मोबाइल एडिक्शन से बचने के लिए इन बातों को समझ ले
अगर सोशल मीडिया पर हम 1:30 से 2 घंटे से ज्यादा समय व्यतीत करते हैं तो समझ जाएं कि हम इसके addict हो रहे हैं
मोबाइल को छोड़ने से जिंदगी में अतिरिक्त समय बढ़ने लगता है
अपने मोबाइल के नोटिफिकेशन को बंद रखें
मोबाइल से फालतू ऐप को हटा दें
अपने अनप्रॉडक्टिव ऐप को डिलीट करें
आदत बदलने के लिए अपनी हॉबी बनाकर काम करें
कोई आउटडोर गेम खेलने की आदत बनाएं
जरूरी काम के वक्त मोबाइल पर डीएनडी एक्टिवेट करें
स्क्रीन को डार्क ब्लैक मोड में रखें
यूट्यूब पर एजुकेशन कांटेनट को देखें
जहां तक संभव हो वेस्ट ग्रुप से तुरंत निकल जाएं
इस तरह मोबाइल एडिक्शन से भी बच जाएंगे और खुश भी रहेंगे
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more