Why is world Health day celebrated?
सारे विश्व को स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने के लिए World Heallth Day को मनाया जाता है
इस वर्ष 2023 में वर्ल्ड हेल्थ डे का थीमHealth For All रखा गया है
इस दिन को देश के हर स्कूल में मनाया जाना चाहिए ताकि हमारे बच्चे और युवा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बने
बड़े बुजुर्गों को इस दिन के प्रति जागरूक करने के लिए टीवी चैनल पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाएँ
हर पार्क के बाहर free health check up booth लगाए जाएँ
हरoffice में भी इस दिन स्वास्थ्य की जागरूकता के लिए स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नोत्तरी के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं
इस दिन सरकार की और से जागरूकता फैलाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जाए
सारी बीमारियों की जड़ हमारी नकारात्मक सोच होती है इसलिए इस दिन खुश रहने के कार्यक्रम भी स्वस्थ जीवन के लिए चलाए जा सकते हैं
हमारी वेबसाइट स्वस्थ और खुश रहने की तमाम विस्तृत जानकारियां देती है,जीवन में कहां-कहां काम करने की जरूरत है भरपूर सुझाव देती है इसे पढ़कर और लोगों को share और इसकी जानकारी देकर भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सकता है
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more