Habits which you have to follow in age 20 for happier lifeHabits which you have to follow in age 20 for happier life
लोगों को उनके नाम से पुकारें
भविस्य के लिए बनाई गई योजना लिख कर रखें
हर चीज को पेपर या डायरी पर लिखा कर रखें ब्रेन् में नही
आईने के सामने कुछ देर खड़े होकर मुसुकुराएं
हर रोज १ नये व्यक्ति से मिलें, बातें करें
रोज30 मिनट अपने पसंद की किताब जरूर पढ़ें
हर उत्पन्न स्थिति के लिए आभारी रहे हर नए व्यक्ति जिससे मिले उसके लिए भी आभारी रहे
हर महीने कुछ निवेश जरूर करें
जो चीज रातों को सोने नहीं देती उससे तुरंत दूर हो जायें
दिन भर में 4 बार प्रानायम करके चार्ज हों
सज धज कर रहें
कुछ खुशबू का प्रयोग करें
लोगों को जैनविन चीज पर compliment करें
रोज कुछ फिजिकल एक्विटी जरूर करें
Follow positive people in all social media एकाउंट
अपनाDay plan, week, month औरyear प्लान करें
अपने आप से पूछे की हम क्या गलत कर रहे हैं
कुछ अच्छी आदत हमने बताई,कुछ आदतें जो अच्छी लगे उन्हें स्वयं डालें क्योंकि अच्छी आदतें ही हमारा उज्जवल भविष्य बनाती है
हर स्थिति में खुश रहने का प्रयास करें क्योंकि खुश रहने वाला व्यक्ति ही सफलता को प्राप्त करता है
Thank you for Watching
और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते है।
Learn more