Indian youth Skill development programme
स्किल इंडिया कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव पर बढ़ती अर्थव्यवस्था की मांग को पूरा करने और युवा वर्ग को रोजगार देने के लिए चालू किया गया है।
स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया जैसे विशाल राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए भी युवाओं में प्रेरोना और उत्साह पैदा करता है
इस स्किल कार्यक्रम के तहत देश का युवा एक कुशल वर्कफोर्स बनकर देश को विकसित राष्ट्र बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है
कौशल का सम्मान हमारी संस्कृति का अहम अंग रहा है
चाइना और रसिया जैसे बड़ी जनसंख्या वाले देशों में स्किल डेवलपमेंट से ही अर्थवयवस्था मे क्रांति देखी गई है
आत्मनिर्भर भारत के लिए स्किल डेवलपमेंट देश में क्रांति और युवा में उत्साह पैदा करताहै
न्यू इंडिया के लिए स्किल development एक विशिष्ट कदम है
सकिल अप करने के लिए युवाओं का रोज सीखना और बिना डरे उसका प्रयोग करना प्रमुख भूमिका निभाता है
Selling skill, communication skill,और presentation skill ये तीन कौशल हर विधार्थी और युवक- युवती को जरूर सीखना चाहिये।
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more