जीवन में सफलता के अनमोल सूत्र

जीवन में कहीं भी उच्च कोटि की पुस्तक मिले तो उसे जरूर खरीद कर रखें क्योंकि कई बार चुनौती के समय यह पुस्तक हमें हमारे समाधान दे सकती है 

दुनिया में किसी के प्रति कभी भी आशा मत छोड़ना चमत्कार होते रहते हैं 

अपने काम को इस तरह पूरा करें की दुनिया का अन्य व्यक्ति उस काम को उस श्रेष्ठ तरीके से पूरा न कर सके 

कभी ऐसा लगे कोई काम में जरा सा ही कर पाऊंगा लेकिन पूरा नहीं कर पाऊंगा तब उसे जरा सा भी कर लेना बुद्धिमानी है 

जीवन में जहां बैठे अपने आंखों के सामने ऐसा कोई सूत्र या चित्र लिखित में रखें जो हमें प्रेरना देता हो 

जीवन की भागदौड़ करते-करते भी अपने परिवार और निकटतम संबंधियों को बताते रहना की उनकी हमको फिक्र है 

अपना स्वास्थ्य और अपना परिवार कांच के बॉल की तरह है जो एक बार हाथ से निकल जाते हैं तो वापस आना मुश्किल होता है, बहुत संभाल कर रखें  

जीवन में हर दिन को अपना अंतिम दिन मान कर जीए,अगर किसी के प्रति कोई भूल हुई नजर आए तो उससे तुरंत माफी मांगने में न हिचकिचाएं 

अपना अपराध करने वाले को भी क्षमा करें 

अपनी सफलता का मूल्यांकन इस आधार पर करें कि जब हम सफल हो तब हमारे निकटतम संबंधी से हमारा व्यवहार अच्छा हो 

रोज अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए कुछ न कुछ नया सीखे जाने 

अपनी आजीविका कमाने के लिए कोई हमारे साथ काम कर रहा है तो उसको भी वही सम्मान दें क्योंकि आप भी आजीविका कमाते हैं और वह भी आजीविका कमा रहा है 

लोगों को प्यार देना सम्मान देने का कोई भी अवसर न गवायें ,यह निवेश अनंत गुना होकर वापस आता है और अधिक जानने के लिए ब्लॉग को पढ़े