Why you have to like to go Walk in a park daily
पंचतत्व की सभी ऊर्जा शक्ति आकाश अग्नि जल वायु और पृथ्वी का सम्मिश्रण पार्क में मानव को मिल जाती है
सुबह सुबह पार्क में घूमना किसी प्राकृतिक हिल station में जा कर घूमने के समान है जहाँ हम अपने शहर में रहकर भी रोज जा सकते हैं
जिस तरह जब हम कोई एंटीबायोटिक दवा लेते हैं तो डॉक्टर हमें गैस की दवा खाली पेट लेने का सुझाव देता है उसी तरह दिन भर संसार में लगे रहकर जीवन की चुनौतियां को सुलझाते हुए सुबह सुबह पार्क में सैर की आदत गैस की गोली के समान काम करती है
ये पार्क नेचर हॉस्पिटल है जहां रेगुलर वॉक करने मात्र से किसी हॉस्पिटल में जाने की आवश्यकता नहीं होती
पार्क की तुलना हम फ्रिज से भी कर सकते हैं,जहाँ कुछ देर फल - सब्जियों को फ्रिज में रखने मात्र से वे तरो ताजा होजाती हैं, उसी तरह जब हम कुछ समय हम पार्क में बिताने लगते हैं,तो हमारा शरीर प्राकृतिक ऊर्जा से भर तरोताजा रहने लगता है
पार्क में बच्चों के लिए झूला झूलने की व्यवस्था नौजवानों के लिए खुले आकाश के नीचे पार्क में जिम की व्यवस्था
वृद्ध और बुजुर्गों के लिए उपयुक्त बैठने की चेयर व्यवस्था
सभी के टहलने के अच्छे रास्ते
की व्यवस्था
योग मैट बिछा कर योग करने की व्यवस्था पार्क में हरी भरी घास,पेड़ पौधों और रंग बिरेंगे फूलों से सजावट की व्यवस्था
पार्क एक ऐसा स्थान है जहां पूरे परिवार और इष्ट मित्र सभी शारीरिक और मानसिक रूप से शक्ति को अर्जित कर सकते हैं पार्क के बाहर पार्किंग व्यवस्था
पार्क के सफाई की सर्वोतकृष्ट् व्यवस्था पीने के पानी की व्यवस्था और टॉयलेट की व्यवस्था
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more