When the child is sensitive
पहले भी संवेदनशील बच्चे होते थे पर तब माता-पिता में जागरूकता की कमी के कारण उनके साथ भी आम बच्चों की तरह व्यवहार करते थे
अब समय बदल गया है माता पिता अपने बच्चों के प्रति अधिक जागरूक और बच्चों की ओर पूरा ध्यान केंद्रित कर उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करते हैं ताकि संवेदनशील बच्चे भी पूरे विश्वास से समस्याओं का मुकाबला कर सके
संवेदनशील बच्चों को हैंडल करना थोड़ा मुश्किल तो होता है पर अनुशासन और प्यार से आसानी से काबू में लाया जा सकता है
ऐसे बच्चों की बात बात पर आलोचना ना करें संवेदनशील बच्चों की दूसरी बच्चों के साथ तुलना ना करें
संवेदनशील बच्चों को थोड़ा अतिरिक्त प्यार और केयर दें ताकि वे उपेक्षित महसूस ना करें
ऐसे बच्चों के साथ विवाद पलायन पालिसी अपनाएं ताकि वह प्रोत्साहित होकर काम करें,और अपना बेस्ट दे सकें
अगर बच्चा किसी क्षेत्र में असफल हो तो उसके प्रयासों की प्रशंसा कर उन्हें उसे पुनः और अधिक ध्यान और मेहनत से आगे बढ़ने में मदद करें
समस्याओं को कैसे सुलझाया जा सके इस कला का उनमें विकास करें
उनमें आत्मविश्वास,बच्चों का व्यवहार ,धीरे धीरे प्यार, धैर्य और अनुशासन को ध्यान में रखकर बदलने का प्रयास करें ताकि वे अपनी ताकत को पहचाने जो उनको मजबूत बनने में मदद करें
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more