अध्यात्म से जुड़े लोगों के स्ट्रेस से तत्काल मुक्ति के उपाय
मूल साधना के तहत सिर्फ अपने चिंतन और भावनाओं द्वारा अपनी सोच को सकारात्मक बनाए रखें
प्रभु के सत्संग से जुड़े
प्रभु पर अटूट विश्वास रखें
अपने इष्ट से प्रेम करें
श्रीहरि का आश्रय ग्रहण करें
स्वयं को प्रभु के शरणागत रखें
मोह ममता कामना राग और द्वेष का त्याग करें
सहयोगी साधना के रूप में हम जो भी पूजा आरती भजन कीर्तन भगवान के नाम का जप हवन यज्ञ करते हों करते रहे
सहयोगी साधना के स्वरूप स्वाध्याय जरूर करें
कथा का श्रवण जरूर करें
अगर संभव हो तो महीने में दो बार एकादशी को उपवास जरूर रखें
इस तरह आएगी खुशियां ही खुशियां
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more