New Year Diary 2022
डायरी को हम अपना
सच्चा वफादार दोस्त माने और उसमें अपनी सभी अनमोल बातों को शेयर करें, लिखें।
डायरी में अलर्ट व
जागृत करने के लिए अनमोल शब्दों या बातों को अलग रंगों के कलम से लिखें।
हम अपने सभी असेट्स लायबिलिटी, सेविंग इन्वेस्टमेंट और अपनी आर्थिक क्षमता,और सभी खर्च को भी डायरी में लिख कर रखें
हम किन-किन बातों से खुश होते हैं उसकी सूची भी डायरी में लिख कर रखें
चुनौतियों के समय क्या-क्या करना है इन्हें भी हम लिखकर रख सकते हैं
मस्तिष्क कोई विचारों को याद रखने की जगह नहीं इसलिए अपने व्यवस्थित विचारों को इस डायरी में लिख कर रखें।
डायरी में अपने अनुभव को लिखने से हमारे अंदर धैर्य की भावनाएं उपजती है।
हमारी लेखन कला का विकास होता है,हमें अपने जीवन को टटोलने और उससे सीखने का अवसर मिलता है जिससे हम अपने भविष्य को सुधार सकते हैं।
डायरी से हमारे आने वाली पीढ़ी भी प्रेरणा ले सकती है ।
डायरी लिखना हमें अनुशासन प्रिय बनाता है आत्मनिर्भर भी बनाता है
हमारे नए-नए अनुभव को हम डायरी में लिख सकते हैं।
पूर्वजों के द्वारा डायरी बांटने की प्रथा चली आ रही है
इस कड़ी में हमारी ओर से इस डायरी को उपहार स्वरूप नए वर्ष की शुभकामना के साथ ग्रहण करें।
Click here