World photography day 19th august
हर साल 19 अगस्त को पूरी दुनिया में'वर्ल्ड फोटोग्राफी डे' मनाया जाता है.
यह दिन उन लोगों को समर्पित होता है, जिन्होंने कुछ खास पलों को तस्वीरों में कैद कर उन्हें हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बना दिया.
विश्व फोटोग्राफी दिवस उन सभी फोटोग्राफर्स को भी समर्पित है जिन्होंने अपनी कला से दुनिया की खूबसूरती को कैमरा में कैद किया है.
विश्व फोटोग्राफी डे का इतिहास (World Photography Day) का इतिहास 1837 से जुड़ा है. 19 अगस्त, 1839 को फ्रांस सरकार ने डॉगोरोटाइप’ आविष्कार की घोषणा की थी और इसका पेटेंट भी प्राप्त किया था. इसी दिन की याद में ‘वर्ल्ड फोटोग्राफी डे’ (World Photography Day) मनाया गया
पहली रंगीन तस्वीर 1861 में ली गई ,और पहली डिजिटल तस्वीर1957 में बनाई गई,डिजिटल कैमरे का आविष्कार तो दो दशक बाद हुआ था. आधिकारिक तौर पर इस दिन की शुरुआत 2010 में हुई थी.
दुनिया की पहली'सेल्फी' ,आज से182 साल पहले यानी वर्ष 1839 में अमेरिका के रॉबर्ट कॉर्नेलियस ने ली थी. हालांकि उस समय, सेल्फी क्या होती है, यह कोई जानता भी नहीं था
दुनिया के पहले फोटो ग्राफर जोसेफ नाइसफोर और फ्रेंच साइंटिस्ट जोसेफ नाइसफोर ने अपने घर की खिड़की से लिया था।
ऑब्सक्यूरा कैमरे से तस्वीर को कैप्चर करने में 8 घंटे लगे थे। इस पूरी प्रक्रिया को नाम दिया गया था हीलियोग्राफी।
फोटोग्राफी के दौरान 5 सेकंड की स्माइल हमारे आने वाली फोटो को बदल देती है इस तरह अगर जीवन में हम मुस्कुराना शुरू करें तो हमारा आने वाला जीवन सुंदर बन सकता है
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more