What is the importance of family’s?
हमारा परिवार ही हमें विकसित और संपूर्ण मानव बनाता है हम परिवार के सदस्य एक दूसरे से सीखकर ही आगे आगे बढ़ते हैं
जीवन के सातों सुख हमें परिवार के बीच में ही मिलते हैं निरोगी काया, माया आज्ञाकारी पुत्र, सुलक्षणा नारी, अच्छा मित्र, अच्छे पड़ोसी, और अच्छा समाज ये सभी हमें परिवार के फुलवारी में ही मिलते हैं
हमें प्यार और खुशी दोनों एक साथ यहां मिलती है, क्यूँ की यहाँ सभी एक दूसरे को प्यार और खुशी बांटने का प्रयास करते हैं
परिवार में हमें बुजुर्गों का साथ मिलता है जो हमें अतीत के अनुभवों से भविष्य की योजनाओं का पथ प्रदर्शन करता है जिससे हम खुशहाल जीवन, व्यतीत कर पाते हैं
परिवार में रहने से ही घर के बच्चों को उनके दोस्त घर पर ही भाई-बहन के रूप में मिल जाते हैं
घर की महिलाओं को उनकी सहेलियां मित्र के रुप में देवरानी और जेठानी ननद के रूप में मिल जा मिल जाती है जिससे वह हंसी खुशी से अपना जीवन बिता लेती है
किसी भी आपात स्थिति में हमारा परिवार की हमारा हथियार और कवच बनता है जिसकी वजह से हम शांति और सुकून से उस स्थिति को पार कर फिर से खुशहाल जीवन व्यतीत करते हैं
परिवार के साथ रहने से ही त्यौहार का आनंद सभी परिवार के सदस्य ले पाते हैं
परिवार के साथ रहने से किसी भी तरह के निर्णय को लेने में सलाह करके आसानी होती है
अपने परिवार के सभी संबंध को महत्व दें, उनके लिए समय दें, क्योंकि जब हमारे पास समय होगा तब शायद हमारे संबंध ही ना बचे
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more