पैसों का मनोविज्ञान
पैसा कमाने के साथ ,पैसों को संभालना सीखना ज्यादा जरूरी है
अच्छे व्यवहार से बनते हैं आपके संबंध और पैसे
इन्वेस्टमेंट से बनते हैं,पैसे इसलिए कंपाउंडिंग की ताकत जरूर जाने
एक लक्ष्य के पैसों के प्राप्त होने के बाद रिस्क लेने से रुकना भी अनिवार्य है
पैसों का मजा लेते हुए बाकी की जिंदगी गुजारना,सीखना जरूरी है
पैसों के साथ संतुष्टि सफलता समृद्धि वैभव, और रिश्तों को कमाना और इनको बनाए रखना पैसों के मनोविज्ञान के तहत जानना जरूरी है
पैसों के द्वारा हम खुशी तो नहीं खरीद सकते किंतु पैसों से हम खुश रहने के सारे संसाधन उपलब्ध करा सकते हैं
पैसों को बचाने से ज्यादा अगर हम पैसों को कम आने पर ध्यान दें तो हम ज्यादा खुश रह सकते हैं
अगर आप सोते समय पैसे नहीं कमा सकते हो तो आपको मरते दम तक काम करना पड़ेगा ऐसे और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग भी पढ़े
Click here