10 ways How to be live happy life in daily routine
अपने शरीर को अहम हिस्सा मानकर इसका विशेष ध्यान रखें
अपने जिंदा होने पर गर्व करें और उसकी खुशी मनाएं आभार प्रकट करें
जीवन में छोटी-छोटी खुशियों के अवसर का आनंद उठाने की आदत बनाएं
अपने मित्र और रिश्तेदारों को विशेष सम्मान दें और उनकी हर खुशी का ख्याल रखें
हम जागरूक रहें अपनी जीवन यात्रा के लिए क्यों की जीवन बहुत छोटा है
जिंदगी हमेशा सोचने के अनुसार नहीं चलती, इसलिए मिली स्थिति का सदुपयोग कर वर्तमान का आनंद लें
जीवन की बदलती स्थिति और आसपास की घटना से अगर हम सुखी- दुखी होते हैं तो हम स्थाई खुश नहीं रह सकते
हमारे भीतर और बाहर क्या है यह सिर्फ और सिर्फ हम ही जानते हैं ,अपनी कमी को स्वयं दूर करने की जिम्मेवारी लें
खुशियां आने वाले कल में नहीं वर्तमान में है वर्तमान का सदुपयोग करें और खुश रहें
जागरूक रहने से ही मिलेगी खुशियाँ ही खुशियाँ
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more