इस दिन को मनाने का सुझाव डॉक्टर के सी जैक्रियाह (Dr KC Zachariah) ने दिया था,जिन्होंने दुनिया को विश्व की जनसंख्या के 5 बिलियन तक पहुंचने का आंकड़ा बताया था। इस तरह 1987 में5 बिलियन तक जनसंख्या पहुंचने के बाद यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम ने यह तय किया कि इस दिन छुट्टी रखी जाएगी जिससे बढ़ती जनसंख्या से होने वाले नकारात्मक परिणामों की ओर दुनिया का ध्यान आकर्षित किया जा सके और इसी कारण1989 से इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई।
जनसंख्या समस्या है या समाधान?