राम कथा जीवन में नौका के समान
रामनवमी2023
राम कथा जीवन में नौका के समान, राम के हृदय में प्राकाटय के लिए उनकी कथा से जुड़ें
रामनवमी2023
फ्लाईट के लैंडिंग के लिए जैसे रनवे खाली किया जाता है,उसी तरह राम नवमी पर अपने हृदय को खाली और शुद्ध कर, अपने हृदय धरातल पर राम को प्रकट होने की, राम जन्म के लिए स्वयं को तैयार करें
राम जन्म मतलब धर्म और आदर्श का जन्म, जीवन में संमार्ग का जन्म
श्री राम के जीवन से भाइयों में अटूट प्रेम और आदर की भावना सीखी जा सकती है
रामनवमी के दिन भगवान राम के परिवार से सीखा जा सकता है कि किस तरह परिवार में प्रेम के लिए किसी के भी दोष को ना देखा जाए,किसी पर क्रोध न किया जाए,
रामनवमी के दिन भगवान राम के जीवन से सीख सकते हैं परिवार में रहने की कला जिसका प्रधान सूत्र दुख देने वाले परिवार के सदस्य को भी प्रेम देना आदर देना और बदले में कुछ नहीं चाहना
श्री राम ने रूप शील और बल तीनों ताकतों से जग को जीता सबको अपना बनाया वर्ष में एक हफ्ते हरि कथा का मिलना सोने पर सुहागा और सुखद जीवन की गारंटी
माता जानकी की कृपा से भक्ति सत्संग और कथा और शांति
मानव तन मिलना बड़भागी
कोटि-कोटि बार श्री रामचरितमानस और भगवान राम के चरणों में प्रणाम रामचरित मानस की चौपाइयों में छुपे है जीवन के अद्भुत रहस्य
प्रभु भक्ति से जुड़ने से हम मानव में आता है 10000 हाथियों का बल हृदय धरातल में राम के जन्म से सभी भय का नाश
रावण लोभ का प्रतीक इससे बचें
राम ने अपने से बड़ों को आदर, छोटों को प्यार और सभी रिश्तो का आदर किया
राम ने अपनी मित्रता के रिश्ते को सर्वोच्च माना और अपने मित्र के दुख को अपने दुख से बढ़कर मान कर पहले उनका दुख दूर किया
उन्होंने अपने माता पिता और गुरु को सर्वोच्च मान दिया, उनकी बातों को महत्व दिया,आज्ञा स्वरुप माना और जीवन में स्वीकार किया
रामचरितमानस में जीवन की हर चुनौती का समाधान
राम से बड़ा राम का नाम, राम नाम की महिमा अपार है,भगवान का नाम साक्षात भगवान ही है,इस नाम को जपने मात्र से जीवन की चुनौतियों से आसानी से निकलकर आगे बढ़ा जा सकता है
दोपहर १२ बजे भये प्रकट कृपाला की स्तुति कर आरती करें
राम नवमी पर हम सब एक पेड़ लगाएं
राम नवमी पर गौ सेवा का संकल्प करें राम ने जो किया हम जीवन में वो करें
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more