Happiness and wellbeing for teenager
अपने युवा होते बच्चे की अवसर मिलते ही भरपूर प्रशंसा करें
इसे कोई नया काम या प्रयोग करके देखें पास बैठे थोड़ी देर समय व्यतीत करें उसे देखें तब मुस्कान दें
अपने प्यार को जताने के लिए उसे गले भी लगाएं वह कुछ नया करना चाहे तो उसे प्रोत्साहित करें
वह अपने किसी नए काम या नए लक्ष्य को बनाने की कोशिश करें तो उस पर गर्व करें
जब मौका मिले उसके साथ समय व्यतीत करें उसे स्वस्थ जीवन शैली के लिए व्यायाम और नींद के महत्व के बारे में बताएं
उसे सोशल मीडिया के लिए भी बीच-बीच में सावधान करें ,किस तरह को उससे दूरी बना करके रखें उसे बताये
परिवार का महत्व बताएं परिवार के साथ कोई भी अवसर मिले तो वहां वह समय जरूर दे , इसका महत्व बताएं
अब आप उसके अच्छे दोस्त बनने की कोशिश करें जिससे वह अपने मन की हर बात आपके साथ शेयर करें
उसे खुश रहना भी सिखाएं और खुश रहने की नई-नई तरकीब से उसे अवगत कराएं
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more